Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यह स्कूटर लेना चाहिए?

Magnus EX Electric Scooter Details in Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर की भीड़ में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है जो Ampere Magnus EX है। यह स्कूटर आम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में कम प्राइस के साथ आती है। परन्तु क्या इस प्राइस में यह स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन है या नहीं? जानेंगे सबकुछ इस आर्टिकल में।

Ampere कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है जिसमे से एक Reo Plus तथा दूसरी Magnus EX है। ये दोनों ही कम प्राइस तथा लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

हालाँकि, Magnus EX ये Ampere की सबसे हायर इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी टॉप स्पीड, रेंज, तथा लोडिंग कैपेसिटी भी लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा है।

Ampere Magnus EX Electric Scooter Details

Ampere Magnus EX

Ampere कंपनी की तरफ से आने वाली Magnus EX एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस  77,249 रुपये है जो कीअलग अलग राज्यों में बदलती रहती है।

Magnus EX एक तरह लो स्पीड से थोड़ा ज्यादा मीडियम स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 Kmph है वही कंपनी इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 80 – 100 KM तक की रेंज कहती है।

Ampere Magnus EX Feature

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो 0 – 100% चार्ज होने में 6 से 7 घंटो का समय लेगी। इस स्कूटर की बैटरी को हम बहार निकाल कर भी चार्ज कर सकते है। वही इसमें हमें ड्रम मोटर देखने को मिलती है जो की 1200 से 2100 जितना मोटर पावर देती है।

Ampere Magnus EX Electric scooter features in hindi

इस स्कूटर की डिज़ाइन की और देखें तो इसकी डिज़ाइन हीरो की Optima CX जैसे ही देखने को मिलती है। यह स्कूटर का फ्रंट देखे ज्यादा अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन देखने को नहीं मिलती। इसकी हेडलैंप की तरफ देखे तो इसकी हेड लैंप V शेप में दिखती है।

आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इस स्कूटर में बसी सी जगह मिलती है पाँव तथा सामान रखने के लिए। ओवरआल डिज़ाइन की बात करू तो ज्यादा अग्ग्रेसिव नहीं पर एक क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिलती है।

Magnus EX Electric Scooter Quick Details Story

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेसिफिकेशन्स (Specification)

इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

Magnus EX Electric Scooter

(1) Engine and Transmission

Ampere Magnus EX
Motor TypeHub
Motor Power2.1 kW
Torque– Nm

(2) Fuel and Performance

Ampere Magnus EX
FuelElectric
Range100 Km/Charge
Top Speed50 Kmph
Acceleration (0 – 40 Kmph)10s

(3) Battery and Charging Details

Ampere Magnus EX
Battery TypeLithium Ion
Battery Capacity (KWh)60V, 38.25AH
Home Charging6 to 7 Hrs
Fast Charging

(4) Suspension

Ampere Magnus EX
Body TypeElectric Scooter
Front Side SuspensionTelescopic
Rear Side SuspensionCoil Spring

(5) Dimensions and Weight

Ampere Magnus EX
Length1920 mm
Width685 mm
Height1120 mm
Ground Clearance147 mm
Kerb Weight82 Kg
Wheelbase1390 mm
Seating Capacity2 Nos
Boot Space (Liter)

(6) Wheels, Tyres and Brake

Ampere Magnus EX
Tyre type
Wheels typeAlloy
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Front wheel254 mm
Rear wheel254 mm
Front Brake diameter130 mm*
Rear Brake diameter130 mm*
* represent the value may be change.

(7) Miscellaneous

Ampere Magnus EX
Drive ModesEco/Power
Gradeability13 degree
Warranty3 Years
Ingress Protection

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स (Features)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को निचे बताये हुए है।

  • इस स्कूटर में हमें सिंपल डिजिटल स्पीडोमीटर (Digital Speedometer) देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले में टच स्क्रीन नहीं देखने को मिलती है।
  • इस स्कूटर में हमें LED हेड लैंप, साइड्स लैंप तथा रियर लैंप देखने को मिलती है।
  • इस स्कूटर में हमें बड़ी सी स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है वही इसमें पैर रखने की जगह भी बड़ी है जो की ज्यादा सामान रखने में मदद करेगी।
  • इस स्कूटर में हमें रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है। जिसकी मदद से बैटरी को बहार निकालकर भी चार्ज कर सकेंगे।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें Combine Breaking System देखने को मिलता है।
  • इसमें हमें Anti Theft Alarm फीचर भी देखने को मिलता है।

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर (Color)

  • Metallic Red (लाल)
  • Galactic Grey (ग्रे)
  • Graphite Black (ब्लैक)
  • Glacial White (सफ़ेद)
  • Ocean Blue (ब्लू)
  • Ampere Magnus EX
  • Ampere Magnus EX top speed
  • Ampere Magnus EX features
  • Ampere Magnus EX charging time
  • Ampere Magnus EX battery capacity

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड (Top Speed)

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड (Top Speed) की बात करें तो इसमें 50 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Magnus ex इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज (Range)

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो इस स्कूटर की रेंज 80 – 100 Km है परन्तु अगर इस स्कूटर की ट्रू रेंज (True Range) की बात करे तो सिंगल चार्ज पर Eco Mode में 70 से 80 Km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस (Price)

Magnus EX  इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम (Ex-Showroom) प्राइस 77,249 Rs है। इस स्कूटर की विभिन्न राज्यों की प्राइस निचे टेबल में बताये अनुशार है।

StatePrice
Delhi77,249 Rs.
Gujarat77,249 Rs.
Maharashtra77,249 Rs.
Odisha77,249 Rs.
Karnataka77,249 Rs.
Tamil Nadu77,249 Rs.
Madhya Pradesh77,249 Rs.
Tripura79,249 Rs.
Nagaland79,249 Rs.
Meghalaya79,249 Rs.
Kerala77,249 Rs.
Uttar Pradesh77,249 Rs.

Quick Comparison of Magnus EX Vs Ola S1 Air

Magnus EX Vs Ola S1 Air

अंत में इस स्कूटर के फीचर्स तथा बिल्ड क्वालिटी (Build Quality) इसकी प्राइस के हिसाब से सही है परन्तु अगर आपको इस प्राइस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ही तो थोड़े और रूपए लगा कर Ola S1 Air की देख सकते है। जिसमे हमें पावरफुल मोटर, टच स्क्रीन, फ़ास्ट चार्जिंग, ज्यादा टॉप स्पीड, तथा खास करके Ola का Move OS 3 का सपोर्ट मिलेगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

One Comment

  1. I am Sangram panda purchage a magnus.ex.on Cuttack but now iam stay in pipili puri jila Odisha this aria sorum no service and support me in pipili puri jila pipili please let me know what you think you are interested then

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *