|

New MG ZS EV Car Full Detail | MG ZS EV Price, Range

The All New MG ZS EV Car Price

हाल ही में MG ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV के लेटेस्ट वेरिएंट को लांच कर दिया है। The All New MG ZS EV, पावरफुल बैटरी, तगड़ा रेंज, तथा स्मार्ट फीचर्स के साथ आयी है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम MG की नयी इलेक्ट्रिक कार The All New MG ZS EV से जुडी सभी जानकारी जैसे की प्राइस, रेंज, टार्क, बैटरी, इंटीरियर, एक्सटेरियर, स्मार्ट फीचर्स वगेरे के बारे में जानेंगे।

The All New MG ZS EV Car Details

The All New MG ZS EV यह MG की तरफ से आने वाली पहेली प्योर (PURE) इलेक्ट्रिक कार है। New MG ZS EV Facelift कार बड़ी बैटरी (50.3 KWh) ज्यादा रेंज, ज्यादा पावर तथा i-Smart UI के साथ आयी है।

New MG ZS EV Car Details

MG ने अपनी नयी कार ZS EV के इंटीरियर तथा कम्फर्ट राइड एक्सपेरिएंस (Comfort Ride Experience) पर काफी ध्यान दिया है। साथ ही साथ सेफ्टी से जुड़े सभी फीचर्स भी दिए है।

The All New MG ZS EV दो वैरिएंट में लांच हुयी है। Exite और Exclusive, जिनकी किमंत 21.99 lac से 25.88 lac तक जाती है।

New MG ZS EV car Dimensions and other Specifications

Length4323mm
Width1809mm
Height1649mm
Wheel Bade2581mm
TransmissionAutomatic
Tyre & wheel215/55 R17 Alloy Wheels
Front & Rear BrakesDisc
Front SuspensionMacPherson Strut
Rear SuspensionTorsion Beam

New MG ZS EV Car Motor Details

Electric Motor TypePermaneny Magnet Synchronous Motor
Max Power (PS)176.75
Max Torque (Nm)280

और पढ़ें: Tata Nexon EV XZ+ Car Full details in Hindi

New MG ZS EV Car Range

MG ZS EV के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एडिशन में 461 Km/Charge की रेंज देखने को मिलती है। जो की उनकी पुरानी से 42KM ज्यादा है। MG की पुरानी एडिशन में 416 Km/Charge की रेंज देखने को मिलती थी।

New MG ZS EV Car Battery Capacity

MG की नयी ZS EV में 50.3KWh की Advanced Battery देखने को मिलती है। वही उनके पुराने एडीशन में 44.5KWh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Battery Capacity50.3KWh
Charger Connection TypeType 2 plus CCS
Estimated 7.4kW Chat Time (0-100%)8.5 to 9 hours
Estimated 50kW CCS Charge Time (0-80%)60 min
Range in Single Charge461KM

New MG ZS EV में उपयोग की गयी बैटरी ASIL-D, IP69K सेफ्टी रेटिंग तथा UL2580 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। जो की इसको ज्यादा टिकाऊ (Durable) तथा ख़राब Weather Condition में सेफ होने का विश्वास दिलाती है।

New MG ZS EV Car Design Details

MG ZS EV के डिज़ाइन तथा एस्थेटिक लुक को हमने दो भागो में समझाया है।

1. Exterior Design

The All New MG ZS EV की एक्सटेरियर डिज़ाइन के बारे में बात करे तो नोर्मल्ली यह गाड़ी सभी SUV कार की तरह ही दिखती है। आगे तथा पीछे की तरफ दो बड़ी टैल लैंप (Tail Lamp) दिए हुए है। इस कार में LED Head Lamps दिए हुए है जिसे MG, Hawkeye LED Lamp कह रहे है।

New MG ZS EV Car specifications

इस नयी MG ZS EV में बंद ग्रिल (OFF GRILL) दी गयी है वही पुरानी ZS EV में खुली ग्रिल (OPEN GRILL) दी गयी थी। MG इस ग्रिल डिज़ाइन को New Electric ग्रिल Design कह रहा है। जो सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ही देखने को मिलेगा, ऐसा लगता है।

इस कार को चार्ज करने के चार्जिंग पोर्ट को कार के आगे की तरफ इलेक्ट्रिक ग्रिल के अंदर ही दिया गया है। जो की इस एक अलग Unique Design देता है।

इस कार में आगे तथा पीछे की तरफ MG की Logo लगी हुयी है। साइड में इलेक्ट्रिक की ब्रांडिंग लगी हुयी है।

इस कार में ऊपर की तरफ पनारोमिस सनरूफ ग्लास (Panaromic Sunroof Glass) दिया गया है। वही MG ZS EV की टायर की बात करे तो यह R17 Tomhawk Hub Design Allowy टायर है।

और पढ़ें: BMW iX Electric SUV Car Full details in Hindi

2. Interior Design

The All New MG ZS EV का interior design काफी आरामदायक है। इस कार में सीटों के ऊपर लेदर की कवरिंग की गयी है। आगे की तरफ मैट फिनिश किया गया है। बॉटल्स तथा अन्य सामग्री को रखने के लिए बहुत सारे कप होल्डर्स तथा पॉकेट्स दी गयी है।

New MG ZS EV car interior design

MG ZS EV Facelift में स्टेरिंग के पीछे 17.78cm की LCD Screen दी गई है। जो की फुल्ली डिजिटल है। इस स्क्रीन पर कार की चार्जिंग, स्पीड, टार्क, वोल्टेज, वगेरे जैसी इनफार्मेशन देखने को मिलेगा।

वही स्टेरिंग के बाजु में 28.7cm की HD Touch screen दी गयी है। जो की 4D Maps, Weather Condition, Battery, Music, Air-Conditioning, Glass Sunroof, Camera वगेरे को कंट्रोल करने के लिए दिया गया है।

New MG ZS EV Car Display

इस कार में 5 से 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सकती है। वही इसकी सीट्स को एडजस्ट भी किया जा सकता है। जिससे आपका सफर और आरामदायक बन सकता है।

इस कार में बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ दिया है। जो की सफर को और खूबसूरत बनाने के लिए दिया हुआ है। वही कार में आगे की तरफ Mirrors तथा अन्य व्यस्था दी गयी है जो की सामान्यतौर पर सभी कार में होती है।

और पढ़े: गाड़ी में टॉर्क क्या होता है?

New MG ZS EV Car Features

New MG ZS EV Car में i-Smart Next Gen Technology का उपयोग किया गया है जो की 75+ से भी ज्यादा कार कंट्रोल फीचर्स से लैस है।

New MG ZS EV I smart features

इस कार में Bluetooth से कनेक्ट होने वाली Digital Key दी गयी है। जिसकी मदद से कार को Lock, Unlock, Start तथा Drive कर सकते है। यह डिजिटल की (Digital Key) मोबाइल के साथ bluethooth से कनेक्टेड रहती है। जिससे आप New MG ZS EV car को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हो।

New MG ZS EV Car में Music, Radio, Navigation, Skyroof, वगेरे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए 100 से भी ज्यादा VR Commands को डाला गया है।

New MG ZS EV Features

इस कार में electric grill design, R17 Allowy Wheels, LED Tail Lamps, वगेरे एक्सटेरियर फीचर्स देखने को मिलते है।

The All New MG ZS EV Car में Eco Mode, Sport Mode तथा Normal Driving Mode मिलता है। इस कार में Wired तथा Wireless फ़ोन चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।

इस कार में, कार के बाहर रहकर भी AC का टेम्प्रेचर कंट्रोल कर सकते है। यह कार Live Location Tracking and Sharing, Multi Language Voice Command, 4D Maps with MapMyindia, Jio Savan, Speed camera alert, Tyre Pressure Voice Alert, Low battery, Voice Alert, वगेरे फीचर्स दिए गए है।

और पढ़े: Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

The All New MG ZS EV Car Safety Features

MG की ZS इलेक्ट्रिक कार के The All New वेरिएंट में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गये है जो की आपको किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट होने से पहले अलर्ट कर देते है। MG ZS EV के सभी सेफ्टी फीचर्स को हमने निचे बताये हुए है।

MG ZS EV Car में Rear Drive Assist Function आता है। जो की गाड़ी के आजु बाजु आ रहे ऑब्जेक्ट (Object) जो की Rear Camera, ORVM, और Sensors में डिटेक्ट नहीं हुए हो, उस तरह के Objects को डिटेक्ट करके ड्राइवर को अलर्ट करता है। यह फंक्शन हमें ज्यादातर, गाड़ी को Reverse करने पर, Lane Change करने पर तथा कार जब ज्यादा स्पीड में हो तब काम आता है।

इस कार में 360 degree Rear Camera आता है। उसीके साथ Rear Parking Sensor भी है।

कार को पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें Hill Start Assist Function आता है।

इस कार में 6 Air Bags, Electronic staability control तथा Tyre Pressure monitoring system जैसे और भी सेफ्टी फीचर्स आते है।

इस कार में Front तथा Rear में Disc Break, Seatbelts, Pedesttrain Warning System, Rear Fog Lamp, Auto Door Lock, Speed Warning Alert, Anti-Theft Alarm, Isofix Child Seat Anchor वगेरे सेफ्टी फीचर्स आते है।

New MG ZS EV Charging Details

New MG ZS EV Car ko DC Super Fast Charger से चार्ज करने पर 80% चार्जिग सिर्फ 60 मिनिट में हो जायेगी।

इस कार AC Fast Charger से चार्ज करने पर 100% चार्जिग 8.5 से 9 घंटे में हो जाएगी।

MG ZS EV कार की चार्जिग से जुड़ी समस्याएं को दूर करने के लिए MG Motor आपके घर अथवा ऑफिस पर AC Fast Charger का सेटअप इंस्टॉल करके जायेगा

इस गाड़ी को घर से बाहर चार्ज करने के लिए MG Motor के तरफ से MG के सभी डीलरशिप पर DC superfast चार्जिग स्टेशन होंगे जहां पर आप बहुत तेजी से कार चार्ज कर सकोगे ।

वही अगर यह कार बीच रास्ते में चार्जिंग खत्म होने के कारन बंद हो जाए तो, MG Motor की तरफ से 24×7, इमरजेंसी सिचुएशन में रोड साइड मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट भी अवेलेबल है।

और पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

New MG ZS EV Car Colors And Variants

The All New MG ZS EV Car चार रंगो (Colors) में उपलब्ध है। जो की निचे लिस्ट में बताये हुए है।

  • Current Red
  • Ashen Silver
  • Sable Blue
  • Ferris White

वही यह कार हल में 2 variants में उपलब्ध है।

  • Exite
  • Exclusive

New MG ZS EV Car Price

The All New MG ZS EV Car की प्राइस निचे बताई हुयी है।

VariantPrice
Exite21.99 Lac
Exclusive25.88 Lac

हाल में MG ZS EV का Exclusive Varient की ही डिलीवरी तथा बुकिंग हो रही है। MG ZS EV की Exite Varient की डिलीवरी 22 जुलाई से स्टार्ट होगी।

The All New MG ZS EV Car की बुकिंग आप MG की Official Website mgmotor.co.in पर जाकर 50000 रुपये में बुक कर सकते है।

New MG ZS EV Car Warranty Details

The All New MG ZS EV Car pe E-shield की प्रोटेक्शन मिलती है। जिसमे कार को 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

5 साल तक रोडसाइड एसिस्टेंस मिलता है। वही 5 साल तक लेबर फ्री service मिलती है।

कार की बैटरी पर 8 साल अथवा 150000 Km तक की वारंटी मिलती है।

तो यह थी The All New MG ZS EV Car की सम्पूर्ण जानकारी। यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगे हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे तथा अगर कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *