PLI योजना क्या है | ऑटो इंडस्ट्री को किस तरह मदद करेगी
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ऑटो इंडस्ट्री मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट अप करने के लिए 26058 करोड़ बजट के साथ नई PLI (Production Linked Incentives) योजना को मंजूरी दे दी गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा हाइड्रोजन व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है
PLI स्कीम इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन को तेजी से बढ़ाने में हेल्प करेगी वही 7.6 lac जितनी नई नौकरी की अपॉर्चुनिटी भी देगी
इस न्यूज़ के बारे में और जानने से पहले PLI स्कीम क्या है और इसके क्या फायदे हो जान लेते हैं
और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति-केंद्रीय बजट 2022-23
PLI Scheme क्या है
माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा छठी गवर्निंग काउंसिल में PLI (Production linked incentive) स्कीम की शुरुआत की गई थी
केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न सेक्टर के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई स्कीम की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम के जरिए इंटरनेशनल कंपनियों को भारत में अपनी यूनिट लगाने और एक्सपोर्ट करने पर विशेष रियायत के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी दी जाती है.
पीएलआई स्कीम के तहत भारत में प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों को 1.46 लाख करोड़ रुपए का इंसेंटिव देगी सरकार और साथ ही साथ भारत में मैं ही मैन्युफैक्चरिंग होने से देश में रोजगार भी बढ़ेगा
यूनियन इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर, अनुराग ठक्कर ने कहा
भारत में ऑटो इंडस्ट्री ऑटो कॉम्पोनेंट इंडस्ट्री तथा ड्रोन इंडस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा पीएलआई स्कीम की शुरुआत की गई है.
नीति आयोग सीईओ, अमिताभ कांत ने ट्वीट किया,
PLI scheme में electronic power steering system, automatic transmission assembly, sensor, sunroof, supercapacitors, adaptive front lighting, tyre pressure monitoring system, automatic braking, and collision warning system वगैरे इलेक्ट्रिक भागों का समावेश किया गया है
और पढ़ें: