ऐसी बाइक आपने पहले नहीं देखी होगी, 221 km Range और धांसू स्पीड: Orxa Mantis Electric Bike
Orxa Mantis Electric Bike: पिछले कुछ सालों में भारत में अलग-अलग क्षेत्र में नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं। जिन्होंने भारतीय मार्केट को एक अलग ही दिशा में पहुंचा दिया है। यह बात तो हम सभी जानते ही है कि आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल पहली पसंद बनती जा रही है ।
अगर आप दो पहिया वाहन खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि आपको बेस्ट से बेस्ट मॉडल खरीदना है,तो यह पोस्ट आपको अंत तक पढ़नी होगी। इस पोस्ट में हम आपको Orxa Mantis Electric Bike के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
इस बाइक के फीचर सुनकर आपके होश तो जरूर उड़ने वाले हैं। क्योंकि जिस हिसाब से इस बाइक का डिजाइन और फीचर तैयार किए गए हैं, यह आपको दूसरी बाइक में शायद नहीं मिलेंगे । आप किसी बढ़िया और नए मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए ही बनी है।
बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत भी काफी ज्यादा कम है। बाइक में आपको एक से एक डिजिटल फैसिलिटी भी मिल रही है। बिना किसी देरी के Orxa Mantis Electric Bike के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
और पढ़े : 55 हजार रुपये में 100km चलेगा ये किफायती स्कूटर, फीचर्स भी हैं कमाल
Orxa Mantis Electric Bike Specification
Bike Name | Orxa Mantis Electric Bike |
Bike Warranty | 3 Years,30000 Km |
Color Available | Black And Grey |
Motor Available | 20500 |
Max Torque | 93 Nm |
Rear Break | Disc |
Motor Type | BLDC |
Front Brake | Disc |
Front Brake | Disc |
ABS | Dual Channel |
DRL | YES |
Mobile Connectivity | Bluetooth |
Navigation | Yes |
Speedometer | Digital |
Charging Point | Yes |
Odo Meter | Digital |
Calling And Messaging | Yes |
Low Battery Alerts | Yes |
Led Tall Light | Yes |
यह भी पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर
Orxa Mantis Electric Bike Features
Alloy Wheels
इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें आपको 17 इंच का Alloy Wheels मिल जाएगा । जो इस बाइक की परफॉर्मेंस और डिजाइन को भी काफी ज्यादा बेहतर बना रहा है
Disk Break
बाइक की फ्रंट साइड 320 मिनी डिस्क और पिछले पहिए में 230 मीमी का डिस्क ब्रेक दिया गया हैl
Price
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु बेस्ड ओरक्सा एनर्जीज के द्वारा अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Orxa Mantis Electric Bike की शुरुआती कीमत 3,60,000 रुपए तक रखी है। जब आप इस बाइक के फीचर देखेंगे, तो प्राइस के हिसाब से फीचर्स भी ज्यादा दिए गए हैं।
बहुत बाइक ऐसी है, जिसमें आपको 1 साल तक की वारंटी बैटरी और मोटर की दी जाती है लेकिन इस बाइक में आपको 3 साल या 30000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है।
और पढ़े : एक और नई Electric Scooter, किमंत सिर्फ 75 हजार, रेंज 100 KM की | Kinetic Green Electric Scooter
Heavy Charger
इस बाइक की हमने आपको जो कीमत बताई है,उसमें 1.3 किलोवाट का स्टैंडर्ड चार्ज भी शामिल हैl अगर कस्टमर ज्यादा किलोवाट का चार्जर खरीदना चाहता है,तो कस्टमर के लिए 3.3 किलोवाट ब्लिजर चार्जर खरीदने का विकल्प दिया जा रहा हैl
चार्जर का क्या रेट रहने वाला है,इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगाl कंपनी ने अभी कुछ जानकारी नहीं दी हैl इस Charge को आप पोर्टेबल यूनिट के रूप में अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैंl
इस बाइक को यदि 1KW वाले चार्जर से चार्ज किया जाएगा, तो 5 घंटे के अंदर 80% तक बैटरी की चार्जिंग हो जाएगीl
यदि 3.3 kw के चार्जर से इस बैटरी को चार्ज किया जाए,तो सिर्फ 2.5 घंटे में ही 80% तक बैटरी चार्ज हो जाएगीl कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने के बाद 221 किलोमीटर की रेंज बाइक आसानी से दे देगीl
Bike Speed
इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है l आपको जानकर हैरानी होगी कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने के लिए इस बाइक को 9 से 10 सेकंड का समय लगता है
Motor
इस बाइक की मोटर भी काफी ज्यादा खास हैI 8.9 kwh की क्षमता का Battery backup दिया जा रहा है और लिक्विड कूल्ड बीएलडीसी मोटर को पावर देता हैl इस तरह की मोटर वाली यह पहली इलेक्ट्रिक वाहन है l
और पढ़े : Ather Electric Scooter अब दिखेगी Transparent seats
Dashboard
इस बाइक में आपको 5 इंच का फुल डिजिटल TFT डैशबोर्ड भी दिया गया हैl
Bluetooth Connection
इसी के साथ-साथ आपको इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिल रही है l अगर आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैंl यूजर को बाइक चलाते समय राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन और फोन नोटिफिकेशन भी दिख जाएगाl
Bike Design
कंपनी ने इस बाइक को बनाते समय डिजाइन पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया हैl केटीएम ड्यूक की बाइक तो आपने देखी ही होगीl यह Bike कुछ वैसे ही दिखती हैl
Headlight
दरअसल इस बाइक का डिजाइन एक कीड़े के आधार पर बनाया गया हैl जब आप इस बाइक की हेडलाइट की तरफ ध्यान देंगे, तो आपको इसकी हेडलाइट काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
Seat
इस बाइक की सीट हाइट 815 MM है। इस बाइक का व्हील बेस लगभग 1450 MM है।
Bike Colour
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा। अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे कलर में से जो भी कलर आपको पसंद होगा,उसी को आप बुक करवा सकते हैं।
यदि आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है तो इस बाइक को आप एक बार जरूर ट्राई करें। कीमत के साथ-साथ बाइक की लुक और फीचर्स आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेंगे।
Booking Amount
यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपको पहले बुकिंग करवानी होगी। मात्र 25,000 रुपए देकर आप इस बाइक की एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। अप्रैल 2024 में इस बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
पहले इस बाइक के लिए बुकिंग के अमाउंट 10000 रखी गई थी। लेकिन बाद में फिर इस बाइक के लिए बुकिंग अमाउंट 25000 कर दी गई है।
अगर आपको इस बाइक को खरीदना है, तो ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं। बाइक लेने से पहले एक बार इस बाइक के फीचर प्राइस और सभी जानकारी एक बार जरूर जान ले, उसी के बाद बाइक को खरीदें l बाइक के अन्य फीचर्स जानने के लिए आप नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े :
- Ampere Magnus EX vs Okinawa Praise जानिए कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट
- इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कौन सा बेहतर है? ये हैं, Top Electric Scooter With High Range
- Honda mobility show में देखिए नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलिए जानते हैं क्या है फीचर्स
- Kyte Energy Magnum Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसे फीचर्स शायद ही किसी में हो।