Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 150 किमी रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, चेक डिटेल

Odysse V2 Plus
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, कलर, Odysse इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिव्यु, शौरूम, स्पेसिफिकेशन तथा डिटेल्स हिंदी में ( Odysse V2 Plus Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Features, Colour, Review, Showroom, Specification and Details in Hindi )

भारत देश में वाहनों का प्रचलन इतनी तेजी से बढ़ रहा है यह प्रचलन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे की आने वाले कुछ सालो में पेट्रोल-डीजल के वाहन दिखाई ही नहीं देंगे।

इसलिए देश में बहुत से कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का प्लान चल रहा है।

Odysse V2 Electric Scooter Colour

इसी दरमियान Odysse कंपनी के द्वारा एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

तो आईये इस आर्टिकल में Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, कलर स्पेसिफिकेशन तथा डिटेल्स के विस्तार से जानेंगे।

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

Odysse कंपनी के द्वारा एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी मोटर पावर 250 वाट का है।

Odysse V2 Plus

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 2.6 KW की है। तथा वोल्टेज 60 वोल्ट का है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी दिया गया है। जिसमे से एक बैटरी फिक्स्ड होती है तथा दूसरी बैटरी पोर्टेबल बैटरी होती है जिसे आसानी से निकाल कर घर में चार्ज कर सकते है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बैटरी को चार्ज होने 3.5 घण्टे का समय लगता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी होने की वजह दोनों बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 2000 रुपये देकर बुक कर सकते है।

और पढ़े : UP EV Policy 2022 – 2027 जानिए पूरी डिटेल्स विस्तार से

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये गए है।

Odysse V2 Plus Specification

(1) Engine and Transmission

Odysse V2 Plus Electric Scooter
Motor typeBLDC Motor
Motor Power250 Watt
Battery TypeLithium-ion
Battery Capacity2.6 KW
Voltage60 Volt
TransmissionFront and Reverse
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Odysse V2 Plus Electric Scooter
FuelElectric
Top Speed25 km/hour
Range150 km/ charge
Loading Capacity150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

Odysse V2 Plus Electric Scooter
Charging3.5 hour x 2
Charging

(4) Suspension

Odysse V2 Plus Electric Scooter
Body TypeElectric Scooter
Front Side SuspensionTelescopic
Rear Side SuspensionHeavy Spring Loaded
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Odysse V2 Plus Electric Scooter
Length1820 mm
Width700 mm
Height1130 mm
Wheelbase1340 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight75 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Odysse V2 Plus Electric Scooter
Wheel typeAlloy
Tyre TypeTubeless
Tyre SizeFront : 90/90-12
Rear : 3.00-10
Front BrakeDisc. Brake
Rear BrakeDrum Brake
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Odysse V2 Plus Electric Scooter
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Hero Vida V1 Electric Scooter से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी ड्यूल पैक के साथ आती है मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी होती है जिसमे से एक फिक्स्ड बैटरी होती है तथा दूसरी पोर्टेबल बैटरी होती है। जिसे आसानी से निकल भी सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-theft लॉक की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी LED लाइट्स लगी हुई है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल क्लस्टर इंस्ट्रूमेंट मिलता है जिसमे राइडिंग मोड, टॉप स्पीड, ओडोमीटर और बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन तथा लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिरर थोड़ा यूनिक है तथा यह वर्टिकल शेप में होता है। जो काफी सुन्दर दिखाई देता है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत बड़ी बूट स्पेस की जगह मिलती है जिसमे आसानी से ज्यादा सामान रख सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे के भाग में थोड़ा बहुत सामान रखने के लिए जगह दी गयी होती है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में हॉर्न के दो बटन दिए गए है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Odysse V2 Plus

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

Odysse कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। सभी कलर के नाम निचे बताये अनुसार है।

  • Sapphire Blue ( ब्लू )
  • Carbon Black ( ब्लैक )
  • Pastel Peach ( पिच )
  • Radiant Red ( लाल )
  • Pearl White ( सफेद )
  • Pista ( पिस्ता )

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Odysse V2 Plus electric scooter

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह भी देखे : फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे।

Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

Odysse कंपनी के द्वारा Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,00,450 रुपये रखी गयी है।

यहाँ बताई गयी प्राइस में इन्शुरन्स (Insurance), RTO तथा Registration charges का समावेश नहीं किया हुआ है।

Odysse V2 Plus Electric scooter Mileage

Quick Comparision of Odysse V2 vs Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

SpecificationOdysse V2Odysse V2 Plus
Range75 km/charge150 km/charge
Top Speed25 kmph25 kmph
Battery Capacity1.3 KW2.6 KW
Motor Power250 Watt250 Watt
Price77,250 /-1,00,450 /-
Comparision

FAQs

(1) Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर का माइलेज देती है।

(2) Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(3) Odysse V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg की है।

(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *