Lotus Eletre vs Mercedes-AMG EQS: जानिए कौन सी कार होगी आपके लिए बेहतर ।

Lotus Eletre vs Mercedes-AMG EQS

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक हाइपर-एसयूवी Lotus Eletre और देश की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान Mercedes-AMG EQS की। अभी हाल ही में Lotus ने भारत में अपने Electre कार को लॉन्च किया है, जिसे देश में मर्सिडीज-AMG के EQS को Competitor के रूप में देखा जा रहा है, कंपनी ने Eletre के बेस मॉडल की कीमत भारत में 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है , जिसमे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के तीन वेरिएंट शामिल है , Eletre, Eletre S, Eletre R

आज हम इन दोनो गाड़ियों के आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स को को compare करेगें और जानेंगे की कौन-सी गाड़ी है , आपके लिए बेहतर ।

Lotus Eletre vs Mercedes-AMG EQS

Lotus Eletre Vs Mercedes-Benz AMG EQS

Key HighlightsLotus EletreMercedes-Benz AMG EQS
PriceLotus Eletre price की शुरुआत 2.55 करोड़ रुपये से हो रही है और इसके top model price की कीमत लगभग 2.99 करोड़ रुपये हैंइस कार की starting price इंडिया में 1.59 करोड़ रुपये हैं. ये 2 trims में मौजूद हैं – EQS 580 4MATIC और AMG EQS 53 4MATIC+. The EQS 580, जिसकी ex-showroom cost 1.55 करोड़ रुपये हैं जबकि AMG EQS 53 की costs इंडिया में 2.45 करोड़ रुपये है.
Range (km)600 Km857 km
Power603 Hp523 Hp
Torque855Nm
Fuel TypeElectricElectric
Battery Capacity (kWh)111.9 kWh107.8 kWh
Full Charging Time6 hoursMercedes-Benz EQS Level 3 का DC Fast charger यूज़ करके 30 मिनट में full charge हो जाता हैं वहीँ level 2 charger यूज़ करने पर 11.25 घंटे लगते हैं.

Lotus Eletre Vs Mercedes AMG EQS Design Features

Lotus Eletre 22 इंच के पहियों पर चलता है, हालांकि 20 इंच और 23 इंच के पहिये भी उपलब्ध हैं. ब्रेक कैलिपर के पांच अलग-अलग व्हील डिज़ाइन और 6 रंग हैं। जिसमे में नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो में से चुनने के लिए 6 बाहरी रंग हैं। EQS गाड़ी के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो अगर आप उसका फ्रंट लुक देखते है तो यह पूरी तरह अलग दिखाई देती है।

यहां आपको पूरी तरह एनर्जेटिक और ईवी स्पेसिफिक ब्लैक्ड आउट ग्रिल देखने को मिल जाती है। बीच में इंटीग्रेटेड मर्सिडीज का बड़ा सा लोगो, खूबसूरत डिजिटल LED हेडलाइट्स जो कि एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और लोअरग्रिल आपको बार-बार इस गाड़ी को देखने पर मजबूर करते हैं।

Lotus Eletre vs Mercedes-AMG EQS 1

Lotus Eletre Vs Mercedes AMG EQS Power और Performance

Lotus Eletre का बेस पावरट्रेन एक डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप है जो 603 हॉर्स पावर बनाता है। टेस्ट ड्राइव से पता चला है कि यह इलेट्रे को 4.2 सेकंड मे 100 प्रति घंटे की रफ्तार देती है। इसकी रेंज 600 किमी है और यह इंजन के दो ऑप्शंस में आती है । एक 2L टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर है जो 360hp का प्रोडक्शन करता है और 6 सिलेंडर सुपरचार्ज्ड ऑप्शन जो 400 हॉर्स पावर की क्षमता रखता है ।

मर्सिडीज बेंज EQS में आपको 107.8 KWh का बैटरी पैक मिलता है और यह अगले और पिछले दोनों एक्सल पर पावर सप्लाई करती है, जिसके चलते आपको 523hp की पावर और 855Nm का टॉर्क मिलता है। आपको बता दें AMG में भी समान यही बैटरी मिलती है, लेकिन वो इतनी ज्यादा तेजतर्रार है आप यहीं से समझो कि यह उसके मुकाबले 238hp पावर और 165Nm कम टॉर्क पैदा कर रही है।

Lotus Eletre Vs Mercedes AMG EQS Specification और Features

Lotus Eletre में 23-स्पीकर केईडी साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक एडीएएस सूट के साथ आता है जिसमें चार लिडार सेंसर और सात एचडी कैमरे शामिल हैं।

इसमें 5G के साथ 15.1 इंच OLED टचस्क्रीन है। टचस्क्रीन लोटस हाइपर ओएस द्वारा ऑपरेट है, जो विजुअल इफेक्ट्स और इंटरैक्टिव फीडबैक के लिए अपनी सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है । एलेट्र एप्पल कार्पले और एंड्रॉयड ऑटो यूज कर सकते है।

Lotus Eletre
Lotus Eletre

इसमें लोटस नेविगेशन सिस्टम जो एनर्जी यूज की कैलकुलेशन कर सकती है, और आपके चार्जर तक पहुंचने से पहले बैटरी को पूर्व-कंडिशन कर सकती है। अनरील कंप्यूटर ग्राफिक्स गेम इंजन द्वारा ऑपरेट एक डिस्प्ले है जो पूरी तरह से एडेप्टेशन एबल डिस्प्ले और रियलिस्टिक ग्राफिक्स देता है ।

AMG EQS में फीचर्स इतने ज्यादा हैं कि अगर हर-एक फीचर बताने लग जाए तो आराम से एक किताब लिखी जा सकती है, लेकिन फिर भी मैं कुछ-कुछ ऐसे फीचर्स यहां बता दूंगा जिन्हें आपको जानने की जरूरत है। इसमें आपको 3D मैप, हेड-अप डिस्प्ले, फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शन और एक बर्मेस्टर का साउंड सिस्टम दिया गया है।

Mercedes-Benz EQE SUV
Mercedes-Benz EQE SUV

इसके अलावा फ्रंट सीटें आपको वेंटिलेडेट और हीटेड मिलती हैं। इसके अलावा सुविधाओं के लिए फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक सैमसंग का टैब्लेट दिया है जिसमें आप कंफर्ट, एम्बिएंट लाइट्स और सनरूफ के कई सारे फंक्शन एक्सेस कर सकते हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *