Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही है।

ola s1 pro vs tvs iqube st

इस आर्टिकल में Ola S1 Pro तथा TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच में तुलना की गयी है। Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स (Specification) तथा फीचर्स (Features) को compare करने के बाद अंत में हमने दोनों में से बेस्ट स्कूटर कोनसी है वह बताया है।

अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्कूटर सेगमेंट में बहुत कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिल रहे है। ऐसे में कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है अथवा तो उपयोग के हिसाब से कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही होगी। यह कह पाना बहुत मुश्किल है।

ऐसे में हम आपके लिए Ola S1 Pro तथा TVS iQube ST के बीच में comparison कर रहे है जो की स्कूटर सेगमेंट की बहुत बड़ी कॉम्पिटिटर्स है। आशा करते है की इस comparison से आप के ज्यादा से ज्यादा confusion सॉल्व हो जाएगी।

इस comparison को स्टार्ट करने से पहले हम कुछ points (पॉइंट्स) निर्धारित करते है। जिसके आधार पर हम इन दोनों में से जो इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है वह decide (निर्धारित) करेंगे। यह सभी टॉपिक निचे लिस्ट में लिखे हुए है।

  1. Range
  2. Top Speed
  3. Battery Details
  4. Acceleration & Torque
  5. Design Details
  6. Features
  7. Pricing
  8. Warranty details

और पढ़े: Ola S1 Pro Vs Ather 450x

Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST Quick Details Story

रेंज (Range)

ola s1 pro

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले सबसे पहले उसकी रेंज क्या है वह देखा जाता है। जिससे हमें उस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर कितना किलोमीटर चल पायेगी उसका अंदाजा लग जाता है।

Ola S1 Pro TVS iQube ST
181 Km/Charge 145 Km/Charge

रेंज की बात करे तो Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी आगे है।

क्या आपको पता है? Hero Electric Photon HX स्कूटर की रेंज

टॉप स्पीड (Top Speed)

tvs iqube

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है तो वह उस व्हीकल की टॉप स्पीड है, क्युकी कोई भी गाडी की टॉप स्पीड उसकी कम्फर्ट राइडिंग तथा इमरजेंसी परिस्थितयियों के लिए बहुत जरूरी होती है।

इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की तुलना निचे टेबल में की हुयी है।

Ola S1 Pro TVS iQube ST
115 Km/h82 Km/h

तो फिर से टॉप स्पीड में भी Ola की S1 Pro, TVS की iQube ST से काफी आगे है। जो की ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक एक्स्ट्रा पॉइंट दे जाता है।

और पढ़े: वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी

बैटरी डिटेल्स (Battery Details)

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज उसकी बैटरी होती है। यूँ समझे की बैटरी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी की दिल होती है। जिसके बिना यह गाड़ियां चल नहीं सकती। इसलिए हमने बैटरी की डिटेल्स को हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिया है।

इलेक्ट्रिक बैटरी की बात करे तो दोनों ही स्कूटर में लिथियम आयन (Lithium ion) की बैटरी का उपयोग किया गया है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इन दोनों स्कूटर की बैटरी से जुड़े और डिटेल निचे बताई गयी है।

SpecificationOla s1 ProTVS iQube ST
Battery Capacity3.97KWh4.56 KWh
Normal Charging Time6hr 30min4hr 06min
Fast Charging Time75KM in 18 Min0 to 80% in 2hr 30min

बैटरी की बात की जाये तो इस पॉइंट में TVS iQube ST आगे निकल रही है। हमें इस स्कूटर में ओला से बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। वही चार्जिंग टाइम भी कम है।

अक्सेलरेशन तथा टार्क (Acceleration and Torque)

SpecificationOla S1 ProTVS iQube ST
Acceleration (0-40Kmph)3 Seconds 4.2 Seconds
Torque58Nm 33Nm

टार्क तथा अक्सेलरेशन की बात करे तो अक्सेलरेशन में ओला का परफॉरमेंस अच्छा देखने को मिल रहा है वही टार्क TVS की ज्यादा देखने मिल रही है।

क्या आपको पता है? Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की Top Speed

डिज़ाइन डिटेल्स (Design Details)

दोनों ही स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे Ola S1 Pro न्यू मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। वही TVS iQube ST स्कूटर क्लासिक (Classic) डिज़ाइन में देखने को मिलती है।

ओला की यह स्कूटर हमें नैरो यानि की आम स्कूटर की तुलना में थोड़ी पतली देखने को मिलती है। वही TVS iQube ST हमें थोड़ी वाइड (Wide) देखने को मिलती है।

OLA Electric Scooter S1 and S1 Pro

एक्सटेरियर डिज़ाइन की और बात करे तो ओला S1 Pro में आगे की तरफ स्मार्ट हेड लैंप देखने को मिलती है जो की स्कूटर में चार चाँद लगाती है। वही TVS iQube ST में आगे की तरफ लम्बी तथा पतली सी हेड लैंप देखने को मिलती है।

ओला तथा tvs दोनो ही स्कूटर में हमें म्यूजिक प्लेयर देखने को मिलता है। वही TVS iQube ST में हमें 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है इस स्कूटर के लिए।

TVS iQube ST Feature

TVS iQube ST में बड़ी डिग्गी (Boot Space) देखने को मिल जाती है जो की कंपनी का एक सबसे बड़ा हाइलाइटिंग फीचर है। तथा ओला स्कूटर की comparison में एक प्लस पॉइंट है।

अंत में दोनों ही स्कूटर की डिज़ाइन डिटेल्स की बात करू तो Ola S1 Pro की डिज़ाइन बहुत स्मार्ट दिखती है वही TVS iQube ST क्लासिक डिज़ाइन के साथ आती है जो की एक नार्मल स्कूटर जैसी ही लगती है। परन्तु कुछ पॉइंट्स जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले तथा बूट स्पेस वगेरे TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्लस पॉइंट है।

और पढ़े: Okinawa Praise pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप-स्पीड

फीचर्स (Features)

FeaturesOla S1 ProTVS iQube ST
Reverse Mode
Mobile App ConnectivityBluetooth, WifiBluetooth
Touch Screen Dispaly
Day Time Running Light’s
Carrying Capacity150 Kg130 Kg
GPS & Navigation
Mobile Locking
Anti Theft System
Mobile Charging Ports
Central Locking System
Operating SystemMove OS 2SmartXconnect
Ram3GB
Parking Assistant
Artificial Sounds
Hill Assist
Storage36L32L
Processor1.8 GHz Octa core
Geo Fencing
Digital Speedometer
Incognito Mode

फीचर्स की बात करे तो दोनों ही स्कूटर में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। परन्तु कुछ फीचर्स जैसे की आर्टिफीसियल साउंड्स, स्टोरेज कैपेसिटी, लोड केरयिंग कैपेसिटी, हिल अस्सिट, वगेरे में Ola S1 Pro आगे है।

और पढ़े: Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस

प्राइसिंग (Pricing)

वही दोनों स्कूटर की प्राइसिंग (Pricing) की बात करू तो Ola s1 pro की एक्स शोरूम (Ex Showroom) 1,29,999 Rs है जिसमे इंस्युरेन्स (Insurance) तथा RTO चार्ज भी include है। यह स्कूटर को आप हाल में 500Rs देकर भी बुक कर सकते हो।

TVS ने अपने सबसे हायर वैरियंट TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभी प्राइस नहीं बताई है। परन्तु आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 999 रूपए देकर TVS की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है।

वही TVS iQube के लोअर वैरियंट TVS iQube S की एक्स शोरूम प्राइस 1,71,183 रूपए है जो की सब्सिड़ी मिलने के बाद 1,20,183 रूपए हो जाती है।

ऊपर बताई गयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस राज्यों के हिसाब से बदलती रहती है।

Ola S1 ProTVS iQube S (Lower Variyant)
129999 Rs/-171183 Rs/-

वारंटी डिटेल्स (Warranty Details)

इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करू तो दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 year की वारंटी देखने को मिलती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *