महज 3547 रुपये में घर ले जाएं Kinetic का यह धांसू EV Scooter, सिंगल चार्ज में देता है 120 KM की रेंज

kinetic flex electric scooter


अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, जो आपके बजट में बेहतरीन फीचर के साथ मिल सके l तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं l आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Kinetic Flex Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले हैं l

बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसी होती है,जिनका डिजाइन तो अच्छा होता है, लेकिन उनके फीचर्स अच्छे नहीं होते हैं। कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसी है, जिनके फीचर्स अच्छे हैं, लेकिन लुक अच्छी नहीं है। अगर आप फीचर और लुक दोनों का बेस्ट कांबिनेशन चाहते हैं, तो Kinetic Flex Electric Scooter आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस तो कम रखा ही गया है। इसी के साथ-साथ इतने शानदार फीचर दिए गए हैं, जो हर इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं होते। चलिए बिना समय गवाएं Kinetic Flex Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Kinetic Flex Electric Scooter

Kinetic Flex Electric Scooter Specification

Body TypeElectric Scooter
Brand NameKinetic Green
Motor TypeBLDC Motor
Motor power1200 W
Battery TypeLithium-ion battery
Charging Time3-4 Hours
Battery Capacity60V 28Ah
Range120 km/charge
Running Cost Per Km23 Paisa
Break SystemDisc breaks
Alloy wheelsYes
Top Speed72 Km/Hour
Ground clearance190 mm
kerb weight100 kgs

और पढ़े : Ozotoc Bheem Electric Scooter फीचर्स सुन हो जाएंग हैरान 

Kinetic Flex Electric Scooter Moto Power

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1200W की BLDC मोटर मिल रही हैl किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस मोटर पर डिपेंड होती है। अगर मोटर बढ़िया हो तो स्कूटर भी बढ़िया चलती है।

Kinetic Flex Electric Scooter Range

फ्लेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और पढ़े : मात्र 2000 देकर घर ले आये तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स: Okinawa Lite Electric Scooter

Kinetic Flex Electric Scooter Battery Capacity

Kinetic Flex Electric Scooter में 3.1 kwh की काफी बढ़िया बैटरी मिलने वाली है। इस स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। बैटरी कम समय में चार्ज होगी और ज्यादा बैकअप देगी।

Kinetic Flex Electric Scooter

Kinetic Flex Electric Scooter Charging Time

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने के लिए सिर्फ 3-4 घंटे का समय ही लगता है। अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Per Km Runing Cost  निकाले, तो लगभग 23 पैसा पड़ती है।

इसके मुकाबले में यदि पेट्रोल की स्कूटर की बात कि, जाए तो पेट्रोल ज्यादा लगता है।

और पढ़े : 5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित

Kinetic Flex Electric Scooter Colour Options

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि इस स्कूटर में आपको व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, रेड और ब्लू कलर मिल रहा है ।बहुत सारी कंपनियां ऐसी है, जिनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं होते हैं। लेकिन फ्लेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया कलर ऑप्शन मिल रहे हैं ।

Kinetic Flex Electric Scooter Features

Kinetic Flex Electric Scooter में स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए पुश बटन दिया गया है। इसी के साथ-साथ आपको इसमें एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं,जो इसके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।

इस स्कूटर के मल्टी कलर डिजिटल डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह स्कूटर में ट्यूबलेस टायर, Anti Theft Alarm पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

Kinetic Flex Electric Scooter Price


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1,18,000 तय किया गया है।

और पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर

Kinetic Flex Electric Scooter Warranty

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपको लगभग 3 वर्षों की वारंटी भी दी जा रही है।

Kinetic Flex Electric Scooter

Kinetic Flex Electric Scooter क्यों खरीदें।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बहुत कम रेट पर मिल रही है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर भी काफी दमदार बनाई गई है। देखा जाए तो बैट्ररी कैपेसिटी काफी बढ़िया दी गई है।

जिसके कारण एक बार आप इस स्कूटर को चार्ज करके कई किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। अगर आपका बजट 1 लाख 20 हजार तक का है,तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा। देखा जाए तो फीचर्स के साथ-साथ डिजाइन और लुक हर मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Kinetic Flex Electric Scooter Review दिया है। उम्मीद करते हैं कि आपको सारी जानकारी समझ आ गई होगी। इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आसानी हो सके।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *