240 की रेंज के साथ iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस, कलर, टॉप स्पीड सहित सारी डिटेल्स

iVOOMi S1 Electric scooter

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, रिव्यु, लॉन्च डेट, रेंज, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, कलर, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( iVOOMi S1 Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Review, Launch Date, How to book Online, How to book online test drive, colour, Specification, Features and Details in Hindi )

लोगो का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आकर्षण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी आकर्षण को देखते हुए बहुत सी कम्पनिया ईवी सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च कर रही है।

इसी दरमियान मुंबई स्थित iVOOMi Energy कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। जिसके फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है।

iVOOMi S1

तो आईये इस आर्टिकल में iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स को विस्तार से जानेंगे।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

iVOOMi Energy कंपनी के द्वारा iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की मोटर पावर का उपयोग किया गया है। तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.2 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है।

iVOOMi S1 Electric scooter

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 कलर में पेश किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 से 53 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 240 किलोमीटर का माइलेज देगी ऐसा कंपनी के द्वारा दावा किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घण्टे का समय लगता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवल बैटरी की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाएगी।

और पढ़े : Ola S1 Air Electric Scooter Specs & Features

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये गए है।

iVOOMi S1 Electric scooter
iVOOMi S1 Electric Scooter
FuelElectric
Motor Power2.5 kW
Battery TypeTwin Battery
Battery Capacity4.2 kWh
Top Speed50-53 kmph
Range240 km/charge
Acceleration (0-40 kmph)3.5 Seconds
Charging time4 Hour
Battery warranty3 Year
Specification

यह भी पढ़े : बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया 2022

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी LED की लाइट लगी हुई है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवल बैटरी दी गयी है। जिससे आसानी से निकल कर घर में भी चार्ज कर सकते है।
  • कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

iVOOMi Energy कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। चारो कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सुन्दर तथा आकर्षक दिखाई देती है। चारो कलर के नाम निचे बताये अनुसार है।

  • Red ( लाल )
  • White ( सफेद )
  • Grey ( ग्रे )
  • Sky Blue ( आसमानी ब्लू )
iVOOMi S1 Electric scooter Colour

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक गाड़ियों में उपयोग किये जा रहे टायर को कैसे पहचानें।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50-53 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में अधिक है।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 240 किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 240 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने 4 घंटे का समय लगता है।

iVOOMi S1 Electric scooter Price

और पढ़े : जानिए UP EV Policy 2022 – 2027

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस की शुरुआत 69,999 रुपये से होती है।

यहाँ बताई गयी प्राइस में इन्शुरन्स (Insurance), RTO तथा Registration charges का समावेश नहीं किया हुआ है।

FAQs

(1) iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर चार्ज कर सकते है क्या ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर आसानी से चार्ज कर सकते है।

(2) iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50-53 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(3) iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कितनी रेंज देगी ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फसल चार्ज होने के बाद 240 किलोमीटर का रेंज देती है।

(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगता है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 4 घण्टे का समय लगता है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *