Joy E-Bike Hurricane की माइलेज, प्राइस 2022, टॉप स्पीड, डिटेल्स

joy e bike hurricane

इस आर्टिकल में हम Joy E-bike Hurricane की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा कलर ( Joy E-bike Hurricane Price in India, Mileage, Top speed, Colour, Features in hindi ) के बारे में जानेंगे।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से तथा पर्यावरण में प्रदुषण की मात्रा को देखते हुए बहुत से लोगो ने इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना चालू कर दिया है। देश में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। लोगो के इस आकर्षण को देखते हुए बहुत सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार तथा इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी दरमियान Joy E-Bike कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Joy E-bike Hurricane को लॉन्च कर दिया है।

Joy E-Bike Hurricane

इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अधिक से अधिक बढे इसके लिए सरकार के तरफ से भी बहुत से प्रोत्साहन दिए जा रहे है जैसे की इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी दिया जा रहा है , टैक्स में छूट दिया जा रहा है तथा बैटरी स्वैपिंग नीति जैसे मदद प्रदान किये जा रहे है।

Joy कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है। तो आईये इस आर्टिकल में Joy E-bike Hurricane के बारे में जानते है। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्धियों में जरुर शेयर करे। जिससे यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय उन्हें मदद मिले। तथा आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों का जवाब दे सके।

और पढ़े : Kabira Mobility KM 3000 & KM 4000 Electric Bike

Joy E-Bike Hurricane Details ( जॉय इ-बाइक हरिकेन डिटेल्स )

Joy E-bike कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Hurricane को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया है। जो कि एक स्पोर्ट्स बाइक के नाम से भी जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithiom-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 8 घण्टे जितना समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में मोटर पावर 5000 वॉट्स का है।

Joy E-Bike Hurricane Price

यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप-स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग क्षमता 150 kg की है। यह इलेक्ट्रिक बाइक की कलर की बात करे तो कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए दो रंगो का विकल्प दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हाइड्रोलिक प्रकार का सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।

और पढ़े : Revolt RV 400 EV Specification, Features, Range, Price in hindi

Joy E-Bike Hurricane Features ( जॉय इ-बाइक हरिकेन फीचर्स )

  • कंपनी के द्वारा बाइक लेने वाले व्यक्ति को रिमोट कंट्रोल वाली चाबी दिया जाता है। इस रिमोट के द्वारा बाइक को लॉक तथा अनलॉक कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक Anti-theft system का भी उपयोग किया गया है। यदि कोई व्यक्ति गाड़ी लॉक होने के बाद गाड़ी को ले जाने की कोशिश करेगा, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में से अलार्म जोर से बजने लगेगा।
  • कंपनी के द्वारा जो रिमोट दिया गया है उसमे एक ऐसा सिस्टम का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा हम बाइक को आसानी से ढूंढ सकते है। जैसे कि यदि भीड़-भाड़ इलाके में हमने बाइक पार्क करने के बाद भूल गए है की कहाँ पार्क किया तब रिमोट के द्वारा आसानी से बाइक तक पंहुचा जा सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Digital Speedometer का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलाइट , LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल इंडिकेटर का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट ब्रेक में Dual Disc. ब्रेक तथा रियर ब्रेक में सिंगल Disc. ब्रेक लगा हुआ मिलता है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में प्रीमियम गुणवत्ता का सीट लगाया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में रिवर्स मोड भी दिया गया है जिसके वजह से बाइक को पीछे की तरफ भी ले जा सकते है।
Joy E-Bike Hurricane Mileage

और पढ़े : इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी | गुजरात सरकार EV पॉलिसी (Policy)

Joy E-bike Hurricane Specification ( जॉय इ-बाइक हरिकेन स्पेसिफिकेशन )

(1) Overview

Joy E-bike Hurricane
Fuel TypeElectric
Top speed90 km/h
Range80 km/charge
Battery typeLithium-ion
Overview

(2) Engine and Transmission

Joy E-bike Hurricane
Motor typeDC Brushless Hub Motor
Motor Power5000 Watts
Rated Torque230 nm
Battery Voltage72 V
Battery Ah Rating66 Ah
Battery TypeLithium-ion
Charger type10 Amp Smart charger with Over-voltage,
Temperature and Short-circuit protection
TransmissionAutomatic
Engine and Transmission

(3) Fuel and Performance

Joy E-bike Hurricane
FuelElectric
Top Speed90 km/hr
Range ( travelled per full charge)80 km/charge
Max. Load150 Kg
Fuel and Performance

(4) Charging

Joy E-bike Hurricane
Charging time ( full charge )8 Hours
Charging

(5) Suspension

Joy E-bike Hurricane
Body typeElectrical bike, Sports bike
Suspension typeHydraulic
Front side suspensionUpside down forks
Rear side suspensionMonoshock
Suspension

(6) Dimensions and Weights

Joy E-bike Hurricane
Length2070 mm
Width770 mm
Height1120 mm
Seat Height770 mm
Wheelbase1420 mm
Ground clearance185 mm
Dimensions and Weights

(7) Wheels, Tyres and Brake

Joy E-bike Hurricane
Tyre typeTubeless
Wheels typeAlloy
Tyre sizeFront : 110/70-17
Rear : 140/70-17
Front BrakeDual Disc.
Rear BrakeDisc.
Wheels, Tyres and Brake

(8) Electricals

Joy E-bike Hurricane
HeadlightLED
TaillightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying Guide

Joy E-bike Hurricane Mileage ( जॉय इ-बाइक हरिकेन माइलेज )

Joy E-bike Hurricane की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 km की माइलेज देती है।

Joy E-Bike Hurricane Top Speed

Joy E-bike Hurricane Top Speed ( जॉय इ-बाइक हरिकेन टॉप स्पीड )

Joy E-bike Hurricane की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।इसलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्ट्स बाइक भी कहा जाता है।

Joy E-bike Hurricane Colour ( जॉय इ-बाइक हरिकेन कलर )

Joy E-bike कंपनी द्वारा ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद करने के लिए दो रंगो का विकल्प दिया गया है। मतलब की यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में दो रंगो में देखने को मिलेगी। दो रंगो के नाम निम्नानुसार है।

  • Black
  • White

और पढ़े : Oben Rorr Electric Bike | प्राइस 2022 | टॉप स्पीड | माइलेज | फीचर्स

Joy E-bike Hurricane Price ( जॉय इ-बाइक हरिकेन प्राइस )

Joy E-bike Hurricane की Ex-showroom प्राइस कंपनी के द्वारा 2.33 लाख रुपये तय किया गया है। कुछ शहरो में Ex-showroom प्राइस तथा On-road प्राइस निम्नानुसार है।

Ex-showroom priceOn-road price
नई दिल्ली2.33 लाख2.43 लाख
पुणे2.33 लाख2.57 लाख
अहमदाबाद2.33 लाख2.52 लाख
चेन्नई2.33 लाख2.52 लाख
बैंगलोर2.33 लाख2.52 लाख
लखनऊ2.33 लाख2.43 लाख
इंदौर2.33 लाख2.45 लाख
हैदराबाद2.33 लाख2.52 लाख
Price
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *