Ola Move OS 3 All Features Explained in Hindi
अभी हाल मैं ओला इलेक्ट्रिक के दिवाली इवेंट में ओला ने बहुत सारे उपदटेस दिए जैसे की उन्होंने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के बारे में बताया, Ola Electric Car से जुडी अपडेट दी, उन्होंने अपनी नए Ola Move OS 3 को लांच किया, वगेरे।
इसमें से आज हम Ola Move OS 3 से जुडी सभी खास फीचर्स के बारे में आजके इस आर्टिकल में जानेंगे। Ola S1 Air से जुडी सभी जानकारी हमने already पब्लिश कर दी है। तो अगर Ola S1 Air स्कूटर के बारें में जानना है तो उस आर्टिकल को भी एक बार देख ले।
और पढ़े: Ola S1 Air Electric Scooter Specs & Features
Ola Move OS 3 Features
ओला के नए Move OS 3 में बहुत सरे इंट्रेस्टिंग फीचर्स को इंक्लूड किया गया है। ये सभी फीचर्स निचे बताये अनुशार है।
- External Sounds
- Riding Moods
- Hypercharging
- Proximity Unlock
- Key Sharing
- Hill Hold Assit
- Party Mode
- Call Notification
- Next Gen Regen
1. External Sounds
Ola ने अपने नए Move OS 3 में आर्टिफीसियल साउंड्स (Artificial Sounds) को डाला है। यह साउंड्स स्कूटर चलने पर एकदम IC Engine वाले स्कूटर की फीलिंग देंगे। वही और भी प्रकार के एक्सटर्नल साउंड्स को इस नए OS में डाला गया है। ये Sounds सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 में दिया हुआ था।
2. Riding Moods
इस नए Move OS 3 में ओला ने तीन नए थीम को ऐड (Add) किया है। ये तीन थीम का नाम Bolt, Vintage तथा Eclipse है। ये थीम डिजिटल स्पीडोमीटर के लेआउट (Layout) को पूरा चेंज कर देंगे। Bolt थीम आपको एक राइडर की फीलिंग देंगे वही Vintage थीम आपको Old टाइम के जैसे क्लासिक स्कूटर की याद दिलाएंगे।
3. Hypercharging
ओला के इस नए OS की मदद से ओला की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर अब Hypercharging को सपोर्ट करेंगी। Hypercharging की मदद से ola electric scooter सिर्फ 15 मिनट में 50Km तक की driving के लिए चार्ज कर सकेंगे।
और पड़े: गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।
4. Proximity Unlock
इस नए Move OS 3 में हमें एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग फीचर देखने को मिलता है जो Proximity Unlock है। इस फीचर्स की मदद से राइडर अपने मोबाइल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास आएगा तो स्कूटर अपने आप ही अनलॉक (Unlock) हो जाएगी।
5. Key Sharing
इस नए OS में Key Sharing भी एक खास फीचर्स में से एक है। इस फीचर्स के मदद से बहुत सारे राइडर स्कूटर को चला पाएंगे, वे डिजिटल की (Digital Key) की मदद से स्कूटर को अनलॉक कर पाएंगे। उन सबकी पर्सनल प्रोफाइल क्रिएट (Create) हो जाएगी।
और पड़े : IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है
6. Hill Hold Assit
Hill Hold Assit भी एक बहुत ही काम का फीचर्स है। इस फीचर की मदद से स्कूटर हिल्ली तथा माउंटेन रीजन में आटोमेटिक पीछे आने से रुकने में मदद मिलेगी। मतलब ये फीचर स्कूटर को हिल रीजन (Hill Region) में होल्ड (Hold) करने में अस्सिट (Assit) करेगा।
7. Party Mode
यह फीचर Ola Move OS 3 का सबसे हाइलाइटिंग फीचर है। Party Mode की मदद से हम स्कूटर की हेड लैंप का उपयोग एक तरह से डिस्को लैंप की तरह कर पाएंगे। हम जब party mode करके गाना (Song) बजायेंगे तो स्कूटर आटोमेटिक गाने (song) के हिसाब से हेड लैंप को चालू बंद करने लग जाएगी।
और पड़े : UP EV Policy 2022 – Subsidy All Details
और पड़े : उत्तरप्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022
8. Call Notification
यह फीचर को हम एक तरह से Bluetooth calling फीचर्स भी बोल सकते है। इस फीचर की मदद से हमें हमारे इनकमिंग कॉल (Incoming Call) का नोटिफिकेशन स्कूटर के डैशबोर्ड (Dashboard) पर दिखेगा। वही हमें एक्सेप्ट (Accept) तथा रिजेक्ट (Reject) करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
9. Next Gen Regen
Next Gen Regen एक तरह से चार्जिंग फीचर है इस फीचर की मदद से हम अपने स्कूटर को तीन डिफरेंट regen mode में स्कूटर को धीमा चलाकर बैटरी को थोड़ा चार्ज कर पाएंगे। यह भी एक अच्छा फीचर है।
तो यह थे Ola Move OS 3 के ज्यादातर हाइलाइटिंग फीचर जिसे अपने पूरे डिटेल्स के साथ समझाया हुआ है।