सबसे पॉपुलर Nissan Electric Car की जल्द भारत में होगी एंट्री, टेस्टिंग शुरू, देखें डिटेल

Nissan Electric Car

Nissan Electric Car : वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह की कंपनियां मिल जाएंगी,जिनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी अच्छी होती है। जिनमें से एक Nissan भी है। Nissan के द्वारा काफी बेहतरीन मॉडल पेश किए जाते हैं।

हाल ही में ही Nissan के द्वारा दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जो लुक के मामले में तो बेहतरीन है ही। लेकिन इसके अंदर जो आपको फीचर दिए जा रहे हैं, सच में ही इन गाड़ी को यूनिक बनाते है।

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें। उसी के बाद आप गाड़ी खरीदे।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Nissan के दो बेहतरीन मॉडल Nissan LEAF और Nissan ARIYA के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको नई कार खरीदनी है, तो इन दोनों में से आप एक कार जरूर खरीदें। इन इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, प्राइस, इंजन और मोटर सब कुछ हम डिटेल से एक्सप्लेन करेंगे। चलिए आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी जान लेते हैं।

Nissan New Car
Nissan Electric Car

Nissan Electric Car Details

Nissan कंपनी के द्वारा हाल ही में 2 इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की तैयारी में है। दोनों इलेक्ट्रिक कार का नाम Nissan LEAF Electric Car तथा Nissan Ariya Electric Car है।

कंपनी के द्वारा दोनों इलेक्ट्रिक कार को काफी सूंदर डिज़ाइन तथा लुक में लॉन्च किया जायेगा । इस आर्टिकल में Nissan Electric Car के बारे में पूरी जानकारी दे गयी है इसलिए इस आर्टिकल का अंत तक जरूर पढ़े।

और पढ़े : Volvo ला रही एक और Luxury इलेक्ट्रिक कार, जानें Launch Date

Nissan Electric Car Specification

यह गाड़ी 5 सीटर है। लुक के साथ-साथ इसके फीचर भी काफी दमदार है। चलिए इस इलेक्ट्रिक कार के शानदार फीचर के बारे में जान लेते हैं।

Car NameNissan LEAF Electric CarNissan Ariya Electric Car
Engine TypeElectricElectric
Seating Capacity55
Battery warranty8 Years/100000 mi8 Years
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity40 kwh66 kwh
Time To Charge Battery8 Hour10 Hour
Engine147 horsepower214 hp horsepower
Drive TypeFront Wheel driveFront Wheel drive
Car length176.4 in.182.9 in
USB ConnectionYesYes
Speaker4 Speakers6 Speakers
Satellite RadioYesYes
Display Size8 inch12.3 inch

और पढ़े : Kia EV6 की सम्पूर्ण जानकारी | Kia EV6 Price, Range, Top Speed

Nissan Electric Car Engine

Nissan LEAF Electric Car में आपको 140 Horsepower का बेहतरीन इंजन मिलना वाला है। जबकि Nissan Ariya Electric Car में 221 Ib-ft Torque और 214 hp का horsepower का इंजन दिया जा रहा है l

Nissan Electric Car Battery

Nissan Electric Car में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

Nissan LEAF Electric Car में 40.0 kwh का Battery Backup मिलने वाला है l इस बैटरी को चार्ज होने के लिए लगभग 8 घंटे का समय लगता हैl

Nissan Ariya Electric Car में आपको 66 kwh बैट्री कैपेसिटी दी जा रही है l इस बैटरी को चार्ज होने के लिए लगभग 9 से 10 घंटे का समय लगता हैl

Nissan LEAF Electric Car Battery
Nissan LEAF Electric Car Battery

और पढ़े :Mahindra XUV 400 EV, Price, Range, Design, Specifications

Nissan Electric Car Range And Motor

Nissan LEAF Electric Car में 110 kw की दमदार मोटर हैl जो इस गाड़ी को काफी खास बनाती हैl इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 341 किलोमीटर है। यह कार को फुल चार्ज करने के बाद 341 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Nissan Ariya Electric Car में 160 kw AC Synchronous Electric Motor और Horsepower – 214hp की शानदार मोटर दी जा रही है l यह इलेक्ट्रिक कार की रेंज 490 किलोमीटर है। यह कार को फुल चार्ज करने के बाद 490 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Nissan Electric Car Warranty

कंपनी के द्वारा Nissan Electric Car पर 3 साल की वारंटी है और गाड़ी की बैटरी पर लगभग 8 साल की वारंटी दी जा रही है l

और पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

Nissan Electric Car Colour

Nissan कंपनी के दोनों Electric Car को लाइट ग्रे, डार्क ग्रे, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर जैसे आकर्षित कलर में लॉन्च किया गया है।

Nissan Electric Car Features

Nissan LEAF Electric Car में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया हैl आपको  Nissan LEAF Electric Car में Front And Rear Head Airbags, Stability Control, Rear Door Child Safety Locks, 4-wheel ABS ,Front And Rear Ventilated Disc Breakes और अन्य कॉफी फीचर्स मिल जाएंगे l

Nissan ARIYA Electric Car में आपको Reer Door Child Safety Locks ,front and rear Head Airbags, Traction control, Pre-collision safety System, Lane Keep assist और 4-wheel ABs जैसे अन्य कई सारे बेहतरीन फीचर भी दिए जा रहे हैं।

Nissan Electric Car Price

Nissan Electric Car की प्राइस की बात करे तो, Nissan LEAF Electric Car की प्राइस 23.45 लाख रुपये है।

Nissan Ariya Electric Car की प्राइस 35.99 लाख रुपये है।

आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Nissan LEAF और Nissan ARIYA इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप अपने बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी एक Electric Car  खरीद सकते हैंl दोनों ही गाड़ियां काफी ज्यादा बेहतरीन है। आपके आसपास जो भी लोग नई Electric Car खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करना ताकि Nissan LEAF और Nissan ARIYA के बारे में पूरी जानकारी उन्हें भी मिल सके।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *