फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे।
दिन-प्रतिदिन भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। डेली कुछ न कुछ नयी खबर इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी सुनाने को मिलती है।
ऐसे में एक और नयी खबर बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) की तरफ से आ रही है की अब उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 मॉडल की बुकिंग फ्लिपकार्ट से कर सकते है।
जी हां, आपने सही पड़ा स्कूटर की बुकिंग फ्लिपकार्ट से। ऐसा भारत के इतिहास में पहेली बार होने जा रहा है की कोई व्हीकल अथवा तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग डीलर अथवा कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा किसी इ-कॉमर्स वेबसाइट से हो।
बाउंस इंफिनिटी के CEO तथा Co-Founder, विवेकनन्दा हलकेरे (Vivekananda Hallekere) जी ने कहा,
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग एक नवनीकरण (Innovation) के शिखर पर है और हम ग्राहकों को इन्फिनिटी ई1 (Bounce Infinity E1) के रूप में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईवी समाधान पेश करने में सबसे आगे हैं। हम दृढ़ता से मानते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरण एक ओमनी चैनल प्ले होगा और ई-कॉमर्स इसके भौगोलिक विस्तार और ग्राहकों को खुश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराते हुए खुशी हो रही है क्योंकि हम ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं को एक सहज तरीके से पूरा करने के अपने दृष्टिकोण में तालमेल पाते हैं।
Vivekananda Hallekere (CEO)
और पढ़े : SBI इलेक्ट्रिक कार लोन डिटेल्स
वही फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर ने भी कुछ टिपण्णी दी जो निचे बताये अनुशार है।
इस प्रयास में, हमें बाउंस इनफिनिटी के साथ काम करने में खुशी हो रही है ताकि वे हमारे प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश कर सकें। अपनी तरह की इस पहली पहल के माध्यम से, जिसकी शुरुआत हम पांच शहरों में कर रहे हैं, ग्राहक फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर देने में सक्षम होंगे और वाहन बाउंस इन्फिनिटी के डीलर नेटवर्क द्वारा वितरित किया जाएगा।
Rakesh Krishnan
अभी यह स्कूटर की बुकिंग सिर्फ पांच राज्यों में शुरू की गयी है जो की दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तथा कर्नाटक है। बाउंस इन पांच शहरों में बुकिंग के बाद 15 दिनों में डिलीवरी का वादा करता है।
ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर सिर्फ Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस ही देनी होगी तथा एडिशनल चार्जेज जैसे की एक्स्ट्रा अक्सेसरीज़, रजिस्ट्रेशन चार्ज, RTO चार्ज, वगेरे डीलर को देना होगा।
क्या आप जानते है? हरियाणा ईवी नीति 2022
चलिए अब जानते है की फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कैसे करेंगे।
फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे। How to Book Bounce Infinity E1 Electric Scooter from Flipkart
फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
- बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट से बुक करने के लिए फ्लिपकार्ट पर जाकर अपनी पसंदीदा Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करनी होगी। फिर सिर्फ एक्स शोरूम प्राइस देकर आप स्कूटर बुक कर लेते है।
- स्कूटर बुक करने के बाद फ्लिपकार्ट 2 से 7 दिनों में, नजदीकी ब्रांड ऑथोराइज डीलर से आपका कॉन्टैक्ट कराएगा। डीलर आपसे KYC से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स, सब्सिडी (Subsidy) से जुड़े डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन, इन्शुरन्स (Insurance) तथा RTO रजिस्ट्रेशन करेगा। RTO तथा इन्शुरन्स के चार्जेस आपको डीलर को देना होंगा। यह चार्जेज विभिन्न शारो में अलग अलग होते है जो की निचे इमेज में दिखाए हुए है।
- डीलर के द्वारा रजिस्टर करने के बाद 3 से 4 दिनों में RTO तथा अन्य रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट होगी।
- रजिस्ट्रशन प्रोसेस होने के 2 से 3 दिनों के बाद आपके घर पर फ्लिपकार्ट के द्वारा Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हो जाएगी।
तो इस तरह आप फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हो। यह पूरी प्रोसेस फ्लिपकार्ट के तहत होने से रजिस्ट्रेशन तथा RTO की प्रोसेस बहुत स्मूथ हो जाएगी।
और पढ़े :