इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying Guide
आज के इस आर्टिकल में हम, इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें उसके बारे में जानेंगे। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय हम किस स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देना हैं। उसके बारे में जानेंगे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट करियेगा और साथ ही साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करियेगा। जिससे इलेक्ट्रिक बाइक्स खरीदने में उन्हें भी मदद मिलेंगी तो चलिए शुरू करते है।
जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे – वैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए हमारी सरकार भी काफी एक्साइटमेंट है। और अच्छे निर्णय ले रही है। जिससे लोग जल्द से जल्द पेट्रोल – डीजल की गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़िया ख़रीदे।
परन्तु, इलेक्ट्रिक गाड़ियों का कॉन्सेप्ट अभी नया नया है। ज्यादा लोगों ने उपयोग नहीं किया है जिससे उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर विश्वास कम है। पेट्रोल – डीजल गाड़ियों की तुलना में। और साथ ही साथ जिन लोगो को इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भरोसा है फिर भी वह बहुत कन्फूज है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर, की कोनसी इलेक्ट्रिक बाइक लू। इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते समय कौन सी बातो का ध्यान रखूं। और भी बहुत कुछ, तो इसी प्रॉब्लम का आज हम सोल्युशन लेकर आये है। जो की निचे बताये हुए है।
1. कॉस्ट (Cost)
इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदते समय सबसे पहले कॉस्ट (cost) की बात आती है। की इस बाइक की प्राइस क्या होगी।
सामान्यतौर पर देखा जाये तो इलेक्ट्रिक बाइक्स की प्राइस, पेट्रोल-डीजल वाली बाइक्स की तुलना में 30 से 40% ज्यादा होता है। जो की एक बहुत बढ़ा disadvantage है इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए। और इलेक्ट्रिक बाइक्स की कॉस्ट इसलिए अभी ज्यादा है क्युकी बैटरी तथा मोटर की कॉस्ट ज्यादा है। और साथ ही साथ हमारे हिसाब से कंपनियां थोड़ा ज्यादा प्रॉफिट भी ले रही है। जिससे वे अपने रिसर्च और डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान कर सके और फ्यूचर में अच्छी से अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स लाये भारत में।
परन्तु अगर हम फ्यूचर को देखे तो इलेक्ट्रिक बाइक्स, पेट्रोल – डीजल की बाइक्स की तुलना में सस्ती पड़ेगी। क्युकी इलेक्ट्रिक बाइक्स की रनिंग कॉस्ट (Running Cost), पेट्रोल-डीजल की बाइक की तुलना में बहुत काम होता है।
और इलेक्ट्रिक बाइक्स का मैनेटेनस कॉस्ट पेट्रोल-डीजल वाली बाइक्स की तुलना में भी बहुत कम होता है। क्युकी इलेक्ट्रिक बाइक्स में ज्यादा उपकरण तथा कॉम्प्लेक्स पार्ट्स का उपयोग नहीं होता है।
अगर ओवरआल देखा जाये तो इलेक्ट्रिक बाइक्स पेट्रोल-डीजल की तुलना में काफी सस्ती पड़ेगी। और अभी तो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। जो की सोने पर सुहागा जैसा है।
और पड़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट
2. रेंज (Range)
कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदने से पहले उस बाइक की रेंज कितनी है यह जानना बेहद जरूरी है। दरअसल रेंज यह बताता है की बाइक को एक बार चार्ज करने पर कितना किलोमीटर चलाया जा सकता है।
गाड़ी की रेंज जितनी ज्यादा होगी उतना ही कम बार बैटरी को चार्ज करना होगा। सामान्यतौर पर 70Km से 80Km पर चार्ज की रेंज अच्छी मानी जाती है इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए।
3. टॉप स्पीड (Top Speed)
इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदने से पहले उसकी टॉप स्पीड भी जरूर चेक करें। लगे तो बाइक का ट्रायल चेक भी ले ले और चलाकर देखें। उसकी टॉप स्पीड चेक करले , क्युकी टॉप स्पीड कोई भी व्हीकल्स के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है।
सोचिये अगर आपके व्हीकल्स की टॉप स्पीड 30 से 40Kmph है तो कैसा लगेगा बाइक चलाने में। बिलकुल मजा नहीं आएगा। वही अगर टॉप स्पीड काम रही तो बाइक को ब्रिज तथा वाले इलाको पर चढाने में भी तकलीफ रहेगी।
इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक्स की टॉप स्पीड हमेसा चेक करे। इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 80 से 100 Kmph हो तो अच्छा होता है।
और पड़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी
4. बैटरी (Battery)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की किमंत सबसे ज्यादा उसके बैटरी तथा मोटर पर डिपेंड करती है। इसलिए कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले उसमे उपयोग की गयी बैटरी कैसी है। बैटरी की लाइफ क्या होगी और उस पर कितनी वार्रन्टी (warranti) है वह जानना बहुत जरूरी है।
क्युकी अगर एक से दो साल (year) के उपयोग में अगर बैटरी खराब हो गयी और उसे चेंज करना पढ़ जाये तो बैटरी का कॉस्ट ही बहुत ज्यादा होगा।
और बैटरी की टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के बारे में भी सेलर के पास से साडी जानकारी ले।
और पढ़े : Ather Electric Scooter, Price, Specification, Mileage
5. टार्क (Torque)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की टॉप स्पीड के साथ उसके टार्क के बारे में भी जरूर पता करें। सामान्यतौर पर, टार्क गाड़ी का इनिशियल अक्सेलरेशन (Intial Acceleration) होता है। जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का काफी अच्छा होता है।
टार्क से हमें यह पता चलता है की गाड़ी कितनी जल्दी स्पीड पकड़ रही है। जितना ज्यादा टार्क होगा, इलेक्ट्रिक उतनी जल्दी स्पीड पकड़ेगी।
इसलिए आप इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने से पहले उसके टार्क तथा मोटर पावर के बारे में जरूर जानें। इनफैक्ट, जैसा हमने पहले बताया, आप उस बाइक का राइड ट्रायल ले, उसे चलाकर देखें। जिससे आपको अच्छे से पता चलेगा।
और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।
6. चार्जिंग (Charging)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने से पहले चार्जिंग कैसे करेंगे उसके बारे में भी जानना बेहद जरूरी है। बहुत बार तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोवाइडर कम्पनियाँ ही आपको घर पर चार्जिंग पॉइंट लगा कर जाएगी। परन्तु घर के भर गाड़ी को चार्ज कैसे करेंगे उसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी है।
बड़े बड़े शहरों जैसे मुंबई, बैंगलोर, वगेरे जगहों पर तो पब्लिक चार्जिंग स्टेशन है। जिससे वहाँ पर ज्यादा दिक्कत नहीं होंगी। परन्तु आपके एरिया में चार्जिंग स्टेशन कहाँ कहाँ है उसके बारे में पता करे। और फिर इलेक्ट्रिक गाड़ी को पसंद करे।
7. वाटर रेसिस्टेंट (Water Resistant)
इलेक्ट्रिक से जुडी सभी वस्तु के लिए पानी बहुत नुक्शानदायक होता है। इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदने से पहले उसकी IP Rating के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वाटर प्रूफनेस अथवा तो पानी के सामने का रेजिस्टेंस दर्शाती है। मतलब की व्हीकल्स पर पानी का असर कितना होगा।
इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले उसकी IP Certification को जरूर चेक करे या तो डीलर से सम्पूर्ण जानकरी अवश्य ले।
और पढ़े : PLI योजना क्या है | ऑटो इंडस्ट्री को किस तरह मदद करेगी
8. मेंटेनन्स कॉस्ट (Maintenance Cost)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने से पहले उसके मेंटेनेंस से जुडी सभी जानकारी के बारे में डीलर से पूछे की मेंटेनेंस कहाँ होगा और कितना खर्चा आएगा। जो की फ्यूचर में अगर आपकी गाड़ी बिगड़ी तो हेलफुल होगा।
तो यह था इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदने से पहले क्या ध्यान रखे उसकी पूरी चेकलिस्ट। में आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
Dear Sir / Madam. electric bikes cars scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most EV https://www.aifasts.com/ site. Thank you once again.