|

भारत की पहेली Self Balancing Scooter – Liger X, जानें सबकुछ।

Liger X Self Balancing Scooter in India

Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपयोग की गयी Self Balancing Technology क्या है, Liger X electric scooter की रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग टाइम, कलर, वैरियंट्स वगेरे से जुड़े सभी जानकारी।

अभी हाल में चल रहे Auto Expo 2023 में मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Liger Mobility ने भारत की पहेली Self Balancing Electric Scooter लॉन्च कर दी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे हाइलाइटिंग फीचर्स इसकी सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को liger mobility ने दो वैरियंट्स में रिवील किया है जो की डिफरेंट कलर्स तथा फीचर्स के साथ आते है। तो चलिए समजते है की आखिर कर सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी (Self Balancing Technology) क्या होती है। और यह किस तरह काम करता है।

Self Balancing Technology क्या है?

Liger Mobility के इलेक्ट्रिक स्कूटर Liger X में हमें यह टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है।

Liger X Self Balancing Technology

Self Balancing Technology का मतलब यह की राइडर अथवा तो ड्राइवर के जमीन पर पैर रखे बिना स्कूटर अपनी स्तिथि को बैलेंस करके रखे।

मतलब स्कूटर को खड़ी रहने के लिए किसी भी सपोर्ट की जरूरत नहीं होगी वह ऑटोमैटिक बैलेंस बना लेगी। Liger ने अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को Self Balance करने के विभिन्न प्रकार के AI का उपयोग किया है। AI स्कूटर के Center of Gravity को शिफ्ट करके स्कूटर के बैलेंस को बनाये रखता है।

यह AI स्कूटर में 9000 से ज्यादा पॉइंट पर से डाटा (Data) कलेक्ट करके के स्कूटर को Auto Balance करता है। और यह फीचर्स 7 Km के बाद ऑटोमेटिकली Standby Mode में चला जाता है। इस स्कूटर में गयरोस्कोपे (Gyroscope) एक प्रमुख भूमिका ऐडा करता है।

Liger Mobility ने इस टेक्नोलॉजी को 10000 घंटो से भी ज्यादा समय तक लैब तथा रियल फील्ड पर चेक किया है।

इन्हें भी देखे : Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यह स्कूटर लेना चाहिए?

Liger Electric Scooter Details

Liger Mobility यह एक मुंबई बेस्ड स्टार्टअप है जिन्होंने Auto Expo 2023 में दो नयी concept इलेक्ट्रिक स्कूटर को reveal कर दी है जिसने बहुत से लोगो के दिल जित लिए है।

Liger X Electric Scooter Details

Liger Electric Scooter Features

इन्होने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरियंट में लॉंच किया है Liger X तथा Liger X+. यह दोनों ही वैरियंट में हमें Auto Balancing Feature, Reverse Ride तथा Learn 2 Ride फीचर देखने को मिलते है। Liger X+ में एक्स्ट्रा Turn by Turn Navigation फीचर भी मिलता है।

Liger Electric Scooter Battery Details

वही बैटरी की बात करू तो, Liger X स्कूटर में हमें Detachable Battery देखने को मिलती है मतलब आप बैटरी को निकल कर दूसरी बैटरी लगा सकते है। जिसे चार्ज होने में ऑलमोस्ट 3 घंटे जितना समय लगेगा।

वही Liger X+ में non-removable battery देखने को मिलेगी जिसे चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगेगा। यह दोनों ही बैटरी लिथियम आयन की होगी।

दोनों ही बैटरी में Liquid Cool टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है जिससे बैटरी में थर्मल कण्ट्रोल में रहता है। वही यह स्कूटर Robust Battery Management System के साथ आती है।

और पढ़े : Ola Move OS 3 के सभी फीचर्स के बारे में जानें

Liger Electric Scooter Performance Details

Liger X तथा Liger X+ में हमें 65 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। वही रेंज की बात करे तो Liger X में हमें 60 Km/Charge की रेंज मिलेगी। वही Liger X+ में 100 Km/charge की रेंज देखने को मिलेगी।

Liger Electric Scooter Design Details

वही इस स्कूटर के लुक की बात करू तो देखने में यह स्कूटर काफी नार्मल दीखते है फ्रंट में सेंटर में एक बड़ा सा LED Lamp देखने को मिलता है जो की स्कूटर की खूबसूरती को काफी बढ़ाता है।

  • Liger X Electric Scooter
  • Liger X Electric Scooter Front View
  • Liger X+ Electric Scooter
  • Liger X Self Balancing Electric Scooter

वही साइड्स से देखने पर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा दीखता है। पीछे की तरह हैण्ड रेल्स भी दिए हुए है जिससे आपको या किसी भी सामान को एक सपोर्ट मिल सके। ओवरआल डिज़ाइन की बात करू तो डिज़ाइन बढ़िया है।

इस स्कूटर में हमें पांच कलर देखने को मिलते है जो की निचे बताये अनुशार है।

  • Grey
  • Polar White
  • Blue
  • Titanium
  • Red

अगर इस स्कूटर के डिस्प्ले की बात करू तो Liger X में LCD डिस्प्ले आती है। वही Liger X+ में TFT Display देखने को मिलेगी।

Liger X Scooter Display

और पढ़े : Ola S1 Air Electric Scooter Specs & Features

Liger Electric Scooter Price

वही Liger X तथा Liger X+ electric scooter के हाल के प्राइस की बात करू तो Liger X स्कूटर की किमंत 90,000 रुपये है जिसमे FAME II सब्सिडी का भी समावेश होता है। और यह प्राइस समय तथा स्थान (Time and Location Wise) के हिसाब से बदलती रहेगी।

Liger X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस अभी अनहि आयी आयी है। जैसे ही उसकी प्राइस बहार आती है वैसे ही आपको हम जानकारी दे देंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तथा उससे जुडी टेक्नोलॉजी, योजना तथा अन्य जानकारी के बारे में जल्द से जल्द जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है जिसकी लिंक निचे दी हुयी है।

My Market Guru Telegram Channel

Self Balancing Technology का मतलब क्या होता है?

Self Balancing Technology का मतलब यह की इस टेक्नोलॉजी की मदद से व्हीकल अथवा तो अन्य कोई भी चीज़ वास्तु को खड़े रहने के लिए किसी भी प्रकार के सपोर्ट की आवश्कयता नहीं रहेगी। जैसे की इस स्कूटर में उपयोग किये AI (Artificial Intelligence) स्कूटर में 9000 से भी ज्यादा जगहों से डाटा कलेक्ट करके गयरोस्कोपे की मदद से स्कूटर के Center of Gravity को सही से बनाये रखता है जिससे स्कूटर ऑटोमेटिकली बैलेंस हो जाती है।

Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर की किमंत क्या है?

इस स्कूटर की हाल की किमंत 90,000 रुपये है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *