MG ZS EV कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर तथा फीचर्स
MG ZS EV Car की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम, स्पेसिफिकेशन, रेंज, कलर, फीचर्स तथा डिटेल्स ( MG ZS EV Car Price, Mileage, Top Speed, Charging Time, Specification, Range, Colour, Features and Details in Hindi )
मार्केट में इलेक्ट्रिक कार आजकल बहुत छाई हुई है सभी कंपनियां अपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोड मॉडल की कार लॉन्च करने की रेस में है। लोग एलेक्ट्रियस वाहनो के प्रति अधिक आकर्षित हो रहे है।
इसी आकर्षण को देखते हुए एमजी मोटर की तरफ से उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी गई जो कि काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ आई हुई है।
तो आईये इस आर्टिकल में हम एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन, प्राइस, चार्जिंग टाइम, रेंज/माइलेज, टॉप स्पीड वगेरे के बारे में जानेंगे।
MG ZS EV Car Details ( डिटेल्स )
ZS EV यह एमजी मोटर की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। ZS EV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है जो कि एक SUV से कार है।
MG ZS Electric car डाइमेंशन तथा कैपेसिटी
लंबाई | 4314mm |
चौड़ाई | 1809mm |
ऊंचाई | 1620mm |
बूस्ट स्पेस (सामान रखने की जगह) | 470 Liter |
सीटिंगकैपेसिटी | 5 person |
और पड़े: भारत की पहेली इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल
MG ZS EV Specification
- MG ZS EV को फुल चार्ज होने में 4 से 8 घंटा जितना समय लगता है।
- एमजी जेडएस एव ई एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 415 किलोमीटर जितनी रेंज देती है।
- यह कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी है।
- एमजी ZS EV में 470 लीटर की बूस्ट स्पेस है।
- इस कार में 4 डिस ब्रेक है।
- इस कार की अधिकतम टॉर्क 350nm@5000RPM हैं।
- एमजी ZS EV ka अधिकतम पावर 140bhp@3500 RPM हैं।
- MG ZS EV car की बैटरी कैपेसिटी 44.5KWH हैं।
- MG ZS EV में 8 इंच का टच स्क्रिन डिस्प्ले सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक sun roof, जैसे सुविधाएं भी दी हुई है।
- एमजी इलैक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग तथा AC Wall portable charging कि सुविधा है।
- एमजी इलैक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स, ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट, डीसेंट कंट्रोल, TPMS पेडेस्टेरियन वार्निंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग प्वाइंट्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और रिअर फॉग लैंप्स जैसे फीचर होंगे।
और पड़े: Ather Electric Scooter Price, Specification, Range, charging time
MG ZS EV तीन कलर variant मे उपलब्ध है। सफेद, लाल, और नीला।
MG ZS EV car 2 variant में उपलब्ध है जो की Exite और Exclusive हैं।
MG ZS EV के Exite variant में बटन स्टार्ट, ड्यूल पैनल सनरूफ, एयर फिल्टर, पावर ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हिटर्स, iSmart 2.0 कार कनेक्ट technology, वगेरे जैसे सुविधाएं शामिल है।
MG ZS EV के Exclusive variant में क्रम एक्सटीरियर ट्रिम, इंटीग्रेटेड इंटीरियर, iSmart 2.0 कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी, स्पीकर्स, ऑटो हैंडलैंप्स वगेरे जैसे फीचर्स शामिल है।
MG ZS Electric Car Charging Time ( चार्जिंग टाइम )
एमजी इलैक्ट्रिक कार में 44.5KWh कैपेसिटी की बैटरी लगी हुई है। जिसे नॉर्मल पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 8 घंटे का समय लगता है। परंतु एमजी मोटर का दावा है की इस इलैक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग से 40 min चार्ज करने पर 80% तक चार्ज हों जाएगी।
और पढ़े : टाटा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
MG ZS Electric Car Range ( रेंज )
MG electric car को एकबार फुल चार्ज करने पर 340Km जितनी रेंज देती है। वही यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100Km की स्पीड मात्र 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
MG ZS EV Car Price ( प्राइस )
MG ZS electric car की एक्स-शोरूम प्राइस 21 लाख से शुरु होकर 25 लाख तक जाती है। MG ZS EV Exite की एक्स-शोरूम प्राइस 20.99 लाख तथा MG ZS EV Exclusive कि एक्स-शोरूम प्राइस 24.18 लाख जितनी है।
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये तथा अपने दोस्तों, सेज सम्बन्धियों को जरूर शेयर करे।
यह भी जरूर पढ़े :