Oben Rorr Electric Bike | प्राइस 2022 | टॉप स्पीड | माइलेज | फीचर्स

oben rorr electric bike

इस आर्टिकल में हम Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, डिटेल्स, कलर, स्पेसिफिकेशन ( Oben Rorr Price, Mileage, Top Speed, Colour, Specification, Details, Features in Hindi ) के बारे में जानेंगे।

लोगो का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आकर्षण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी डिमांड को देखते हुए बहुत-सी कम्पनियाँ अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान बेंगलुरु स्थित Oben Electric कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक को 15 मार्च के दिन लॉन्च कर दिया है। Oben Electric कंपनी ने ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, तथा फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Oben Rorr

Oben Rorr Details ( ओबेन रोरर डिटेल्स )

Oben Electric कंपनी के द्वारा ओबेन रोरर को एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है जो की दिखने में काफी आकर्षक दिखती है। Oben Electric कंपनी के दिए गए बयान के अनुसार Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरुआत जुलाई 2022 से किया जायेगा। तथा उन्होंने यह बयान में ये भी कहा था की ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव की शुरुआत मई 2022 से किया जायेगा।

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी को ऑफिसियल वेबसाइट https://www.obenev.com/ पर जाकर मात्र 999 रुपये में बुकिंग भी कर सकते है। जो की पूरी तरह से रिफंडेबल है मतलब की यदि कोई ग्राहक ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग किया है लेकिन बाइक की डिलीवरी होने से पहले वह ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को किसी कारणवश लेना नहीं चाहता हो, तो वह ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग को कैंसल भी कर सकता है तथा Oben Electric कंपनी के द्वारा ग्राहक को पुरे रुपये लौटा दिए जायेंगे।

Oben Rorr

Oben Electric कंपनी के द्वारा ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक पर 60000 किलोमीटर तक के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, मोटर तथा फ्री रोड साइड असिस्टेंस पर 3 वर्ष की वारंटी दिया जाता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में 2 घंटे जितना समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक को हम घर तथा चार्जिंग स्टेशन दोनों जगह पर चार्ज कर सकते है। यह इलेक्ट्रिक बाइक में Aluminium Die-cast Casing प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

और पढ़े :Kabira Mobility KM 3000 & KM 4000 electric bike

Oben Rorr Specification ( ओबेन रोरर स्पेसिफिकेशन )

(1) Overview

Oben Rorr Electric Bike
Fuel TypeElectric
Top Speed100 km/hour
Range200 km/charge
Charging Time2 hrs
Battery typeAluminium die-cast casing
Acceleration (0-40 kmph)3 seconds
Standard Warranty3 Year upto 60000 km
Overview

(2) Engine and Transmission

Oben Rorr Electric Bike
Motor Power10 KW
TransmissionAutomatic
Battery TypeAluminium Die-cast casing
Battery Capacity4.4 kwh
Engine TypeIPMSM Motor
Drive typeBelt Drive
Water Proof Rating67
Engine and Tranmission

(3) Fuel and Performance

Oben Rorr Electric Bike
Fuel typeElectric
Acceleration (0-40 kmph)3 seconds
Top Speed100 km/h
Range200 km/charge
Fuel and Performance

(4) Charging

Oben Rorr Electric Bike
Charging time2 hour
Charging at homeYes
Charging at charging stationYes
Charging

(5) Dimensions and Capacity

Oben Rorr Electric Bike
Ground Clearance230 mm
Dimensions and Capacity

(6) Wheels, Tyres and Brake

Oben Rorr Electric Bike
Wheel TyresAlloy
Tyre typesTubeless
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDisc.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Oben Rorr Electric Bike
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Low Battery indicatorYes
Start typePush Button Start
Electricals

अन्य पढ़े : Revolt RV 400 EV Specification, Features, Range, Price in hindi

Oben Rorr Features ( ओबेन रोरर फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Digital Speedometer लगा हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED Head Light तथा LED Tail Light लगी हुई है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में GPS Tracking System का भी उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी के द्वारा Digital Tripmeter लगाया गया है।
  • Oben Electric कंपनी के द्वारा ग्राहकों को मोबाइल एप की सुविधा भी उपलब्ध है। मोबाइल एप के द्वारा ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को कनेक्ट करके बाइक को मोबाइल एप के द्वारा चालू तथा बंद भी किया जा सकता है।
  • मोबाइल एप के द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक चलाने वाला व्यक्ति बाइक की बैटरी कितनी उपयोग हुई है तथा कितनी बैटरी बची हुई है , कितने किलोमीटर तक चलायी गयी है ये सभी जानकारी मोबाइल एप के द्वारा आसानी से जान सकता है।
  • कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वाले व्यक्ति को टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी दी गयी है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Anti-theft Alarm भी लगा हुआ है। जिससे गाडी चोरी होने का डर कम होता है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Fast Charging की भी सुविधा उपलब्ध है।
Oben Rorr

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Oben Rorr Mileage ( ओबेन रोरर माइलेज )

ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 km का माइलेज देती है मतलब की 200 km तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी अधिक है।

Oben Rorr Top Speed ( ओबेन रोरर टॉप स्पीड )

Oben Electric कंपनी के दिए गए बयान के अनुसार ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Oben Rorr

Oben Rorr Colour ( ओबेन रोरर कलर )

Oben Electric कंपनी के द्वारा ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को तीन कलर में लॉन्च किया गया है, एक तो लाल कलर ( Red Colour ), दूसरा ग्रे कलर ( Grey Colour ) और तीसरा येलो कलर (Yellow Colour) में लांच किया गया है।

Oben Rorr Price ( ओबेन रोरर प्राइस )

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की Ex-showroom प्राइस की शुरुआत 99,999 रुपये से होती है। जो की विभिन्न राज्यों में बदलती रहती है। Oben Electric कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.obenev.com/पर जाकर ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को 999 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है। Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की विभिन्न राज्यों की प्राइस निम्नानुसार है।

महाराष्ट्र99,999 रुपये
दिल्ली1,02,999 रुपये
गुजरात1,04,999 रुपये
राजस्थान1,14,999 रुपये
कर्नाटक1,24,999 रुपये
तमिलनाडु1,24,999 रुपये
तेलंगाना1,24,999 रुपये
प्राइस

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying Guide

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्धियों में जरूर शेयर करे। जिससे यदि कोई व्यक्ति यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहता हो, तो उसे यह इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी मिले। तथा आपके मन में कोई भी तथा किसी भी प्रकार का सवाल हो, तो कमेंट करके हमें जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

FAQs

(1) Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की जो Ex-showroom प्राइस है वो सब्सिडी घटाने के बाद की है या पहले की है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की जो ex-showroom प्राइस दिया गया है वो सब्सिडी घटाने के बाद की दी गयी है। मतलब की इस प्राइस में से सब्सिडी पहले से ही घटा कर बताया गया है।

(2) Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की जो प्राइस दी गयी है उसमे GST अलग से लगेगा ?

नहीं , यह इलेक्ट्रिक बाइक की जो प्राइस दी गयी है उसमे GST पहले से ही include है उस प्राइस पर किसी भी प्रकार का अलग से GST नहीं देना होगा।

(3) Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस चुकाने के बाद Insurance, Road Tax, Registration charge अलग से देना होगा ?

हाँ , यह इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस चुकाने के बाद Insurance, Road Tax, Registration charge अलग से देना होता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *