Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर | प्राइस | रेंज | टॉप स्पीड | कलर | फीचर्स

okinawa ipraise plus electric scooter details in hindi

ओकिनावा आई प्रेस प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर रिव्यु, प्राइस, बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड, माइलेज, कलर, फीचर्स, डिटेल्स तथा स्पेसिफिकेशन ( Okinawa IPraise Plus Electric Scooter Review, Price, Battery, Range, Top speed, Colour, Mileage, Features and Details in hindi )

इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा लग रहा है की भविष्य में लोग पेट्रोल-डीजल के वाहनों का उपयोग करना बंद कर देंगे तथा सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का ही उपयोग करेंगे। इसलिए भविष्य को देखते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही है।

Okinawa ipraise plus electric scooter price

इसी दरमियान Okinawa Autotech कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। को की काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है। तो आईये इस आर्टिकल में Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस, कलर, माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा टॉप स्पीड के बारे में जानेंगे।

Okinawa IPraise Plus Details ( डिटेल्स )

Okinawa Autotech कंपनी के द्वारा काफी शानदार फीचर्स के साथ Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://okinawascooters.com/ पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 2000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है। कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध है। टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहक को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://okinawascooters.com/ पर जाकर बुकिंग करना होता है।

Okinawa IPraise Plus Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटर पावर 1000 Watt का है। तथा बैटरी कैपेसिटी 3.3 kWh की है।

ग्राहकों को कंपनी के द्वारा बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है। ग्राहकों को कंपनी के द्वारा मोटर पर 3 वर्ष तथा 30000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 कलर में लॉन्च किया गया है।

अगर आपके मन में Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों का जवाब दे सके।

और पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

Okinawa IPraise Plus Specification ( स्पेसिफिकेशन )

(1) Engine and Transmission

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
Motor typeBLDC Motor
Motor power1000 Watt
Rated TorqueIP-65
Battery Voltage72V
Battery typeLithium-ion
Battery Capacity3.3 kWh
Battery Warranty3 years
Motor Warranty3 years or 30,000 km ( whichever is earlier)
Peak Power2500 Watt
TransmissionAutomatic
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
FuelElectric
Top Speed58 kmph
Range139 km/charge
Loading Capacity150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
Charger specificationMicro-charger with Autocut
Charging time4-5 hours ( approx.)
Charging

(4) Suspension

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
Body typeElectric Scooter
Suspension typeHydraulic
Front Side SuspensionHydraulic Telescopic
Rear Side SuspensionDouble shocker with dual tube technology
Suspension

(5) Dimensions and Weights

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
Length1970 mm
Width745 mm
Height1165 mm
Seat height800 mm
Ground clearance175 mm
Dimensions and Weights

(6) Wheels, Tyres and Brake

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
Tyre typesTubeless
Wheels typeAlloy
Tyre SizeFront : 90/90-12
Rear : 90/90-12
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDisc.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Okinawa IPraise Plus Electric Scooter
HeadlightLED with DRL ( Day running light )
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

अगर आपको स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो , तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Okinawa IPraise Plus Features ( फीचर्स )

  • Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीछे का लैम्प स्टाइलिश लैम्प लगा हुआ है।
  • कंपनी के द्वारा टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी दी गयी है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है।
  • Okinawa Autotech कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए Okinawa Connect App जैसी सुविधा दी गयी है। जिसके द्वारा ग्राहक इस ऐप को अपने मोबाइल में लॉगिन करके इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी ले सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए Mobile Charging USB Port लगा हुआ है। जिसके द्वारा स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी लाइट्स LED की लगी हुई है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS की सुविधा उपलब्ध है।
  • कंपनी के द्वारा ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
  • ग्राहकों को कंपनी के द्वारा मोटर पर 3 वर्ष तथा 30000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाएगी।
okinawa ipraise plus electric scooter range

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग

Okinawa IPraise Plus Top Speed ( टॉप स्पीड )

Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Okinawa IPraise Plus Mileage ( माइलेज )

Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज एक बार फुल चार्ज होने पर 139 किलोमीटर है। मतलब कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 139 किलोमीटर जितना आसानी से चलाया जा सकता है।

Okinawa IPraise Plus Colour ( कलर )

Okinawa Autotech कंपनी के द्वारा Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर में लॉन्च किया गया है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार दिए गए है।

  • Glossy Golden Black
  • Glossy Red Black
  • Glossy Silver Black
Okinawa IPraise Plus electric scooter

यह तीन कलर में ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है।

और पढ़े : Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, फीचर्स, टॉप स्पीड, डिटेल्स हिंदी में

Okinawa IPraise Plus Price ( प्राइस )

कंपनी के द्वारा Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.06 लाख रुपये रखी गयी है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है। बुकिंग के समय दिए गए 2000 रुपये यह कुल प्राइस में से घटाया जायेगा मतलब की जब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने जायेंगे तब ग्राहक को सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही देना होगा।

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्दियो को जरूर शेयर करे। जिससे यदि आपके दोस्त तथा सगे-सम्बन्दित लोग यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हो तो उन्हें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त हो। आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों के जवाब दे सके।

FAQs

(1) Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 139 किलोमीटर प्रति चार्ज है।

(3)Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेना हो तो क्या करे ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://okinawascooters.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है।

(4) Okinawa IPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन-सी बैटरी का उपयोग किया गया है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

अन्य पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *