iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स

iVOOMi Eco Electric Scooter

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, रिव्यु, लॉन्च डेट, रेंज, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, कलर, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( iVOOMi Eco Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Review, Launch Date, How to book Online, How to book online test drive, colour, Specification, Features and Details in Hindi )

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के वजह से लोगो में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों में भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रेज बढ़ रहा है।

भारत में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। इसलिए बहुत सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई।

इसी दरमियान मुंबई में स्थित iVOOMi Energy कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।

iVOOMi Eco Eletric Scooter

तो आईये इस आर्टिकल में iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स को विस्तार से जानेंगे।

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

मुंबई में स्थित iVOOMi Energy कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को कादि शानदार फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर का उपयोग किया गया है। जिसका मोटर पावर 250 वाट की है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों वैरियंट्स की स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। Eco वैरियंट्स की स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 1.5 kWh है तथा Eco Plus वैरियंट्स की स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 2.0 kWh की है।

iVOOMi Eco Eletric Scooter Details

दोनों वैरियंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर का वोल्टेज 60 वाल्ट का है। दोनों वैरियंट्स की स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg की है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। तीनो कलर में यह स्कूटर काफी आकर्षित दिखाई देती है।

यह भी पढ़े : Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यह स्कूटर लेना चाहिए?

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट्स ( Variants )

iVOOMi Energy कंपनी के द्वारा iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वैरियंट्स के नाम निम्नलिखित है।

  • Eco
  • Eco Plus
iVOOMi Eco Eletric Scooter

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये गए है।

(1) Engine and Transmission

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
Motor typeHub MotorHub Motor
Motor Power250 Watt250 Watt
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity1.5 kWh2.0 kWh
Voltage60 Volt60 Volt
Gradability14 %14 %
Engine and Transmission

यह भी पढ़े : गाड़ियों में Gradeability का मतलब क्या है।

(2) Fuel and Performance

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
FuelElectricElectric
Top Speed25 KMPH25 KMPH
Range75-90 km/charge100-130 km/charge
Loading Capacity150 kg150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
Charging Time3-4 Hour (0-100%)3-4 Hour (0-100%)
charging

(4) Suspension

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
Body TypeElectric ScooterElectric Scooter
Front Side SuspensionTelescopicTelescopic
Rear Side SuspensionSpring Loaded TelescopicSpring Loaded Telescopic
Suspension

(5) Dimensions and Weight

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
Length1830 mm1830 mm
Width750 mm750 mm
Height1930 mm1930 mm
Seat Height770 mm770 mm
Wheelbase1320 mm1320 mm
Ground Clearance160 mm160 mm
Kerb Weight60 kg without battery60 kg without battery
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
Wheel typeAlloyAlloy
Tyre TypeTubelessTubeless
Tyre SizeFront : 3.00-10
Rear : 3.00-10
Front : 3.00-10
Rear : 3.00-10
Front BrakeDisc. Brake ( 180 mm )Disc. Brake ( 180 mm )
Rear BrakeDrum BrakeDrum Brake
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

iVOOMi Eco Electric ScooteriVOOMi Eco Plus Electric Scooter
HeadlightLEDLED
Tail lightLEDLED
Turn Signal LampBulbBulb
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-Theft अलार्म की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में पार्किंग स्विच भी दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवल बैटरी दी गयी है जिससे बैटरी को आसानी से निकाल कर घर में चार्जिंग कर सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 ड्राइव मोड की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड के लिए रिवर्स गियर की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज की लिए बूट स्पेस में बड़ी जगह दी गयी है।
iVOOMi Eco Eletric Scooter Features

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी की डिटेल्स

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

iVOOMi Energy कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। तीनो कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सुन्दर तथा आकर्षक दिखाई देती है। तीनो कलर के नाम निचे बताये अनुसार है।

  • Red (लाल )
  • Grey ( ग्रे )
  • White ( सफेद )

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

iVOOMi Eco Eletric Scooter

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Eco वैरिएंट्स की स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 से 90 किलोमीटर जितना माइलेज ( रेंज ) देती है। तथा Eco Plus वैरिएंट्स की स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 से 130 किलोमीटर जितना माइलेज ( रेंज ) देती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

कंपनी के द्वारा Eco वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस की 71,999 रुपये रखी गयी है। तथा Eco Plus वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस की 81,999 रुपये रखी गयी है।

यहाँ बताई गयी प्राइस में इन्शुरन्स (Insurance), RTO तथा Registration charges का समावेश नहीं किया हुआ है।

यह भी पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी हैं ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितने वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को Eco तथा Eco Plus जैसे 2 वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है।

(3) iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *