PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कुटर | प्राइस | रेंज | टॉप स्पीड | कलर | फीचर्स

EPluto 7G Electric Scooter
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, रिव्यु, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( PURE EV EPluto 7G Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Colour, Review, Mileage, Specification, Features and Details in Hindi )

देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना शुरू कर रहे है। दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढे इसके लिए सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है। तथा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट भी दी जा रही है।

EPluto 7G

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगो के आकर्षण को देखकर बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान भारत देश में PURE EV कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया है।

तो आईये इस आर्टिकल में EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

PURE EV कंपनी के द्वारा EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटर पावर 1.5 किलोवॉट तथा पीक पावर 2.2 किलोवॉट का है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। तथा यह बैटरी की कैपेसिटी 2.5 kWh है।

PURE EV EPluto 7G

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 180 किलोग्राम की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर में लॉन्च किया गया है। जिससे ग्राहक को 6 कलर में से पसंद करने का मौका प्राप्त होगा।

PURE EV कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 वर्ष तथा 40,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पर 3 वर्ष तथा 30,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

यह भी पढ़े : Hero Electric Optima CX Scooter की प्राइस, फीचर्स, माइलेज तथा डिटेल्स हिंदी में

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

PURE EV EPluto 7G electric scooter

(1) Engine and Transmission

EPluto 7G Electric Scooter
Motor typeBLDC Motor
Motor Power1.5 KW
Peak Power2.2 KW
Controller60 V 20 Tube Vector Looped
Battery typeLithium-ion
Battery Capacity2.5 kWh
Gradeability12 Degree
Regenerative BrakingYes
Battery Warranty5 year or 40,000 km ( Which Ever Earlier )
Motor Warranty3 year or 30,000 km ( Which Ever Earlier )
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

EPluto 7G Electric Scooter
FuelElectric
Top Speed60 kmph
Range90-120 km
Loading Capacity180 kg
Acceleration5 seconds (0-40 kmph)
Fuel and Performance

(3) Charging

EPluto 7G Electric Scooter
Charger67.2 V 10A ( CC-CV Portable )
Charging Time4 Hour
Charging

(4) Suspension

EPluto 7G Electric Scooter
Body typeElectric Scooter
Suspension typeTelescopic
Suspension

(5) Dimensions and Weight

EPluto 7G Electric Scooter
Length1345 mm
Seat height760 mm
Ground Clearance163 mm
Kerb Weight76 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

EPluto 7G Electric Scooter
Wheel typeAlloy
Tyre typeTubeless
Tyre SizeFront : 90/100-10
Rear : 3.00-10
Wheel SizeFront : 10 inch
Rear : 10 inch
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDrum.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

EPluto 7G Electric Scooter
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, रिव्यु, फीचर्स हिंदी में

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिक्योरिटी के लिए Anti-theft Smart lock का उपयोग किया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का LED डिस्प्ले लगा हुआ है। जिससे ड्राइवर चार्जिंग से संबंधित सभी जानकारी देख सकता है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Regenerative Braking की सुविधा भी दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैंप लगा हुआ है जो काफी शानदार दिखाई देता है।
EPluto 7G electric scooter features

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और पढ़े : [New] TVS iQube Electric Scooter की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 से 120 किलोमीटर का माइलेज देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद 90 से 120 किलोमीटर जितना आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे जितना समय लगता है।

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

कंपनी के द्वारा EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर में लॉन्च किया गया है। जिससे ग्राहकों को 6 कलर में से इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करने का विकल्प मिलेगा। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Ruby Red ( लाल )
  • Shadow Black ( काला )
  • Electron Blue ( ब्लू )
  • Active Grey ( ग्रे )
  • Pearly White ( सफेद )
  • Stripling Yellow ( पीला )
EPluto 7G electric scooter

और पढ़े : Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स के साथ-साथ पूरी डिटेल्स हिंदी में

EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

PURE EV कंपनी के द्वारा EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 92,999 रुपये राखी गयी है।

अगर कोई व्यक्ति को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेना हो, तो PURE EV कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://pureev.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर डीलरशिप के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है यह नहीं पता हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितना रेंज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 से 120 किलोमीटर तक का रेंज देती है।

(3) यह इलेक्टिक स्कूटर की बैटरी पर कितने वर्ष की वारंटी दी जाती है ?

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 वर्ष तथा 40,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी पार्ट्स फाइबर या मेटल दोनों में से कोनसा है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी पार्ट्स फाइबर के है।

(5) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg का है।

(6) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी घर पर चार्ज कर सकते है ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी घर पर चार्ज कर सकते है।

(7) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी पार्ट्स में कोई प्रॉब्लम आ जाये तो ड्राइवर उसका पता कैसे लगाए ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी पार्ट्स में कोई प्रॉब्लम आ जाये तब ड्राइवर LCD डिस्प्ले में एरर कोड देखकर प्रॉब्लम का पता लगा सकता है।

यह भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *