Ola electric Big Scam, सर्विस के नाम पर कुछ नहीं, जानें पूरी बात।
भारत की सबसे पॉपुलर माने जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर कोई है तो वह है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर । नहीं नहीं पॉपुलर के साथ-साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है ।
परंतु हाल में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी ट्विटर पर काफी ऐसी पोस्ट देखने को मिल रही है जिससे कि यह साबित हो रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस इतनी अच्छी नहीं है जितना वह अभी हाल में पॉपुलर है।
जैसे-जैसे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ रही है वैसे-वैसे इनकी सर्विस की क्वालिटी भी काफी घटती जा रही है और हाल ही में एक युवक ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके यह भी कह दिया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यह एक बहुत बड़ा स्कैम है।
चलिए जानते हैं कि आखिरकार ऐसा तो युवक के साथ क्या हुआ जिससे वह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे बड़ा स्कैम कह रहा है।
Ola electric big Scam
ट्विटर पर एक युवक एक पोस्ट डालता है ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर के बारे में जिसे हमने नीचे बताया जाए है।
इस ट्वीट में युवक ओला इलेक्ट्रिक सर्विस के बारे में काफी नाराजगी व्यक्त करता है और बताता है कि Ola Electric Scooter Big Scam हैं।
इस युवक ने अगस्त में ओला की Ola S1 Air electric scooter को खरीदता है जिसकी डिलीवरी उसे सितंबर के माह में मिल जाती है।
परंतु डिलीवरी मिलने के तुरंत बाद उस यूवक को स्कूटर में काफी समस्या आ रही होती है जिसे ओ Ola Customer care से कॉन्टैक्ट करता है।
परंतु, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तुरंत सर्विस मिलने के बजाय उसे काफी समय से कोई भी सर्विस प्रदान नहीं हो रही है और इस प्रॉब्लम को हुए तीन माह हो जाते है। जिससे तंग आकर युवक Ola electric scooter big scam कहता है।
जायज सी बात है की अगर किसी को अपनी स्कूटर में कोई प्रॉब्लम हो तो उसके पास कंपनी को संपर्क करने के अलावा वह किसको संपर्क करेगा। परंतु कंपनी उसे सर्विस न दे तो वह उसे स्कैम हो कहेगा।
और ये Ola Electric की बात है जो भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। हम आशा करते है की इस प्रॉब्लम को सीरियसली लेगा और जल्द से जल्द युवक की प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा।
युवक को जल्द से जल्द सर्विस मिल सके उसके लिए आप यह जानकारी जल्द से जल्द अपने नजदीकी लोगो के साथ शेयर करें। और इसी तरह की जानकारी जल्द से जल्द।पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ जाते।
और पढ़े: Ola के दांत खट्टे करने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 151KM की रेंज : Simple Dot One Electric Scooter