150 किमी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जाने प्राइस, फीचर्स सहित पूरी डिटेल्स

Hop OXO

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, रेंज, लॉन्च डेट,ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी ( HOP OXO Electric Bike Price in India, Mileage, Top Speed, Colour, Variants, Range, Launch Date, Specification, Features and Details in Hindi )

भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में देखा जाये तो लोगो के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है परन्तु अब धीरे-धीरे लोगो के द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक की भी डिमांड की जा रही है।

इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत सी ईवी कंपनी अब इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में जुट गयी है तथा बहुत सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है।

HOP OXO electric bike

इसी दरमियान जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

तो आईये इस आर्टिकल में हम HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक डिटेल्स ( Details )

जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक में BLDC Hub मोटर का उपयोग किया गया है। जिसका मोटर पावर 3 kW है तथा पीक पावर 6.2 kW का है। यह इलेक्ट्रिक बाइक में टार्क 200 nm का है।

HOP OXO electric bike details

यह इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसकी बैटरी कैपेसिटी 3.75 kWh की है तथा वोल्टेज 72 वोल्ट का है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग कैपेसिटी 250 kg की है। यह बाइक 3.5 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

कंपनी के द्वारा यह बाइक को पाँच आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। जिसके नाम निचे बत्ताए गए है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 4 वर्ष, मोटर पर 3 वर्ष, चार्जर पर 3 वर्ष तथा व्हीकल पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग तथा टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट www.oxo.hopelectric.in पर जाकर कर सकते है।

यह भी पढ़े : 9 Best Electric Bikes in India 2022

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए है।

Hop OXO Specification

(1) Engine and Transmission

HOP OXO Electric Bike
Motor TypeBLDC Hub Motor
Motor Power3 kW
Peak Power6.2 kW
Battery TypeLithium-ion
Battery Capacity3.75 kWh
Torque200 nm
ControllerSinusoidal FOC Vector Control
Voltage72 V
Gradeability18 Degree
Engine and Transmission

यह भी पढ़े : गाड़ियों में Gradeability का मतलब क्या है।

(2) Fuel and Performance

HOP OXO Electric Bike
FuelElectric
Top Speed95 kmph
RangeEco Mode : 150 km
Power Mode : 100 km
Sport Mode : 70 km
Loading Capacity250 kg
Acceleration (0-40 km/h)3.5 seconds
Fuel and Performance

(3) Charging

HOP OXO Electric Bike
Smart Charger850 W
Charging Time (0-80%)4 Hours
Charging Time (0-100%)5 Hours
Charging

(4) Suspension

HOP OXO Electric Bike
Body TypeElectric Bike
Front Side SuspensionUpright Telescopic Forks
Rear Side SuspensionHydraulic Spring Loaded Shock Absorber
Suspension

(5) Dimensions and Weights

HOP OXO Electric Bike
Length2100 mm
Width793 mm
Height1065 mm
Seat Height780 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb weights140 kg
Dimensions and Weights

(6) Wheels, Tyres and Brake

HOP OXO Electric Bike
Wheel TypeHigh Strength Aluminium Alloy
Tyre typeTubeless
Tyre SizeFront : 90/90-r18
Rear : 13/70-r17
Front BrakeDisc. -240 mm
Rear BrakeDisc. -220 mm
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

HOP OXO Electric Bike
HeadlightLED with DRL ( Daytime Running Lights )
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

(8) IP Rating

HOP OXO Electric Bike
MotorIP 67
ControllerIP 65
BatteryIP 67
DisplayIP 67
IP Rating

(9) Warranty

HOP OXO Electric Bike
Vehicle3 Year
Battery4 Year
Motor3 Year
Charger3 Year
Controller3 Year
Warranty

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ultraviolette F77 हुई लॉन्च, जानिए टॉप स्पीड, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में 5 इंच की स्मार्ट LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में चार राइडिंग मोड दिए गए है जिसमे इको मोड, पावर मोड, स्पोर्ट मोड तथा टर्बो मोड का समावेश होता है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में हेडलाइट, टेल लाइट तथा साइड इंडिकेटर सभी LED की लगी हुई है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में इंटरनेट, GPS तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक के लिए मोबाइल ऐप्प की सुविधा दी गयी है जिसके द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी मोबिलर ऐप्प में से भी देख सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में Regenerative Braking जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
  • कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 4 वर्ष की वारंटी तथा व्हीकल पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
HOP OXO electric bike Features

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : जानिए SBI इलेक्ट्रिक कार लोन डिटेल्स

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक कलर ( Colour )

Hop इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को पाँच आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। पाँचो कलर में यह बाइक काफी सूंदर तथा आकर्षक दिखाई देती है। पाँचो कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Candy Red ( लाल )
  • True Black ( ब्लैक )
  • Electric Yellow ( पीला )
  • Twilight Grey ( ग्रे )
  • Magnetic Blue ( ब्लू )
HOP OXO electric bike Colour

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड ( Top Speed )

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : PURE EV eTryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, फीचर्स

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज ( Mileage )

यह इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज ( रेंज ) की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद इको मोड में 150 किलोमीटर, पावर मोड में 100 किलोमीटर तथा स्पोर्ट्स मोड में 70 किलोमीटर जितना माइलेज देती है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक को 0-80 % चार्ज होने में 4 घंटे जितना समय लगता है। तथा 0-100 % चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

HOP OXO electric bike

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस ( Price )

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,39,999 रुपये रखी गयी है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग मात्र 999 रुपये देकर कर सकता है।

ग्राहक कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट https://oxo.hopelectric.in/ पर जाकर यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग कर सकता है।

यह भी पढ़े : जानिए भारत की स्टाइलिश एंड स्पोर्ट बाइक Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस तथा फीचर्स

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक के लिए टेस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध है या नहीं ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक बाइक में टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गयी है।

(3) HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

(4) HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग कैपेसिटी 250 kg की है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *