Pure EV EcoDryft 350 हो चुकी है Launch, बनी सबसे लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर को देगी टक्कर…

Ecodryft 350

Pure EV EcoDryft 350 : EV manufacturing company Pure EV ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EcoDryft को 21 नवंबर, 2023 को लॉन्च किया था , जिसे commuter segment में सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कहा जा रहा है ।

कंपनी का दावा है कि नई इकोड्राफ्ट 350 को एक बार चार्ज करने पर 170 किलोमीटर की रेंज देती है। इसीलिए आज की इस आर्टिकल में हम EcoDryft के दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे बेहतर तरीके से जानेंगे।

Pure EV EcoDryft 350

इस नई EcoDryft 350 के बारे में Co-founder और CEO, रोहित वडेरा ने कहा, “EcoDryft 350 हमारे  consumer Base को वैल्यू देने के हमारे Dedication का एक Proof है हमारा मानना है कि यह भारत में traffic के तरीके को फिर से define करेगी। कुछ दिनों बाद 110 cc segment में एक Reliable और environmental friendly option की पेशकश की जाएगी। “

PURE EV EcoDryft 350 Motor और Riding Range

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3.5 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जो 3 KW पावर- ट्रेन द्वारा operated है जिसे 6 MCU के साथ इंटीग्रेट किया गया है जो इस EV बाइक को स्मार्टफोन से भी ज्यादा तेज प्रोसेसिंग पावर देता है।

इसमें 75 KM H की टॉप स्पीड है, जो 40 NM के टॉर्क के साथ मिलती है। इसमें स्पीड के लिए तीन अलग-अलग मोड्स भी दिए गए हैं, जिन्हें राइडर अपनी जरूरत के अनुसार बदलते हुए यूज कर सकते हैं।

कंपनी ईको ड्रिफ्ट के लंबी रेंज वेरिएंट को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 171 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

PURE EV EcoDryft 350 Features और Specifications

EcoDryft 350 ऐसे फीचर्स के साथ आती है, जो राइडर के अनुभव को शानदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं और यही चीज उसे दूसरे इलेक्ट्रिक two-wheelers से ज्यादा खास बनाती है।

 इसमें, रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और पार्किंग असिस्ट जैसी खूबियां इसे किसी भी सामान्य 2W ICE व्हीकल से बेहतर बनाती है।

इसमें दिया गया स्मार्ट AI राइडर को स्टेट ऑफ चार्ज (SoC) और स्टेट ऑफ हेल्थ (SoH) के बारे में जानकारी देते है ।

PURE EV EcoDryft 350 Price,Booking और Test Drive

प्योर ईवी ने इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक के लंबी रेंज वेरिएंट को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। साथ ही कंपनी इस बाइक के साथ एक अच्छा फाइनेंस फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है, जिसमें इसे 4,000 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले आसान EMI options के साथ यह Available है ।

इको ड्रिफ्ट 350 को खरीदने के लिए कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा 100 से ज्यादा प्योर डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

कंपनी ने इस बाइक को पहले से ही आउटलेट्स पर तैनात कर दिया है, जहां कस्टमर्स पैन इंडिया आउटलेट्स पर टेस्ट ड्राइव और बुकिंग लेना शुरू कर सकते हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *