Pravaig Extinction MK 1 | प्राइस | माइलेज | टॉप स्पीड | फीचर्स

Pravaig Extinction MK 1

इस आर्टिकल में हम Pravaig Extinction MK 1 की प्राइस, रेंज, कब लॉन्च हुआ, माइलेज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स ( Price, Range, Launch date, Mileage, Top Speed, Specification, Features in hindi ) के बारे में जानेंगे।

वर्तमान समय में पूरी दुनियाभर में लगभग 1.4 बिलीयन कार है जो की पेट्रोल तथा डीजल से चलती है। और जिस तरह से सभी लोग पेट्रोल तथा डीजल का इस्तेमाल कर रहे है उस तरीके से यकीन मानो की जल्द ही पेट्रोल-डीजल पूरी दुनिया से ख़त्म हो जायेगा। तब हमे जरुरत पड़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की ऐसी गाडी जो इलेक्ट्रिक से चलती हो।

Pravaig Extinction MK 1

इसलिए भविष्य को देखते हुए सभी कम्पनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने में लगी हुई है। इस दरमियान भारत में बेंगलुरु स्थित Pravaig Dynamics ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Pravaig Extinction MK 1 को लॉन्च कर दिया है। जो की काफी शानदार लुक तथा अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। तो आईये हम इस आर्टिकल में प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 के फीचर्स, माइलेज तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में हिंदी जानेंगे।

Pravaig Extinction MK 1 Details ( डिटेल्स )

Pravaig Dynamics कंपनी के द्वारा Pravaig Extinction MK 1 को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की तुलना रेसिंग कार से किया जाता है क्योकि इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड बहुत ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 196 km/h है।

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 यह 4 रंगो में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की 80 % चार्जिंग होने में सिर्फ 30 minutes जितना ही समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

Exterior Design

Pravaig Extinction MK 1

Pravaig Extinction MK 1 की लुक की बात करे तो Exterior लुक काफी आक्रमक दिखाई देता है। हेडलैम्प्स से लेकर टेललाइट्स तक की शोल्डर लाइन तथा साइड प्रोफाइल बहुत छोटी सी दिखाई देती है जो लोगो को काफी आकर्षित करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में सफेद कलर के साथ ब्लैक कलर के पहिये का कॉम्बिनेशन का लुक काफी शानदार दिखाई देता है। पीछे की तरफ ढलानवाली रूफलाइन टेललाइट के पास समाप्त होती है जो इसे एक फास्टबैक डिज़ाइन प्रदान करती है। इसमें एक स्लीक एलइडी स्ट्रिप भी है जो दोनों हेडलैम्प्स को जोड़ती है और कार को अधिक आकर्षक बनाती है।

Interior Design

Pravaig Extinction MK 1

Pravaig Extinction MK 1 में interior स्पेस में बहुत अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की पीछे की सीट लेगरूम बहुत प्रभावशाली है। इस कार की सभी सीट चमड़े से बनी है, यह अधिक आरामदायक है और इसमें हैडरूम एंड लेगरूम में अधिक जगह है।

Pravaig Extinction MK 1 में कंट्रोल पेनल को रूफ में एयरक्राफ्ट स्टाइल कंट्रोल जैसा बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कोई गियर लीवर नहीं है, इसमें automatic गियर-शिफ्ट टेक्नोलॉजी है।

और पढ़े : New MG ZS EV Car Full Detail | MG ZS EV Price, Range

Pravaig Extinction MK 1 Specification ( स्पेसिफिकेशन )

Pravaig Extinction MK 1
Fuel TypeElectric
Battery Capacity96 kwh
Motor power220 V
Battery TypeLithium-ion
Range504+ km
Acceleration ( 0-100 km/h )4.3 seconds
Top speed196 km/h
Battery life10,00,000 km
Charging time ( 80% )30 minutes
Pravaig Extinction MK 1
Length4820 mm
Width1934 mm
Height1448 mm
Wheelbase3038 mm
Ground Clearance165 mm
Kerb weight1153 kg
Wheel size16 inch
Dimension

और पढ़े : Tata Nexon EV XZ+ Price-Feature-mileage-Top speed in Hindi

Pravaig Extinction MK 1 Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक कार में Automatic Climate Control की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए 8 एयर बैग की प्रदान किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी का स्टेटस जानने के लिए स्मार्टफोन एप की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे गाडी चलाने वाला व्यक्ति बैटरी में कितनी चार्जिंग बची हुई है यह आसानी से जान सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में वायर के बिना मोबाइल को चार्ज किया जा सकता है मतलब की Wireless Phone Charger की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में एक से अधिक ड्राइविंग मोड किया जा सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी बदलने के लिए Swappable battery pack की सुविधा भी कंपनी के द्वारा प्रदान किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में Voice Control System की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में सभी LED हेडलैंप तथा LED टेललैंप का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में इमरजेंसी ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध है।
Pravaig Extinction MK 1

Pravaig Extinction MK 1 Mileage ( माइलेज )

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 के माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 504 km से ज्यादा की माइलेज देती है , इसका मतलब एक बार फुल चार्ज करने के बाद 504 km तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Pravaig Extinction MK 1 Top Speed ( टॉप स्पीड )

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 की टॉप स्पीड 196 km प्रति घंटा है। जो की अन्य कार की तुलना में काफी ज्यादा है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 कार की तुलना रेसिंग कार से किया जाता है।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट | Tax benefit of buying Electric Vehicle

Pravaig Extinction MK 1 Colour ( कलर )

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 यह मार्केट में तीन colour में देखने को मिलेगी। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है :

  • Pearl white
  • Copper Gold
  • Gray

Pravaig Extinction MK 1 Price ( प्राइस )

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके 1 की expected प्राइस Pravaig Dynamics कंपनी के द्वारा 30 लाख से 35 लाख तक की तय किया गया है।

अन्य पढ़े : BMW iX Electric SUV Price – Specification – Features

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *