[New] TVS iQube Electric Scooter की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड

TVS ICUBE ELECTRIC SCOOTER DETAILS

TVS New electric Scooter, TVS iQube की रेंज, टॉप स्पीड, प्राइस, लांच, बैटरी डिटेल्स, Smart X-Connect फीचर्स, अलग अलग मॉडल्स, चार्जिंग, सेफ्टी और अन्य स्पेसिफिकेशन (TVS iQube Range, Price, Top Speed, Launch, Variants, Smart Features and other specification)

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज इतना बढ़ गया है खास कर इलेक्ट्रिक स्कूटर का की हर महीने एक से दो नयी इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रही है। ऐसे में Ola, Ather, Bounce Infinity तथा Simple One को टक्कर देने TVS ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को लांच कर दिया है।

TVS की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube स्कूटर में बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स से लेस्स है वही इसकी डिज़ाइन तथा बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में इस स्कूटर से जुडी सभी जानकारी को जानेगे। इस स्कूटर की रेंज, बैटरी, टॉप स्पीड, चार्जिंग, सेफ्टी तथा अन्य फीचर्स के बारे में संक्षेप (Detail) में जानेंगे।

और हा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे क्युकी इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी सभी जानकारी को हम हमारी वेबसाइट My Market Guru पर जल्द से जल्द अपडेट करते है। तो चलिए स्टार्ट करते है।

TVS New Electric Scooter : TVS iQube Details

TVS ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को 18 मई को लांच कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वैरिएंट में लांच किया गया है जो की TVS iQube, TVS iQube ST तथा TVS iQube S है। इसमें TVS का सबसे प्रीमियम वैरियंट iQube ST की रेंज 145 Km/charge है जो की इन सभी में सबसे ज्यादा है। ‘

TVS ICUBE ELECTRIC SCOOTER

यह तीनो ही वैरियंट चार प्रीमियम कलर के साथ लांच हुए है। जो की दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते है। इस स्कूटर को आप TVS की ऑफिसियल वेबसाइट TVS Motors पर जाकर बुक कर सकते हो। TVS की सभी Electric Scooter की specification तथा अन्य फीचर्स आगे आने वाले पैराग्राफ में बताये हुए है।

और पढ़े : OLA Electric Scooter प्राइस, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड, बुकिंग

TVS New Electric Scooter Variant Details

TVS ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तीन वैरिएंट में लांच किया है जो की निचे निम्नानुसार बताये गए है

TVS NEW ELECTRIC SCOOTER ALL VARIYANTS
  • TVS iQube ST
  • TVS iQube S
  • TVS iQube

TVS New Electric Scooter Specification

TVS की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube के सभी स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में बताये हुए है।

Brand NameTVS iQube STTVS iQube STVS iQube
Range145Km/Charge (Max)100Km/Charge (Max)100Km/Charge (Max)
Top Speed82Km/h (Max)78Km/h (Max)78Km/h (Max)
Charging Time4 hour 6 minute (Fast Charging)4 hour 30 minute (Fast Charging)4 hour 30 minute (Fast Charging)
Boot Space32L Storage17L Storage17L Storage
Acceleration (0 – 40Kmph)4.2 Seconds4.2 Seconds4.2 Seconds
Torque140 Nm (Max)140 Nm (Max)140 Nm (Max)
Battery TypeLithium IonLithium IonLithium Ion
Battery Capacity4.56 KWH3.04 KWH3.04 KWH
Head LightLEDLEDLED
Weight128 Kg (Max)118.8 (Max)117.5 Kg (Max)
BreakDiscDiscDisc
ConnectivityBluetoothBluetoothBluetooth

TVS New Electric Scooter Range Details

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरियंट्स में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स में अलग अलग रेंज मिलती है TVS के मुताबिक यह रेंज रियल है मतलब जितना लिखा है उतना ड्राइव करने पर भी मिलेंगी।

TVS ICUBE ST DETAILS
VariyantEconomy ModePower Mode
TVS iQube ST145Km/Charge110Km/Charge
TVS iQube S100Km/Charge75Km/Charge
TVS iQube100Km/Charge75Km/Charge

TVS New Electric Scooter Features

  • TVS की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनो ही वैरियंट्स में Economy तथा Power ड्राइविंग मोड्स देखने को मिल जाते है।
  • डीस्प्ले की बात करू तो TVS के सबसे हायर वर्शन TVS iQube ST में 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है वही इसके TVS iQube S तथा TVS iQube वैरियंट्स में 7 इंच तथा 5 इंच की नॉन टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।
  • TVS iQube ST कम्फर्टेबल सीट्स के साथ 32 लीटर कैपेसिटी की स्टोरेज मिल जाती है। वही TVS iQube S तथा TVS iQube में 17 लीटर कैपेसिटी की स्टोरेज मिलती है। इसके तीनो ही वैरिएंट्स में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
  • TVS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटेर को आप मोबाइल से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट कर सकते है।
  • वही तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में साइड स्टैंड् इंडिकेशन (Side Stand Indication), बैटरी लेवल तथा लौ बैटरी इंडिकेटर भी मिलता है।
  • TVS iQube ST में स्पीकर्स भी दिए हुए है जिससे म्यूजिक भी सुन सकते है।
  • TVS की तीनो ही स्कूटर में Geo Fencing, Anti Theft Alert, Live Location Status, Illuminating Logo, Side wall mounted charger box, तथा Incognito Mode जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
  • यह स्कूटर्स की बैटरी IP67 सेफ्टी रेटिंग्स के साथ आती है।

और पढ़े : IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है

TVS New Electric Scooter Prices

TVS के बेस वैरियंट TVS iQube की On Road Price दिल्ली में 98,564 Rs है। वही बीच वाले वैरियंट TVS iQube S की On Road Price दिल्ली में 1,086,90 Rs है। वही इसकी सबसे हायर वैरियंट की प्राइस अभी तक TVS ने बताई नहीं है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *