Ola Upcoming Electric Bike, दमदार डिज़ाइन और फीचर्स के साथ होगी नवंबर में लॉन्च।
ओला जल्द ही अपनी फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च करने का प्लान का रहा जिसकी लांच डेट और दमदार फीचर्स के बारें में हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है।
Ola Upcoming Electric Bike In India
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर Bhavish Agarwal ने ट्वीट करके अपने Upcoming Ola Electric Bike के बारे में बताया था। जिसे वे जल्द ही भारत में लांच करने वाले यही नहीं इन इलेक्ट्रिक बाइक पर बहुत तेजी से चल रहा है और वे आने वाले कुछ ही सालों में लांच कर दिए जायेंगे।
आपको बता दे की Upcoming Ola Electric बाइक एकदम फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और फीचर्स के साथ आने वाली है ये इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में इतनी शानदार है जैसे की किसी Futristic मूवीज में दिखाई होती है। चलिए एक एक करके जानते है इसकी Upcoming Electric Bike के बारे में।
Ola की तरफ से चार इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले कुछ ही समयों में लांच की जाएगी। जिसकी लिस्ट निचे बताये अनुशार है।
- Ola Diamondhead
- Ola Adventure
- Ola Cruiser
- Ola Roadster
1. Ola Diamondhead
Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में एकदम फ्यूचरिस्टिक दमदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। यह इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन डायमंड शेप है। इसमें की गयी एयरोडायनामिक साइड कट की डिज़ाइन इसकी एफिशिएंसी तथा माइलेज को बढ़ाने में काफी मदद करेंगी।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको हाइपर इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो की पावरफुल टार्क पैदा करेगी। इसके पीछे की तरफ बड़ा सा स्पोर्टी व्हील देखने को मिलेगा जो की डिस्क बैंक के साथ आएगा। वही आगे की तरफ नार्मल व्हील है जो की डिस्क ब्रेक के साथ है।
साइड और रियर से देखने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक पूरी सॉलिड बॉडी से कवर रहेगी जिसमे एयरोडायनामिक कट्स देखने को मिलेंगे। आगे से देखने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक का हेड डायमंड शेप में दीखता है। वही आगे और पीछे पतली सी टेल लाइट दिखती है।
Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक November 2024 में लांच हो सकती है जो की पेट्रोल की पावरफुल बाइक KTM 390 Duke को टक्कर देगी।
2. Ola Adventure
Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक की भी डिज़ाइन और फीचर्स काफी दमदार देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक को Off Terrain यानि की रफ़ सरफेस पर ड्राइव करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक बाइक वजन में हलकी होगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक को पहाड़ो तथा जंगलो जैसी जगहों पर बनाया जा रहा है इसलिए इसके suspension पर कंपनी का खास ध्यान होगा।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की बॉडी एकदम सिंपल और पतली है। इस बाइक में भी हाइपर मोटर तथा पावरफुल व्हील देखने को मिलेंगी।
Ola Adventure भी November 2024 में लांच होगी जो की 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच होगी। इस प्राइस रेंज में यह बाइक TVS की Apache को टक्कर देगी।
3. Ola Cruiser
Ola बाइक की हर वैरायटी को कवर करने के प्लान में है। ओला की यह Upcoming Electric Bike Ola Cruiser दिखने में बेहद शानदार और दमदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। यह इलेक्ट्रिक बाइक उन लोगो को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गयी जिन्हे Royal Enfield या cruise बाइक पसंद है।
Ola Cruiser भी दमदार सॉलिड बॉडी के साथ पावरफुल मोटर के साथ आएगी। यह बाइक वजन में भारी तथा साइज में बड़ी होगी। देखने पर लग रहा है की इस बाइक में एक लोग की बैठने की जगह होगी।
वही इसकी डिज़ाइन की बात करें तो यह बाइक एकदम फ्यूचरिस्टिक दिखती है। बुल शेप में डिज़ाइन यह इलेक्ट्रिक बाइक पावरफुल व्हील के साथ आएगी। इस बाइक में बहुत बड़ी को मिलेगी।
Ola Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक October 2024 में लॉन्च हो सकती है जो की 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच होगी। इस प्राइस और डिज़ाइन में यह बाइक Kawasaki W175 और Bajaj Avenger Cruise 220 जैसी बाइक को टक्कर देंगी।
4. Ola Roadster
Ola Roadster भी एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक फ्यूचरिस्टिक एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ आएगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। इस बाइक में पावरफुल सस्पेंशन, मोटर, और सॉलिड बॉडी मिलेगी।
इस बाइक में आपको अच्छी मोटर की पावर तथा पर्फोमन्स के स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। यह बाइक आपको नवंबर 2024 में लांच होते हुए दिखेगी। वही Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक किमंत 1.6 लाख रुपये के आसपास होगी।
और पढ़े :