Ola स्कूटर में Move OS4 का Rollout हुआ शुरू, 20 से ज़्यादा फ़ीचर मिलेंगे, Ola Map, Proximity Unlock शामिल।
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा हाल ही में Ola Move Os4 के बारे मे घोषणा की गई, यह भारतीय बाजार में OLa S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक नया अपडेट है। इस अपडेट से आपको 20 से अधिक नई सुविधाएँ और मौजूदा सुविधाओं में 100 से अधिक सुधार मिलेगा, जो इसके आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे।
बीटा अपडेट में देखने को मिला बड़ा सफलता
इस अपडेट का बीटा अपडेट सितंबर 2023 से उपलब्ध होगा, और इसके बाद अक्टूबर 2023 के आसपास सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कुछ खास विशेषताएँ शामिल हैं जो उपयोगकर्ताओं को दी जाएंगी
Update में की गई बड़ी बदलावों
Proximity अनलॉक फीचर, जिसे पिछले साल Move Os3 अपडेट में जोड़ा गया था, लेकिन इसका अभी भी परीक्षण किया जा रहा है और यह अभी तक पूरी तरह से काम नहीं करता है। आपको बता दें कि इस फीचर के आने के बाद में आपको कई लाभ मिलेंगे।
Finally the move os 4 is here. I loved the feature of indicator auto turn off and
— Ranjith (@Pr0Ranjith) September 28, 2023
I liked the most -dark theme in app 🤩 and lot more to explore in this 🛵os .
Finally good to see the live location of scooter and tamper alert 🚨🚨 @OlaElectric @bhash #moveos4 EV OLA S1 is best pic.twitter.com/1l2MbJSbc1
यह फीचर आपके एप्लिकेशन बायोमेट्रिक ऐप लॉक को सपोर्ट करेगा। इस कारण एप को खोलने के लिए राइडर को अपनी अंगुली या चेहरे का उपयोग करना होगा। ओला इको राइडिंग मोड़ में एप्लिकेशन विजेट तथा क्रूज कंट्रोल की पेशकश करेगा।
Ola Move Os 4 में हिल डिसेंट, फाइंड माई स्कूटर, लोकेशन पुश, एचसी रूटिंग, मेगाफोन, कस्टमाइजेबल मोटर साउंड्स, थेफ्ट/टू/फॉल डिटेक्शन, ऑटो टर्न-ऑफ इंडिकेटर्स, जियो और टाइम फेंसिंग, टेक-मी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक डार्क मोड, स्कूटर लोकेटर भी होंगे।
कंपनी ने पुष्टि की है कि 5 GWh की प्रारंभिक क्षमता के साथ 2024 की शुरुआत तक शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़िए – 90,000 रुपये की कम बजट में आने वाली यह 5 किफ़ायती Electric Scooter, फ़ीचर्स सुन उड़ जायेंगे होश
Move OS4 Modes अपडेट
रिपोर्ट्स के अनुसार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में Move OS4 के साथ और भी ज्यादा मूड का ऑप्शन मिलने वाला है कंपनी ने अपने Move OS3 में 3 मोड्स को इंट्रोड्यूस किया था और अब Move OS4 के साथ और भी ज्यादा मूड्स देखने को मिलने वाले हैं । इन मूड से आप स्कूटर के डिस्प्ले को अलग-अलग थीम में चेंज कर सकते हैं और स्कूटर की एग्जास्ट साउंड को भी चेंज कर पाएंगे ।
Smart HeadLamp Move OS4 अपडेट
Move OS4 अपडेट के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के हेड लैंप में आपको इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे पहले जहां पर कुछ समस्याएं आती थी अब यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और इसके दर्स में भी बदलाव किए जाएंगे । इसके अलावा इसके हेडलैंप को आप मोबाइल फोन से ही कंट्रोल कर पाएंगे जो कि राइडर की कई समस्याओं का समाधान करता है और राइडर को अँधेरे में स्कूटर को फंड करना आसान हो जाएगा।
Ola Maps Move OS4 अपडेट
ओला के Move OS4 अपडेट के साथी स्कूटर में आपको न्यू मैप देखने को मिल गया यह कंपनी का खुद का मैप होगा इसके बारे में कंपनी ने पहले से कई बार हिंट्स भी दिए हैं और इस बार फाइनली ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला मैप्स देखने को मिलने वाला है।
Anti Theft Alert Move OS4
ओला के Move OS4 अपडेट के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटी थेफ्ट अलार्म देखने को मिलेगा जो कि अब इस अपडेट के साथ ही इनेबल कर दिया जाएगा जिससे कि स्कूटर को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके
Share Key Move OS4 अपडेट
ओला ने Move OS3 अपडेट में की शेयरिंग का फीचर दिया था जिससे कि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सेस दूसरे राइडर को दे सकते हैं जिसके लिए आप की शेयरिंग का इस्तेमाल करते थे लेकिन ऐसे में जिसके साथ आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को शेयर करते थे उसे स्कूटर के सभी फीचर्स का एक्सेस नहीं मिलता था लेकिन अब नए की शेयरिंग फीचर में आपको और जिसके साथ आप ने स्कूटी को शेयर किया उन सभी को स्कूटर के सभी एडवांस फीचर्स का ऑप्शन मिल जाएगा ।