आ गयी गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 125 KM की रेंज, Matter Aera Electric Bike

Matter Aera Electric Bike

आज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का चलन ज्यादा हो गया है लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं इसी के तहत कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतर रही हैं।

आप सभी को पता है कि लोग पेट्रोल वेरिएंट से हटकर electric vehicles की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल एक इको फ्रेंडली व्हीकल है। जिससे कि पर्यावरण भी साफ रहता है और कोई पॉल्यूशन नहीं होता है। सरकार की तरफ से भी इस विकल्प को इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्रोत्साहित मिल रहा है।

फिलहाल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री की कई तरह की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बाइक्स और इलेक्ट्रिक कार बस मौजूद है लेकिन आज हम आपको ऐसे ही मोटरसाइकिल के बारे में बताने वाले हैं जो की इलेक्ट्रिक होने के साथ 4 गियर में उपलब्ध होगी तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

Matter Aera Electric Bike में है 4 Gear

इस Matter Aera कंपनी में ईवी सेक्टर में लॉन्च किया है ,इसके साथ साथ ही Matter Aera बाइक में कंपनी शानदार फीचर के साथ डिजाइन और मॉडल लुक दिया है जो की आधुनिक फीचर के साथ फ्लैश होगी।

आपको बता दे कंपनी के सीईओ का कहना है कि लगातार ईवी सेक्टर में इतने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मौजूद है, लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक काफी कम मौजूद है ,जो बेहतरीन फीचर्स हो। इसलिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतर रेंज और मोडिफाइड डिजाइन के साथ लांच किया है। ताकि वह अपनी और युवा लोगों आकर्षित करें।

और पढ़े : ये हैं भारत की 5 Best Electric Bike, दिवाली पर लेने से पहले जरूर देखें।

कंपनी ने Matter Aera Electric Bike को दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में लॉन्च किया है। जिसमें आपको 125 kilometers का real world range को मिलता है. इसमें कंपनी ने 5 kw क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया। जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक हब मोटर से जोड़ा गया है जो की 10.5 kw इनपुट जनरेट करता है.

कंपनी इसे सिटी और स्मार्ट सपोर्ट जैसे रीडिंग ,मोड्स, में पेश करेगी। जिससे कि उसके सवारी करने वाले लोगों से कंफर्ट महसूस कर सके.

और पढ़े : Ultraviolette ने नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जो दौड़ेगी 200 Kmph की रफ्तार से

Features

Matter Aera Electric Bike की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसे 7 अलग-अलग रंगों में पेश किया है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार किसी भी रंग की इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं। नेविगेशन, कॉल, संदेश अलर्ट आदि देख़ने को मिलेंगे। बाइक में keyless operation, OTA updates, और फ्रंट में एक छोटा सा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

Vicky Kaushal Brand Ambassador

Vicky Khusal Brand Ambassador Of Matter Electric

आपको बता कि अभिनेता विक्की कौशल अब इसके ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। Matter का कहना है कि भारतीय युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विक्की कौशल से प्रेरणा मिलने की संभावना है.

Price

कंपनी ने Matter Aera Electric Bike को दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में लॉन्च किया है, जिनकी कीमत 1,73,999 रुपये (बेस) और 1,83,999 रुपये (प्लस) -शोरूम है। अगर आपके पास एक साथ इतना बजट नहीं है तो आप इसे ईएमआई और डाउनपेमेंट प्लान के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं।

और पढ़े : 4 लाख रुपए में मिलेगी OLA की फ्यूचरिस्टिक बाइक, जानिए क्या है फीचर्स !

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *