Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

ola s1 pro vs ather 450x

आज के इस आर्टिकल में हम ola s1 pro तथा ather 450x स्कूटर के सभी specification के बारे में भी जानेंगे तथा इन दोनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर है उसके बारे में जानेंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में डेली कोई एक नयी इलेक्ट्रिक स्कूटेर ऐड हो रही है। और सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ न कुछ खास स्पेसिफिकेशन के साथ आ रही है। ऐसे में नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय बहुत सी कन्फुजंस हो जाती है। की कौन से इलेक्ट्रिक अच्छी है। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम भारत की सबसे मुख्य इलेक्ट्रिक स्कूटर ola s1 pro तथा Ather 450x के बीच में comparison लाये है।

जिससे आप इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेते समय कन्फ्यूज्ड न रहे और अपने हेतु के हिसाब से एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सके। तो चलिए स्टार्ट करते है। और अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। और अगर आपको कुछ प्रॉब्लम हो तो प्लीज कमेंट करे।

इस comparison को स्टार्ट करने से पहले हम कुछ points (पॉइंट्स) निर्धारित करते है। जिसके आधार पर हम इन दोनों में से जो इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है वह decide (निर्धारित) करेंगे। यह सभी टॉपिक निचे लिस्ट में लिखे हुए है।

  1. Range
  2. Top Speed
  3. Battery Details
  4. Acceleration & Torque
  5. Design Details
  6. Features
  7. Pricing
  8. Warranty details
  9. User Experience

रेंज (Range)

ola s1 pro

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने से पहले अगर कोई बात को सबसे ज्यादा ध्यान में रखी जाती है तो वो है उस गाड़ी की रेंज अथवा तो माइलेज है। रेंज का मतलब होता है की वह गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी। जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है।

Ola S1 ProAther 450X
181 Km/Charge116 Km/Charge

वही अगर ola s1 pro तथा ather 450x की रेंज विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग मोड पर देखे तो वो कुछ ऐसे है।

Ather 450x
Driving ModesOla S1 ProAther 450x
Normal/Ride Mode135 Km/Charge70 Km/Charge
Sport Mode118 Km/Charge60 Km/Charge
Hyper/Sport Mode94 Km/Charge55 Km/Charge

अगर इन दोनों स्कूटरों की रेंज को देखे तो Ola s1 Pro स्पष्ट रूप से विजेता दिख रहा है।

और पढ़े: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में उपयोग की जा रही बैटरी क्यों सुरक्षित है।

टॉप स्पीड (Top Speed)

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है तो वो है उसकी टॉप स्पीड। कोई भी गाडी की टॉप स्पीड उसकी कम्फर्ट राइडिंग तथा इमरजेंसी परिस्थितयियों के लिए बहुत जरूरी होती है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

और अगर सरल भाषा में समझे तो, मन लो को आप किसी रोड पर गाड़ी चला रहे हो और आपकी गाड़ी की स्पीड ही इतनी है की सभी गाड़िया आपको ओवरटेक करके आगे निकल जा रही है। ऐसे में आपको कैसा फील होगा। अवश्य ही बहुत ख़राब। इसलिए गाड़ी में ज्यादा टॉप स्पीड का होना बहुत जरूरी होता है। सामान्यतोर पर 100 से 120km/h की टॉप स्पीड होती है सभी बाइक्स तथा स्कूटर्स में।

Ola S1 Pro तथा Ather 450X की टॉप स्पीड की बात करे तो वह निचे टेबल में बताये हुआ है।

Ola S1 ProAther 450X
115 Km/h 80 Km/h

बैटरी डिटेल्स (Battery Details)

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज उसकी बैटरी होती है। यूँ समझे की बैटरी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी की दिल होती है। जिसके बिना यह गाड़ियां चल नहीं सकती। इसलिए हमने बैटरी की डिटेल्स को भी हमारे comparisons में शामिल किया है।

इलेक्ट्रिक बैटरी की बात करे तो दोनों ही स्कूटर में लिथियम आयन (Lithium ion) की बैटरी का उपयोग किया गया है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इन दोनों स्कूटर की बैटरी से जुड़े और डिटेल निचे बताई गयी है।

SpecificationOla s1 ProAther 450x
Battery Capacity3.97KWh2.9KWh
Normal Charging Time6hr 30min5hr 45min
Fast Charging Time75KM in 18min15KM in 10min

Ola Electric scooter में उपयोग की गयी बैटरी Ather 450x स्कूटर से 30 से 40% ज्यादा है वही फ़ास्ट चार्जिंग भी ओला स्कूटर की बेहतर है। इससे से यह पता चलता है की Ola S1 Pro की बैटरी बैकअप बढ़िया है।

अक्सेलरेशन तथा टार्क (Acceleration and Torque)

अक्सेलरेशन यह किसी भी गाड़ी की शुरवाती पिकउप के लिए जवाबदार होता है। वही टार्क यह मोटर की पावर को दर्शाता है। अक्सेलरेशन तथा टार्क यह एक दूसरे जुड़े हुए कड़ी है। जितना ज्यादा टार्क होगा उतना अच्छा अक्सेलरेशन होगा और उतना ही सही किसी भी गाड़ी का इनिशियल पिकउप होगा।

टार्क तथा अक्सेलरेशन के बारे में हमने पहले से ही डिटेल आर्टिकल लिखा हुआ है। आप वहा जाकर इसके बारे में सम्पुर्ण जानकारी ले सकते है।

और पढ़े: गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

SpecificationOla S1 ProAther 450x
Acceleration (0-40Kmph)3 Seconds3.3 Seconds
Torque58Nm26Nm

Design Details

दोनों स्कूटर्स की डिज़ाइन की बात करें ather 450x की डिज़ाइन स्पोर्ट्स गाड़ी की तरह है वही ola s1 pro की डिज़ाइन सिंपल और प्रोफ़ेशनल है। अगर डिज़ाइन में देखे तो Ather स्कूटर की डिज़ाइन काफी बढ़िया है साथ ही साथ अथेर की स्कूटर में फिनिशिंग भी बहुत अच्छी दी गयी है।

Ather 450 plus

Ather 450x स्कूटर में बैटरी पैकउप को IP67 की रेटिंग मिली हुयी है इसका मतलब यह स्कूटर का बैटरी पैक वाटरप्रूफ है। IP67 रेटिंग से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हमने हमारे आर्टिकल्स में दी हुयी है। अगर आपको जानना है तो वहा जाकर आप पढ़ सकते है।

और पढ़े: IP67 बैटरी सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है।

Ather की यह स्कूटर 4 कलर में उपलब्ध है जो की Space Grey, Mint Green, White और series 1 है। यह स्कूटर की सीट्स तथा गाड़ी ड्राइविंग में बहुत कम्फर्टनेस है। वही आगे की जगह पर, पाँव रखने वाले प्लेटफार्म भी बड़ा है जिससे एक्स्ट्रा सामान को वह पर रहके ट्रेवल कर सकते है। इस स्कूटर में बूट स्पेस यानि की डिग्गी भी मिल जाती है। जिसमे लाइट भी लगी हुयी है।

वही ओला की बात करे तो सिंपल डिज़ाइन के हाई परफॉरमेंस रखने वाली स्कूटर है। ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर में उपलब्ध है। जो की Antharacite, Coral Red, Marshmallow, Jet Black, Liquid Silver, Porcelain White, Neo Blue, Millenial Pink, Midnight Blue, Matte Black है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

वही इस स्कूटर में आगे की तरफ एक बड़ा सा शानदार हेडलैंप दिया हुआ है। जो की इस स्कूटर की डिज़ाइन में चार चाँद लगाता है। इस स्कूटर में बड़ी सी डिग्गि की सुविधा दी गयी है साथ ही साथ चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए है।

इस स्कूटर में साइड में पाँव रखने के लिए साइड स्टेप, पीछे पकड़ने के लिए Grab Rail, तथा स्मूथ सीट्स दी गयी है। जो की इस स्कूटर की ड्राइविंग को काफी स्मूथ बनाती है।

अंत में दोनों स्कूटर की डिज़ाइन की तुलना करे तो दोनों स्कूटर की डिज़ाइन अपने अपने जगह काफी अच्छी है। जिसको स्पोर्ट टाइप व्हीकल चईये वह ather 450x की डिज़ाइन पसंद कर सकता है। वही जिसको सिंपल एंड प्रोफेशनल डिज़ाइन चाइये वह ola स्कूटर की डिज़ाइन को पसंद कर सकता है।

अगर हमारी बात करे तो हमें Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन काफी बढ़िया लगी ओला की तुलना में।

और पढ़े: Simple One Electric Scooter से जुडी पूरी जानकारी।

फीचर्स (Features)

इन दोनों ही स्कूटर में Bluetooth की कनेक्टिविटी दी गयी है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से स्कूटर को कनेक्ट करके स्कूटर की सारी जानकारी देख सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े सारे फीचर्स की तुलना निचे के टेबल में की गयी है।

FeaturesOla S1 ProAther 450x
Reverse Mode (Good)
Mobile App ConnectivityBluetooth, WifiBluetooth
Touch Screen Dispaly
Day Time Running Light’s
GPS & Navigation
Mobile Locking
Anti Theft System
Mobile Charging Ports
Central Locking System
Operating SystemMove OS (Good)Android Open Source
Ram3GB1GB
Parking Assistant
Artificial Sounds
Hill Assist
Storage36L22L
Processor1.8 GHz Octacore1.3 GHz Snapdragon
Geo Fencing
Digital Speedometer
Kill Switch

अगर ओवरआल स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स की बात करे तो Ola s1 Pro एकदम स्पष्ट रूप से विजेता है Ather 450x स्कूटर की तुलना में। क्युकी ओला की तरफ से सारे स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स अथेर की स्कूटर से अच्छे तथा ज्यादा है।

परन्तु लाइव यूसेज तथा डिज़ाइन में ather की स्कूटर ओला की स्कूटर से कुछ परिस्थितियों में अच्छा परफॉर्म कर रही है। जैसे की पहाड़ी चढ़ाई वगेरे में अथेर की स्कूटर ओला की स्कूटर में बढ़िया है। वही डिज़ाइन की बात करे थो Ather की स्कूटर स्पष्ट रूप से विजेता है क्यों की स्कूटर की फिनिशिंग तथा लुक Ather 450x का बहुत बढ़िया है।

और पढ़े: Bounce infinity E1 electric scooter specification

प्राइसिंग (Pricing)

वही दोनों स्कूटर की प्राइसिंग (Pricing) की बात करू तो Ola s1 pro की एक्स शोरूम (Ex Showroom) 1,29,999 Rs है जिसमे इंस्युरेन्स (Insurance) तथा RTO चार्ज भी include है। यह स्कूटर को आप हाल में 500Rs देकर भी बुक कर सकते हो।

वही अथेर की बात करे तो Ather 450x स्कूटर की एक्स शोरूम (Ex Showroom) प्राइस 1,50,657 Rs है। जिसमे Fame II सब्सिडी, Ather Dot Portable Charger, तथा Performance Upgradation के charges का समावेश होता है। इसमें इंस्युरेन्स तथा RTO चार्ज वगेरे का समावेश नहीं होता है।

Ola S1 ProAther 450x
129999 Rs/- 150657 Rs/-

वारंटी डिटेल्स Warranty Details

वही दोनों स्कूटर की वार्रन्टी की बैठत करे तो Ola s1 Pro में स्कूटर पर 3 साल अथवा तो 40000Km (दोनों में से जो पहले) तक की वारंटी मिल रही है। वही बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिल रही है।

और अगर अथेर की स्कूटर की बात करे तो Ather 450x में स्कूटर तथा चार्जर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है। वही बैटरी पर भी 3 साल की वार्रन्टी मिल रही है।

और पढ़े: Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

यूजर एक्सपेरिएंस (User Experience)

Ola s1 Pro

Ola s1 pro के यूजर एक्सपेरिएंस की बात करू तो लोगो को ओला की इस स्कूटर को खरीदने के बाद काफी अच्छा लग रहा है क्योंकी इस स्कूटर की परफॉरमेंस रियल (Real) में भी काफी बढ़िया मिल रही है। यह स्कूटर रेंज भी काफी अच्छा दे रही है जैसे की यह एक बार चार्ज करने पर 140 से 145Km की रेंज दे रही है। इस रेंज के हिसाब से स्कूटर की चार्जिंग टाइम भी ज्यादा नहीं लग रहा है। परन्तु लोगो को इस स्कूटर की बैटरी तथा कस्टमर सर्विस से प्रॉब्लम हो रही है। इस स्कूटर को ज्यादा उपयोग करने पर बैटरी जल्दी गरम हो जा रही है। वही कस्टमर सर्विस टीम से response बढ़िया नहीं मिल रहा है।

Ather 450x

वही Ather 450x स्कूटर की बात करू तो लोग इस स्कूटर की परफॉरमेंस तथा रिवर्स मोड (Reverse Mode) से तो खुश है परन्तु इसकी प्राइस (Price) तथा रेंज से काफी दुखी है। यह स्कूटर की रियल में रेंज 85Km से 90Km तक ही मिल रही है जो की इस प्राइस में बाकि स्कूटरो की तुलना में काफी महँगी पड़ रही है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *