20 से 30 मिनट में चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए उनके नाम, range, battery, charging time सबकुछ …

Quickest charging time

देखिए अलग-अलग प्रकार के चार्जर और बैटरियां अलग-अलग मॉडलों में अलग-अलग होती हैं, जिससे उन सभी इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग टाइम ( Charging Time ) भी अलग अलग होता है। जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि एक इलेक्ट्रिक कार कितनी तेजी से चार्ज होगी।

पर हाल ही में अमेरिका के ऑटोमोटिव कंपनी एडमंड्स ने 43 इलेक्ट्रिक कारों का टेस्ट किया कि किस इलेक्ट्रिक व्हीकल को कितनी जल्दी चार्ज किया जा सकता है।

इनमें से हर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी, Technique और Capacity अलग-अलग थी। लेकिन इस टेस्ट में सबसे जरूरी यह देखना था की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले में world best ranking में कौन सी कार है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने यही बताया है कि फास्ट चार्जिंग के मामले में कौन सी कार कितने नंबर पर है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ….

10. BMW i4 Electric Car

BMW i4 charging time

BMW i4 इलेक्ट्रिक कार में 83.9 kWh की हाई-वोल्टेज बैटरी होती है, जिसे 205 किलोवाट तक की चार्जिंग पावर के साथ सिर्फ 31 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

घर पर बीएमडब्ल्यू वॉलबॉक्स और 11 किलोवाट चार्जर का use करने पर फुल चार्ज होने में करीब 8.25 घंटे लगते है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह 590 km की लंबी रेंज देती है।

यह भी पढ़े : BMW i4 Electric Car की रेंज, स्पीड, प्राइस, डिज़ाइन, समेत जाने सभी खास फीचर्स

9. Tesla Model s Electric Car

टेस्ला, global EV sector में लीडिंग होने के बावजूद, 9 नंबर पर ही शामिल हो पाया हैं। टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार 652 किलोमीटर की रेंज के साथ most efficient EV में से एक है और 250 किलोवाट चार्जर के साथ टेस्ला के सुपरचार्जिंग सिस्टम का यूज करने पर बैटरी को 80% तक ले जाने में केवल 27 मिनट लगते है ।

टेस्ला मॉडल को वॉल सॉकेट चार्जर का यूज करके चार्ज किया जा सकता है, लेकिन चार्जिंग के बाद भी यह केवल 4.5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति ही एक्स्ट्रा जोड़ता है ।

और पढ़े : Tata Upcoming Electric Cars in 2023

8. Genesis Electrified G80 Electric Car

electrifiled g 80

जेनेसिस इलेक्ट्रिफाइड G80 की इलेक्ट्रिक रेंज 427 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 225 किमी/घंटा है और यह 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इलेक्ट्रिफाइड G80 में 87.2 kWh की बैटरी है। यह 11 किलोवाट के स्टैंडर्ड चार्जर से 9 घंटे में 10% से 100% तक चार्ज हो सकता है। रैपिड चार्जिंग से बैटरी 22 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है ।

यह भी पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स तथा फीचर्स

7. Mercedes-Benz Electric Car

mercedez benz

मर्सिडीज-बेंज तीन मॉडल इलेक्ट्रिक कार EQA, EQB और EQC नाम में आती है, इन कारों को 150-किलोवाट चार्जर का यूज करके 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। EQA, विशेष रूप से, नई 71 kWh बैटरी के साथ करीब 540 किलोमीटर तक की रेंज देती है ।

और पढ़े : MG ZS EV कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर तथा फीचर्स

6. Hyundai Ioniq 5 Electric Car

Hyundai ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 सिबलिंग को दुनिया का पहला पेटेंट मल्टी-चार्जिंग सिस्टम पेश किया गया है जो 400v और 800v DC चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है।

यह उन्हें 50 किलोवाट से 350 किलोवाट तक की स्पीड से चार्ज करने की परमिशन देता है, 350 किलोवाट चार्जर से 18 मिनट से भी कम समय में बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

और पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

5. Audi e-tron GT Electric Car

Audi E tron ev

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में 270 किलोवाट तक की चार्जिंग स्पीड के साथ 800V डीसी फास्ट चार्जिंग है, जो लगभग 21 मिनट में बैटरी को पांच से 80% तक चार्ज कर देती है। इससे एक्स्ट्रा 290 किलोमीटर की रेंज जुड़ जाएगी।

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में टाइप 2 एसी चार्जिंग के लिए 11 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर स्टैंडर्ड रूप में लगाया गया है, लेकिन 22 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर एक आप्शन के रूप में उपलब्ध है।

4. Porsche Taycan Electric Car

posche ev

पॉर्श टायकन दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमें 800-वोल्ट चार्जिंग सिस्टम है, जो टायकन को सिर्फ पांच मिनट में करीब 100 किलीमीटर की एक्स्ट्रा रेंज देता है।

इस इलेक्ट्रिक कार को 270 किलोवाट चार्जर से 5 से 80% तक चार्ज करने में केवल 22.5 मिनट लगते हैं। टायकन को 50 किलोवाट या 150 किलोवाट के ऑनबोर्ड डीसी चार्जर का यूज करके 400-वोल्ट चार्जिंग स्टेशनों पर भी चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी

3. Hyundai Ioniq 6 Electric Car

hyundai loniq 6

Hyundai Ioniq 6 के 53 kWh की क्षमता वाले वर्शन में 429 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है और 77.4kWh बैटरी पैक वाले version में 614 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक कार को 350 किलोवाट डीसी स्टेशन पर 10% से 80% चार्ज होने में 18 मिनट लगते हैं और 50 किलोवाट डीसी स्टेशन पर 66 मिनट लगते हैं ।

2. Kia EV6 Wind RWD Electric Car

KIA EV 6

Kia EV6 Wind RWD इलेक्ट्रिक कार को एक घंटे चार्ज करने पर लगभग 1240 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। सभी ईवी 6 मॉडलों को AC चार्जिंग स्टेशन पर मैक्सिमम 11 किलोवाट पर भी चार्ज किया जा सकता है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लग सकता है ।

लंबी दूरी के 2WD, लंबी दूरी के AWD और GT editions को चार्ज करने में 8 घंटे लगते हैं । इसका चार्जिंग पावर 4.5 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि ये कार 100 किलोमीटर तक का रेंज देती है ।

1. Hyundai Ioniq 6 Limited RWD Electric Car

hyundai ioniq 6 rwd

Single मोटर के साथ Hyundai Ioniq 6 ने इस लिस्ट में ताज हासिल किया। यह कार 1 घंटे चार्ज करने पर 1,400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसे 350 किलोवाट DC चार्जर पर इसे 10% से 80% चार्ज होने में 18 मिनट लगते हैं और 50 किलोवाट DC चार्जर पर इसे 66 मिनट लगते हैं ।

इसमें 77.4 kWh की बैटरी है । इसका ऑन-बोर्ड चार्जर 11 किलोवाट का है। यह कार 5.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है ।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *