Kia Carnival Car जल्द होगी लॉन्च, अपने गजब के फीचर्स से करेगी Tata और MG का सफाया, जाने सभी फीचर्स

kia carnival car

Kia Carnival Car : kia कंपनी के द्वारा मार्केट में एक से एक शानदार कारें लॉन्च की गई है। अगर आपको किआ के नए मॉडल का इंतजार है, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। kia carnival car जल्दी मार्केट में लांच होने वाली है। इस कार में आपको एक से एक बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं। कंपनी के द्वारा प्राइस भी काफी एवरेज रखा गया है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Kia Carnival Car का प्राइज, टॉप स्पीड, रेंज, मोटर और सभी फीचर्स जान लेते हैं।

Kia Carnival Car Details

kia carnival car में 2119 सीसी का हैवी इंजन दिया जा रहा है। जो की काफी हाई पावर जेनरेट करेगा। इस कार की माइलेज 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह 7 Seater गाड़ी हैl इसमें आपको पांच Door मिलेंगेl kia carnival car की कीमत  25.48 लाख से शुरू होकर 35.48 लाख रुपए है।

किआ के द्वारा पांच वेरिएंट में इस गाड़ी को लांच किया जाएगा। सभी मॉडल काफी जबरदस्त है और गाड़ी में अच्छा स्पेस भी दिया गया है। इस कार के फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। सुरक्षा के लिहाज से भी इस कार को काफी शानदार बनाया गया है। इस कार का डिजाइन भी काफी बेहतरीन है। आपको एकदम देखते ही यह कार पसंद आ जाएगी।

Also Read This-

Ola electric vs Ather vs Hero Vida Electric Scooter जानिए तीनो में से कौन सा स्कूटर हैं, आप के लिए बेहतर…

Kia Carnival Car Specifications

Car Name Kia Carnival Car
Engine Type 2.2 Liter CRDI
Engine Displacement 2199 cc
Maximum Power197 BHP
Max Torque 440 NM
Front Brake And Back BrakeDisc
Number Of Doors5
Seat7
Fuel TypeDiesel
Length 5115 mm
Width 1985 mm
Height 1755 mm
Group Clearance 180 mm

Kia Carnival Car Features

kia carnival कार में ब्रेकिंग और ट्रैक्शन का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस गाड़ी में आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी, डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जो की 8 इंच की है। अगर आपको म्यूजिक से प्यार है, तो यह गाड़ी आपके लिए काफी शानदार होगी। क्योंकि इसमें आपको 6 स्पीकर दिए गए हैं। आप वॉइस कमांड के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ब्लूटूथ कापैटिबिलिटी फीचर भी दिया गया है।

इस गाड़ी में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। आपको सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सेंसिंग डोर लॉक और Engine Immobilizer जैसा बेहतरीन फीचर भी मिल रहा है।

Kia carnival car Mileage 

कंपनी ने इस कार के डिजाइन, लुक और स्पेसिफिकेशन के अलावा माइलेज पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है। इस कार में आपको 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने वाली है।

Kia Carnival Break And Gear Type

Front Break Type Disc 
Rear Break Type Disc 

Kia Carnival Car Colour 

kia carnival car में आपको एक से एक शानदार कलर दिए जा रहे हैंl कुल 3 रंग में यह गाड़ी उपलब्ध होगी।

  • Aurora Black Pearl ( ब्लैक )
  • Steel Silver ( सिल्वर )
  • Glacier White Pearl ( सफेद )

Kia Carnival Car Price

kia carnival car को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है। इस गाड़ी का एक्स-शोरूम प्राइस 25.48 लाख से शुरू होकर 35.48 लाख तक रखा गया है। बाकी एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.kia.com/ का विजिट कर सकते हैं। या फिर नजदीकी शोरूम में जाकर भी प्राइस चेक कर सकते हैं।

Kia Carnival Car Launch Date 

kia carnival car 7 Seater के फीचर और स्पेसिफिकेशन अगर आपको अच्छे लगे हैं, तो आप भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं। लेकिन इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। गाड़ी को अप्रैल 2024 तक लांच किया जा सकता है। अभी गाड़ी लॉन्च नहीं हुई है। जैसे ही गाड़ी लांच की जाएगी, हमारे द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *