515 km की रेंज देती है ये, Ozotoc Bheem Electric Scooter फीचर्स सुन हो जाएंग हैरान 

ozotoc bheem electric scooter

Ozotoc Bheem Electric Sooter: दोस्तों वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। चाहे बाइक हो या स्कूटर सबको इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है। भारतीय मार्केट में कई तरह के मोटरसाइकिल और स्कूटर मौजूद है जो पेट्रोल से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक से चलते हैं।

अगर आप कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जो आपके काम को आसान बनाएं, तो आपके लिए मार्केट में आया है Ozotoc Bheem electric scooter

चलिए आपको स्कूटर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ozotoc Bheem electric scooter

Ozotoc Bheem electric scooter बेहद खास तरह का स्कूटर है जिसे खास तौर पर working purpose से बनाया गया है।

Ozotoc Bheem Electric Sooter Details

कंपनी के द्वारा Ozotoc Bheem Electric Scooter शानदार फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। तथा यह स्कूटर में BLDC प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह स्कूटर में फ्रंट में Telescopic fork suspension तथा रियर में Heavy Duty – Dual Shock absorber सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।

और पढ़े : Ola के छक्के छुड़ाने की तैयारी में ये कंपनी, लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज

Ozotoc Bheem Electric Scooter Specification

Max Loading capacity350 Kg
Motor typeBLDC/PMSM
Motor MountMid-Mount
Max Power3 Kw
Max torque22 Nm
Top speed65 Kmph
Gradeability22 degree
Riding modes1,2,3 & Reverse

Ozotoc Bheem Electric Scooter Battery & Range

कम्पनी के द्वारा Ozotoc Bheem Electric Scooter में LFP बैटरी तथा लिथियम-आयन जैसे दो प्रकार की बैटरी का विकल्प दिया गया है।

Battery typeLFPLithium-Ion
Ingress protection (Battery)IP67IP67
Battery Nominal Voltage48V55.5V
Max Range per Charge215 Km515 Km
Charging time4.5 Hrs4.5 Hrs
Fast ChargingOptionalOptional
*Battery capacity (options available)1.75Kwh, 2.6Kwh, 4Kwh5Kwh, 7Kwh, 10Kwh
Cell Size3270021700

Ozotoc Bheem Electric Scooter Features

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट अप्प की सुविधाउपलब्ध है जिसके द्वारा बैटरी प्रतिशत,गूगल मैप, वीडियो प्लेयर, ऑडियो प्लयेर तथा वेअथेर के बारे में आसानी से जान सकते है।
  • यह स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको Single Seater और Two Seater दोनों ही सुविधाओं के साथ दी जाती है।
  • इसमें आपको कई तरह के Carrier दिए जाते हैं जिससे आप अपने रोजमर्रा के कामों को बहुत आसानी से कर पाएंगे।
  • इसमें Basic Carrier के साथ-साथ Water Tank Carrier, Gas Cylinder Carrier, Milk Tank Carrier, Fruits Carrier भी दिया जाता है जिससे कि आपको भारी मात्रा में सामान ढोने में आसानी होगी।
  • इसमें Animal Fodder Carrier, Courier Delivery, Pesticide Carrier, Luxury Kit, Adventure Kit, Battery Carrier और Fertilizer Carrier भी दिया जाता है जिससे आप आसानी से बिजनेस से कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़े :Best Electric Cycle Under 20000, महंगी बाइक भी है इनके सामने फेल

Ozotoc Bheem Electric Scooter Price

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 65,990 रुपये रखी गयी है।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *