Ola IPO News: आ रहा भारत का पहला EV आईपीओ, 4.74 करोड़ शेयर की होगी बिक्री

Ola IPO News
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Ola IPO News : इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई हैl मार्केट में अगर ओला इलेक्ट्रिक की रेवेन्यू की बात करें, तो वित्त वर्ष 2023 में ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू बढ़कर 2630 करोड़ रुपए हो गया हैl वित्त वर्ष में यह आंकड़ा एक चौथाई भी नहीं था l 

अब ओला कंपनी के द्वारा मार्केट में शेयर इश्यू किए जाएंगे, जिनके द्वारा फंड जुटाया जाएगा। चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाल ही में ही Ola IPO News के बारे में जान लेते हैं।

Ola IPO News
Ola IPO News

Ola ने IPO के लिए सेबी को सौंपा ड्राफ्ट

ओला भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जिसने आईपीओ के लिए पेपर सौंपे हैं। डीआरएचपी के मुताबिक कंपनी के द्वारा 1750 करोड़ के शेयर की बिक्री की जानी है और इस बिक्री के जरिए कंपनी लगभग 5500 करोड जुटाने  की तैयारी में है। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस सेबी को सौंप दिए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने हाल ही में ही इस बारे में जानकारी दी है। ओएफएस में इन्होंने जानकारी दी है कि लगभग 4.74 करोड़ शेयर को बिक्री के लिए रखा जाएगा। जापान का सॉफ्ट बैंक कंपनी में बड़ा निवेशक है ।

यह 2.39 करोड़ शेयर को बिक्री के लिए रखने वाला है। डीआरएचपी के अनुसार ओएफस में 10 फेस वैल्यू के 9519195 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। भावेश अग्रवाल और सॉफ्ट बैंक के अलावा अल्फा वेव टाइगर, ग्लोबल टेमासेक और टेकने कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशक भी शेयर को बिक्री के लिए रखने वाले हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *