Okaya Motofaast 110 किमी रेंज के साथ ₹1.37 लाख में हुआ लॉन्च
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि Okaya EV ने भारत मार्केट में अपनी Motofaast स्कूबाइक (Scoobike) को लांच कर दिया है। जिसकी कीमत भारत में 1.37 लाख रुपए रखी गई है। हम इसके बारे में बेहतर तरीके से आपको बताने वाले हैं तो चलिए उसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं।
Okaya Motofaast EV Scoobike Launch
जैसे की आप सभी जानते हैं कि भारत में काफी तेजी से इलेक्ट्रिकल व्हीकल लॉन्च हो रहे हैं और अपनी योग्यता को देखते हुए हर कंपनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर जोर दे रही है विशेषकर वह है दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में सारे इलेक्ट्रिकल कंपनियां बाजार में आए दिन नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है ,इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर निर्माता कंपनी Okaya EV ने भारत में अपनी Okaya EV Motofaast Scoobike को लांच किया, इसको उन्होंने Scoobike एक नाम दिया है। यह स्कूटर और बाइक का एक मिश्रण है।
आपको बता दें कि इसकी टोकन फीस 2500 रखी गई है यह टोकन फीस देकर कोई भी लोगअपनी Okaya EV Motofaast Scoobike को बुक करा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 Rated है और यह आईसीटी से प्रमाणित किया गया है। इसकी बैटरी की बात की जाए तो Okaya EV Motofaast Electric Scooter पर कंपनी ने 3 साल और मोटर पर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।
और पढ़े : भारत की पहेली Self Balancing Scooter – Liger X, जानें सबकुछ।
Okaya Motofaast EV Color Variants
Motofasst मॉडल को इस कलर में दिए जाएंगे।
- Black
- Cyan
- Matt Green
- Silver
- Red
- White
- Rusty Orange
Motofaast मॉडल को कंपनी ने सात कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार रही है जिसकी बाद कोई भी ग्राहक अपनी कलर चॉइस से कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल ले सकता है। जिसमें कंपनी ने इस मुख्य तौर पर मैट ग्रीन, सियान, ब्लैक, रस्टी ऑरेंज, सिल्वर, रेड और व्हाइट कलर में मार्केट में उतारा है।
और पढ़े : 4 लाख रुपए में मिलेगी OLA की फ्यूचरिस्टिक बाइक, जानिए क्या है फीचर्स !
Okaya Motofaast EV में क्या – क्या Features दिया है।
जैसा की आपको बताया था, कि कंपनी इसमें सवारी को आरामदायक बनाने के लिए इसको लोगों के हिसाब से डिजाइन किया, जिसमें उन्होंने सवारी को 12 इंच के टायरों के साथ इसमें डायमंड कट के व्हील दिया है। जिसके बाद इसमें सुरक्षा के लिए एक इमीडिएट बजर दिया गया है जो कि आपको सवारी को कम से कम 5 मिनट पहले ही कोई भी एक्सीडेंट होने से पहले आपको अलर्ट कर देती है।
इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीनवाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा वही इसका ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 GB रैम तथा 2 गीगाहर्ट्ज पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। जो कि ओकाया EV ऐप, GPS नेविगेशन का सपोर्ट करता है।
ये स्कूटर 15% तक की ग्रेडेबिलिटी (gradeability) के साथ आता है वही इसमें टायर में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
और पढ़े : Top 5 Best Electric Scooter Under 1 Lakh in India
Okaya Motofaast EV बैटरीपैक
कंपनी की तरफ से इसमें 3.53 kWh ड्यूल बैटरी सिस्टम दिया गया है। इस मॉडल में लगी बैटरी आयरन फॉस्फेट (LFP) तकनीक का उपयोग करती है जो कि बहुत जल्दी चार्ज होती है। यह स्कूटरआपको 2300 Watt पावर का आउटपुट देती है।
Okaya Motofaast EV Top Speed & Driving Modes
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 70Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी वही इसमें तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड्स (Eco, City, और Sports) दिए हुए है। जो की आपके राइडिंग एक्सपेरिएंस को काफी आरामदायक बनाते है।
और पढ़े : iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स
Okaya Motofaast EV Range
ओकया मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 110Km से 130Km तक की रेंज सिंगल चार्ज पर देखने को मिलेगी जो की शहर में डेली उपयोग एकदम सही है।
Okaya Motofaast EV Price
कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में 1.37 लाख रुपये के बजट रेंज में लॉन्च किया है यह प्राइस इसकी एक्स शोरूम किमंत है जिसमे सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही FAME II subsidy का समावेश होता है।
आपको बता दे कि यदि आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर व्हीकल लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। आप इसे आसानी से अपनी नजदीकी शोरूम में जाकर कर खरीद सकते हैं। और अपने घर में इस दिवाली इस स्कूटर को ला सकते हैं। और इसकी रीडिंग का मजा ले सकते हैं।
आपको हमारा द्वारा बताइ जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं। ताकि दूसरों लोगों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद।
और पढ़े :