Pravaig Defy: सिंगल चार्ज में 504 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Pravaig Defy

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, लॉन्च डेट, कलर, रेंज, इलेक्ट्रिक कार, टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Pravaig Defy Electric Car Price in India 2022, Mileage, Top Speed, Launch Date, Colour, Range, Electric Car, How to book online test drive, Specification, Features and Details in Hindi )

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार का भी प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक कार लेना अधिक पसंद कर रहे है।

इसीलिए बहुत सी कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया जा चूका है तथा बहुत सी कंपनी के द्वारा भविष्य में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया जायेगा।

Pravaig Defy Electric Car

इसी दरमियान भारत में बैंगलुरु स्थित Pravaig कंपनी ने 25 नवम्बर 2022 के दिन अपनी इलेक्ट्रिक कार Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार को शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

तो आईये इस आर्टिकल में हम Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार डिटेल्स ( Details )

बेंगलुरु स्थित Pravaig Dynamic कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार को 25 नवंबर 2022 के दिन काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

यह एक SUV इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग चालू कर दिया गया है। परन्तु कंपनी के दिए गए बयान के अनुसार यह कार की डिलीवरी की शुरुआत 2023 से किया जायेगा।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.pravaig.com पर जाकर कर सकते है।

Pravaig Defy Electric Car Details

यह इलेक्ट्रिक कार की मोटर पावर 410 Bhp की है तथा यह कार की बैटरी कैपेसिटी 90.2 kWh की है तथा टार्क 620 NM का है।

यह भी पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

यह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ 2,50,000 किलोमीटर तक की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 8 वर्ष तथा 2,50,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार को 11 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

Pravaig Defy Electric Car Quick Detail Story

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक कार के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये गए है।

(1) Engine and Transmission

Pravaig Defy Electric Car
Motor typePMSM High Efficiency Motors
Motor Power410 Bhp
Battery Type
Battery Capacity90.2 kWh
Torque620 Nm
Battery Life 2,50,000 km
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Pravaig Defy Electric Car
FuelElectric
Top Speed210 km/hour
Range500+ km
Acceleration (0-100 kmph)4.9 seconds
Fuel and Performance

(3) Charging

Pravaig Defy Electric Car
Charging Time ( 0-80 % )30 Minutes
Charging

(4) Dimensions and Weight

Pravaig Defy Electric Car
Length4.94 Meters
Width1.94 Meters
Height1.65 Meters
Wheelbase3.03 Meters
Ground Clearance234 mm
Leg Room1215 mm
Head Room1050 mm
Boot Space680 Litres
Dimensions and Weight

(5) Wheels, Tyres and Brake

Pravaig Defy Electric Car
Wheel typeAlloy
Tyre TypeTubeless
Tyre SizeFront : 255/65
Rear : 255/18
Front Brake
Front Brake
Wheels, Tyres and Brake

(6) Electricals

Pravaig Defy Electric Car
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

और पढ़े : भारत में लॉन्च हो चुकी अब तक की 10 Best Electric Cars

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह कार में अच्छा साउंड सिस्टम दिया गया है जिसके द्वारा कार के अंदर बैठने वाले व्यक्ति अच्छे से गाना सुन सकते है तथा मूवी देख सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में बैटरी सेफ्टी के लिए 9 लेयर दिए गए है जिसकी वजह से बैटरी की सेफ्टी बनी रहती है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे यह कार की चार्जिंग बहुत तेजी से होती है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में अल्ट्रा फास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग, एयर फिल्टर, पैनोरमिक सनरूफ तथा एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।
  • यह कार में पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए 10 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गयी है। तथा वायरलेस फ़ोन चार्जिंग की भी सुविधा दी गयी है।
Pravaig Defy Electric Car features

यह भी पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स तथा फीचर्स

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार कलर ( Colour )

Pravaig Dynamic कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार को 11 कलर में लॉन्च किया गया है। सभी कलर के नाम निचे बताये गए है।

  • Emperor Purple
  • Haldi Yellow
  • Moon Gray
  • Shani Black
  • Hindigo
  • Bordeaux
  • 5.56 Green
  • Lithium
  • Vermillion Red
  • Kaziranga Green
  • Siachin Blue

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पीड ( Top Speed )

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो की अन्य कार की तुलना में बहुत अधिक है।

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड ज्यादा होने के वजह से इसे स्पोर्ट्स कार के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

Pravaig Defy Electric Car colour

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार माइलेज ( Mileage )

यह इलेक्ट्रिक कार की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 से ज्यादा किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक कार को 80% चार्ज होने सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है।

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार प्राइस ( Price )

यह इलेक्ट्रिक कार की प्राइस की बात करे तो Pravaig Dynamic कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 39.5 लाख रुपये रखी गयी है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pravaig.com/ पर जाकर कर सकते है।

यह भी पढ़े : MG ZS EV कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर तथा फीचर्स

FAQs

(1) Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर का माइलेज देती है।

(3) Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार भारत देश में बनेगी क्या ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक कार भारत देश में बनायीं गयी है इस कार की सभी डिज़ाइन भी भारत देश में ही बनायीं गयी है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *