OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

इस आर्टिकल में OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की प्राइस, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, टॉप स्पीड, माइलेज, चार्जिंग टाइम, कलर, डिटेल्स तथा बुकिंग ( OLA Electric Scooter S1 and S1 pro Price, Specification, Features, Top Speed, Mileage, Charging Time, Colour,Booking, and Details in Hindi) के बारे में जानेंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट करे और साथ ही साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करे । जिससे OLA कंपनी की OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro खरीदने में उन्हें भी मदद मिलेंगी तो चलिए शुरू करते है।

देश में प्रदुषण की मात्रा की गति को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसलिए बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान भारत की OLA कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro
OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन को बढ़ाने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग जैसी नीति भी लायी जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की समस्या को दुर करना है।

तो आईये इस आर्टिकल में OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की प्राइस, माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड तथा कलर के बारे में विस्तार से जानेंगे।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Details ( डिटेल्स )

OLA Electric Scooter S1 की ex-showroom की प्राइस की शुरुआत 85099 रुपये से तथा OLA Electric Scooter S1 Pro की ex-showroom प्राइस की शुरुआत 110149 रुपये से होती है। OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro को 499 रुपये में OLA कंपनी की official website https://olaelectric.com/ पर जाकर बुकिंग कर सकते है। OLA कंपनी के द्वारा ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ऑनलाइन खरीदने का ही विकल्प दिया गया है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

OLA कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को टेस्ट राइड की सुविधा प्रदान किया गया है लेकिन टेस्ट राइड के लिए ग्राहक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। OLA कंपनी की दोनों स्कूटर का लुक काफी शानदार है।

OLA कंपनी के द्वारा OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro को 10 अलग-अलग रंगो की स्कूटर को लॉन्च किया गया है। जिससे ग्राहकों को दस अलग-अलग कलर की स्कूटर चुनने का मौका मिलेगा।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की महत्वपूर्ण बात यह है की इस स्कूटर को चालू करने के लिए चाबी की आवश्यकता नहीं होती है। यह स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति मोबाइल ऐप तथा टचस्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल करके स्कूटर को चालू कर सकता है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Specification ( स्पेसिफिकेशन )

(1) Overview

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Fuel typeElectricElectric
Top Speed90 km/h 115 km/h
Acceleration(0-40 km/h)3.6 second3 second
Range121 km181 km
ModesNormal, SportsNormal, Sports, Hyper
Motor power8500 W8500 W
Overview

(2) Engine and Transmission

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Max torque58 nm58 nm
Drive typeBelt DriveBelt Drive
Transmission TypeAutomaticAutomatic
Reverse GearYesYes
Battery capacity2.98 kwh3.97 kwh
Engine and Transmission

(3) Fuel and Performance

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
FuelElectricElectric
Top Speed90 km/h115 km/h
Range121 km181 km
Fuel and Performance

(4) Charging

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Fast charging facilityYesYes
Charging time5 Hour6.30 Hour
Charging

(5) Dimensions & Capacity

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Length1859 mm1859 mm
Width712 mm712 mm
Height1160 mm1160 mm
Saddle height792 mm792 mm
Ground clearance165 mm165 mm
Wheelbase1359 mm1359 mm
Kerb weight121 kg125 kg
Dimension & Capacity

(6) Wheels, Tyres and Brake

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Tyre typeTubelessTubeless
Wheels typeAlloyAlloy
Front BrakeDisc.Disc.
Rear BrakeDisc.Disc.
Front wheel size304.8 mm304.8 mm
Rear wheel size304.8 mm304.8 mm
Front Brake diameter220 mm220 mm
Rear Brake diameter180 mm180 mm
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro दोनों में इलेक्ट्रिकल की बात करे तो इलेक्ट्रिकल दोनों में एक जैसे ही है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro
HeadlightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
Battery TypeLithium-ion
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Revolt RV 400 EV Specification, Features, Range, Price in hindi

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Features ( फीचर्स )

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro
  • OLA कंपनी के द्वारा OLA Electric Scooter S1 में ग्राहकों को Normal तथा Sports जैसे दो राइडिंग मोड्स दिया गया है। तथा OLA Electric Scooter S1 Pro में ग्राहकों को Normal, Sports तथा Hyper जैसे तीन राइडिंग मोड्स प्राप्त होते है।
  • OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro में माइक्रोफोन की सुविधा उपलब्ध है तथा माइक्रोफोन के साथ-साथ 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • ग्राहकों को मोबाइल ऐप की सुविधा भी प्रदान किया गया है जिसका उपयोग OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro को चालू, बंद तथा ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
  • OLA कंपनी के द्वारा दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में Fast Charging की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Speedometer तथा Tripmeter दिया गया है।
  • OLA कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
  • OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro में wifi, Bluetooth तथा GPS की सुविधा उपलब्ध है।
  • OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी LED Light लगायी गयी है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट | Tax benefit of buying Electric Vehicle

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Mileage ( माइलेज )

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की माइलेज की बात करे ,तो OLA Electric Scooter S1 को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 121 km तक तथा OLA Electric Scooter S1 Pro को 181 km तक चलाया जा सकता है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Top speed ( टॉप स्पीड )

OLA Electric Scooter S1 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तथा OLA Electric Scooter S1 Pro की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Colours ( कलर )

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro को OLA कंपनी के द्वारा 10 अलग-अलग colour में लॉन्च किया गया है। अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में OLA Electric Scooter S1 and S1 Proअत्यंत अधिक colour में देखने को मिलती है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro
OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Colours

सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Midnight Blue
  • Matt Black
  • Millenial Pink
  • Liquid Silver
  • Anthracite Gray
  • Porcelain White
  • Neo Mint
  • Marshmellow
  • Jet Black
  • Coral Glaim

और पढ़े : Ather Electric Scooter, Price, Specification, Mileage

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro Price ( प्राइस )

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की ex-showroom प्राइस अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है। OLA Electric Scooter S1 की ex-showroom प्राइस की शुरुआत 85,099 रुपये तथा OLA Electric Scooter S1 Pro की ex-showroom प्राइस की शुरुआत 1,10,149 रुपये से होती है। OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro की प्राइस अलग-अलग राज्यों में निम्नानुसार है।

OLA Electric Scooter S1OLA Electric Scooter S1 Pro
Delhi85,099 RS.1,10,149 RS.
Gujarat79,999 RS.1,09,999 RS.
Maharashtra94,999 RS.1,24,999 RS.
Rajasthan89,968 RS.1,19,138 RS.
All other states99,999 RS.1,29,999 RS.
Price

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying Guide

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQ

(1) OLA Electric Scooter S1 Pro की टॉप स्पीड कितनी है ?

115 किलोमीटर प्रति घंटा

(2) OLA Electric Scooter S1 में motor power कितने watt का है ?

8500 W

(3) OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro में चार्जिंग टाइम कितना लगता है ?

OLA Electric Scooter S1 में चार्जिंग होने 5 घंटा तथा OLA Electric Scooter S1 Pro में 6.30 घंटा जितना टाइम लगता है।

(4) OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro मार्केट में कितने रंगो में उपलब्ध है ?

10 रंगो में

(5) OLA Electric Scooter S1 Pro की माइलेज कितनी है ?

181 km

यह भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *