Ola Electric के S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें नया प्राइस

Ola S1 X+

Ola S1 X+ Electric Scooter : साल 2023 में बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की गई है और अलग-अलग कंपनियों ने अपनी स्कूटर को बेहतरीन बनाने के लिए अलग-अलग फीचर्स के साथ काफी अच्छी रेंज दी है। जिसे मिडिल क्लास फैमिली का हर कोई व्यक्ति खरीद सकता है। साल 2023 की बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ola S1 X+ का नाम भी शामिल है।

ओला का यह स्कूटर प्राइस के मामले में तो बेहतर है ही। इसके अलावा कंपनी की ओर से जो कलर कॉन्बिनेशन और स्कूटर का जो डिजाइन बनाया गया है, वह भी काफी बढ़िया है। रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स भी काफी बढ़िया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Ola S1 X+के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Ola S1 X+ Scooter Details

ओला की यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 90000 एक्स शोरूम प्राइस पर आपको मिल रही है। यह स्कूटर लगभग 7 से भी ज्यादा कलर में उपलब्ध है। सभी कलर काफी ज्यादा यूनिक है।

बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 151 किलोमीटर तक आप सफर कर सकते हैं। बैटरी को चार्ज करने में मात्र 7.4 घंटे का समय लगने वाला है। अगर आपका बजट ₹100000 से कम का है, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए काफी शानदार है। डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स भी काफी गजब के हैं। 6000 वोट की इसमें आपको हेवी मोटर दी जा रही है ।

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Ola S1 X+ Scooter Specifications

Scooter Name Ola S1 X+ Scooter
Motor Power6000 Watt
Drive TypeHub Motor
Battery Type Li-on
Battery Charging Time7.4 Hours
Reverse AssistYes
Top Speed 90 Km/HR
Range151 Km/Charge 
Colour Available7 Colours
Break FrontDisc
Break RearDrum
Boot SpaceYes
Additional Storage Yes
Width850 mm
Seat Height 805 mm
Height1298 mm
Wheel Base1359 mm
Kerb Weight 108 kg
Bluetooth Connection Yes
Call/Sms Alert Yes

और पढ़े : इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी | गुजरात सरकार EV पॉलिसी (Policy)

Ola S1 X+ Scooter Features

  • Ola S1 X+ Scooter के फीचर्स काफी ज्यादा शानदार है। चलिए एक नजर फीचर्स पर डाल लेते हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बैटरी अलर्ट, नेविगेशन एसिस्ट और कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
  • इसके अलावा ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग, क्लॉक और ऑडोमीटर जैसे शानदार फीचर भी दिए जा रहे हैं। यह फीचर हर इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं होते हैं।
  • बूट लाइट और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ब्लूटूथ या वाई-फाई के माध्यम से कनेक्शन कर सकते हैं।

Ola S1 X+ Scooter Motor 

Motor TypeElectric Motor
Max Power 6000 Watt

और पढ़े : Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, फीचर्स, टॉप स्पीड, डिटेल्स हिंदी में

Ola S1 X+ Scooter Top Speed

इस दमदार स्कूटी के टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। देखा जाए तो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी ज्यादा स्पीड नहीं मिलती है। लेकिन ओला S1 एक्स प्लस स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल रही है।

Ola S1 X+ Scooter Colour 

S1 X+ Scooter को कंपनी के द्वारा लगभग 7 कलर में लॉन्च किया गया हैl हाल ही में ही कंपनी ने एक ओर नए कलर में स्कूटर को लांच किया है। जो की रेड और ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन से बनाया गया है। बाकी कलर्स हम नीचे आपको बता रहे है कि कौन-कौन से कलर में यह स्कूटर अवेलेबल है।

  • Funk
  • Liquid Silver
  • Midnight
  • White
  • Red Velocity
  • Steller
  • Vogue

Ola S1 X+ Scooter Range

S1 X+ Scooter की रेंज लगभग 151 किलोमीटर प्रति चार्ज है। यानी एक बार इसकी बैटरी को चार्ज करने के बाद यह 150 किलोमीटर तक चल सकेगी। जो काफी अच्छी रेंज है।

Ola S1 X+ Scooter
Ola S1 X+ Scooter

Ola S1 X+ Battery

Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जो बैटरी दी जा रही है, उस बैटरी को आप पोर्टेबल होम चार्जर से लगभग 7 घंटे 25 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। बैटरी की वारंटी भी 3 वर्षों की अलग से दी गई है।

Ola S1 X+ Scooter Price

ओला के इस नए मॉडल का प्राइस काफी कम रखा गया है। मात्र 90000 एक्स शोरूम प्राइस निर्धारित किया गया है। बाकी इसका ऑन रोड प्राइस लगभग 95000 या 96000 तक पड़ सकता है। ऑन रोड प्राइस जानने के लिए आप नजदीकी शोरूम में जाकर प्राइस चेक कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ola की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी दी है। बाकी अधिक जानकारी के लिए आप ओला की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं। स्कूटर से संबंधित कुछ भी पूछना है, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट भी कर सकते हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *