4 लाख रुपए में मिलेगी OLA की फ्यूचरिस्टिक बाइक, जानिए क्या है फीचर्स !

Ola Diamond Head Electric Bike Details

Ola ने  एक बार फिर सभी लोगों का ध्यान वापस से अपनी तरफ खीच लिया हैं। हाल ही में, ola ने ऐसा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च किया है जिसे पहले कभी किसी ने भारतीय बाजार में नहीं देखा होगा। तो आइए जानते है इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में…

Ola Diamond Head इलेक्ट्रिक की जबरदस्त मोटरसाइकिल

कुछ समय पहले ओला ने social media पर अपने Ola Diamond Head इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताया था और उसकी कुछ इमेजेस भी पोस्ट की  थी।

इस bike का डिजाइन ही  इतना लाजवाब है कि इसे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दुनिया का सबसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन कहा जा रहा है ।

इसके अलावा भारतीय बाजार में उपलब्ध मौजूदा स्पोर्टी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ज्यादा शक्तिशाली और महंगी होने की उम्मीद है। ऐसे सुनने में आया है कि इस मोटरसाइकिल को इंडिया में 2024 में लॉन्च किया जायेगा।

Ola Diamond Head इलेक्ट्रिक कई अमेजिंग डिज़ाइन और लुक

इस मोटरसाइकिल की खासियत उसके धाकड़ लुक में छिपी है। ऐसा माना जा रहा है कि बाइक की डिजाइन Tesla Cyber Truck से इनफ्लुएंस होकर बनाई गई है।

बाइक के front को डायमंड शेप में बनाया गया है। मतलब बाइक के सामने वाले हिस्से में आप को बड़ा हीरे के आकार का पैनल देखने को मिलता है।

काले रंग का उपयोग ज्यादातर सीटों के लिए किया गया है, जबकि ग्रे और सिल्वर का उपयोग साइड और फ्रंट प्रोफाइल के लिए किया गया है । इसकी यह डिज़ाइन science fiction films की याद दिलाती है ।

और पढ़े : Ola Move OS 3 All Features Explained in Hindi

Ola Diamond Head का उत्साहित करने वाला इंजन

ओला डायमंडहेड  इलेक्ट्रिक बाइक का इंजन भी काफी दमदार है जिसमें मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो पिछले पहिये को पावर देने के लिए चेन ड्राइव का उपयोग करती है इस बाइक में पावरफुल Torque देखने को मिलेगा है। इसके अलावा बड़ी बूटस्पेस क्षमता तथा 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

Ola डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक की स्मार्ट फीचर्स

इसके स्पोर्टी राइडिंग फीचर्स इसे सारी बाइको से एक दम अलग और सस्टाइलिश बनाता है। इसमें hub-concentrated स्टीयरिंग ,दो तरफा पिछला स्विंगआर्म, 17 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक,एक बड़ा हीरे के आकार का पैनल जिसमें एक हल्की पट्टी होती है।

इसमें गुंबद के आकार का विंडस्क्रीन,एक एलईडी स्ट्रिप हेडलैम्प,एक बेल्ट ड्राइव, एक गैस चार्ज मोनोशॉक जैसे कई सारी चीजे देखने को मिलती है जो उसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सुपर बाइक बनाता है ।

Ola Diamond Head Bike Mileage

एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 300 km से ज्यादा चलेगी। इसके अलावा, यह अनुमान लगाया गया है कि बाइक की अधिकतम गति 150-170 किमी/घंटा होगी।

Ola Diamond Head Bike Expected Price

ऐसा  माना जा रहा है कि बिक्री पर जाने के बाद ओला डायमंडहेड की कीमत कम से कम 4 लाख से ज्यादा होगी। क्योंकि यह कंपनी की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो है।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *