Revolt Rv 400 Vs Oben Rorr – कोनसी बेहतर है।

Revolt Rv 400 vs Oben Rorr

आज के इस आर्टिकल में हम रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक तथा ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक (Revolt Rv 400 Vs Oben Rorr ) की तुलना करेंगे। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में कोनसी इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर है। इन दोनों में किसका स्पेसिफिकेशन ज्यादा अच्छा है तथा कोनसी हमें लेनी चईये यह जानेंगे।

इस कम्पेरिज़न (comparison) में कोनसी बाइक अच्छी है उसका निर्णय भी हम पहले किये गए तुलना के points (मुद्दे) को ध्यान में रखकर की ही करेंगे। वह पॉइंट्स निचे निम्नानुसार है।

  1. Range
  2. Top Speed
  3. Battery Details
  4. Acceleration & Torque
  5. Design Details
  6. Features
  7. Pricing
  8. Warranty details
  9. User Experience

रेंज (Range)

जैसा की हमने पिछले सभी आर्टिकल में बताया है की अभी के समय में किसीभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रहती है। इसलिए हम इसे अपने तुलना में सबसे पहले रखते है।

Revolt Rv 400Oben Rorr
150 Km/Charge200 Km/Charge (In IDC Condition)

वही अगर Revolt Rv 400 तथा Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग मोड पर देखे तो वो कुछ ऐसे है।

Driving ModesRevolt Rv 400Oben Rorr
Eco Mode 150 Km/Charge150 Km/Charge
Normal / City Mode 100 Km/Charge120 Km/Charge
Sport / Havoc Mode 80 Km/Charge100 Km/Charge

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात करू तो Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज Revolt Rv 400 इलेक्ट्रिक बाइक से काफी अच्छी है इसलिए रेंज के पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखे तो Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक विजेता बनती है।

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

टॉप स्पीड (Top Speed)

चलिए अब टॉप स्पीड की बात करते है जो की रब्ज के बाद का सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है। क्युकी टॉप स्पीड कोई भी गाड़ी की कम्फर्ट राइडिंग तथा इमरजेंसी परिस्थितयों के लिए बहुत जरूरी होती है।

Revolt RV 400 Electric Bike specification

टॉप स्पीड क्यों बहुत जरूरी होती है उसे डिटेल में हमने Ola तथा Ather के scooter के comparison में समझाया है। तो उसे भी जाकर जरूर चेक कर सकते है। और यह आर्टिकल अभी तक आपको कैसा लगा प्लीज अपनी रे कमेंट बॉक्स में साझा करे।

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो वह निचे टेबल में बताये हुए है

Revolt Rv 400Oben Rorr
85 kmph100 km/hour

अगर टॉप स्पीड में देखे तो भी इन दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक में oben rorr इलेक्ट्रिक बाइक ही जीतते हुए दिखाई दे रही है।

बैटरी डिटेल्स (Battery Details)

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे इम्पोर्टेन्ट भाग है तो वह उसकी बैटरी है इसलिए कभी इलेक्ट्रिक व्हीकल ले नई की सोच रहे हो तो उससे पहले आप उसकी बैटरी की डिटेल्स की जाँच जरूर करे।

Revolt Rv 400 vs Oben RORR

अगर इन दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी डिटेल्स की बात करू तो वह निचे टेबल में बताई गयी है।

SpecificationRevolt Rv 400Oben Rorr
Battery Type Lithiom Ion Aluminium die-cast casing
Battery Capacity3.24 KWh 4.4 KWh
Normal Charging Time4.5 Hours2 Hours

अगर इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी तथा चार्जिंग डिटेल्स की तरफ देखे तो Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक इस point में भी स्पस्ट रूप से विजेता साबित होती है।

क्युकी अगर बैटरी कैपेसिटी तथा चार्जिंग टाइम को ध्यान दे तो Oben Rorr बाइक के capacity Revolt Rv 400 बाइक से ज्यादा होने के बावजूद भी चार्जिंग टाइम कम लेती है।

अक्सेलरेशन तथा टार्क (Acceleration and Torque)

अब इन दोनों गाड़ियों की टार्क तथा acceleration की बात करते है। हमने टार्क तथा अक्सेलरेशन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी पहेली ही एक आर्टिकल्स में समझायी है। तो अगर आपको पता नहीं की टार्क तथा अक्सेलरेशन कितने इम्पोर्टेन्ट होते है किसी भी गाड़ी के लिए तो पहले आप जाकर वह आर्टिकल पढ़े।

और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

टार्क तथा अक्सेलरेशन से जुडी जानकारी निचे टेबल में बताई हुयी है।

SpecificationRevolt RV 400Oben Rorr
Acceleration (0-40Kmph)3 Seconds

रिवोल्ट तथा oben rorr इलेक्ट्रिक बाइक के टार्क तथा अक्सेलरेशन की ज्यादा डिटेल्स हमारे पास न होने के कारन हम इस पॉइंट में कोन ज्यादा बेहतर है वह बताने में असमर्थ है।

डिज़ाइन डिटेल्स (Design Details)

दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन की बात करे तो रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन देखने में काफी अच्छी लगती है। और यह पेट्रोल बाइक की तरह ही लगती है।

Revolt RV 400 Electric Bike

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक में काफी कम्फर्टेबल सीट्स दी गयी है। एक बटन के द्वारा आप इस बाइक को चालू अथवा तो बंद कर सकते हो। साथ ही साथ इसमें डिजिटल चाबी भी दी गयी है जिसके मदद से भी आप बाइक को चालू तथा बंद कर सकते है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा है जिससे यह बाइक इंडियन सड़को के लिए काफी बेहतरीन है। इस बाइक में आगे की तरफ लगी हुयी हेडलैंप इस बाइक में चार चाँद लगाती है।

हेडलैंप के अलावा इस बाइक में टेललैंप तथा साइड लाइट्स भी दी गयी है। डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। वही इस बाइक में बहुत सरे साउंड इफेक्ट्स भी दिए गए है। जो की एकदम ही प्रीमियम लगते है।

OBEN RORR ELECTRIC BIKE

वही अगर Oben Rorr Electric Bike की बात करू तो इस बाइक का भी लुक अच्छा है खास कर इसका पीला और लाल कलर। देखर एकदम अलग ही फीलिंग्स आती है क्युकी यह बाइक सामान्य बाइक जैसे नहीं दिखती है।

इस बाइक के भी आगे का हेडलैंप काफी बढ़िया लगता है। इसमें भी कम्फर्टेबल तथा मॉडर्न सीट्स का उपयोग किया गया है। इसमें उपयोग की गयी बैटरी को ऐसे जगह पर रखा गया है जिससे वह ज्यादा गरम नहीं होती है।

अगर दोनों ही बाइक की डिज़ाइन डिटेल की बात करे तो Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन तथा अन्य फीचर्स Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी अच्छे है।

और पड़े : Joy E-Bike Hurricane की माइलेज, प्राइस 2022, टॉप स्पीड, डिटेल्स

फीचर्स (Features)

दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स हमने निचे टेबल में बताये हुए है। जिसे देखकर आप अनुमान लगा सकते हो की किस बाइक के फीचर्स ज्यादा बेहतर है।

FeaturesRevolt Rv 400 Oben Rorr
Reverse Mode
Mobile App Connectivity
Touch Screen Dispaly
GPS & Navigation
Mobile Locking
Anti Theft System
Mobile Charging Ports
Artificial Sounds✓ (Exhaust Sounds)
Hill Assist
Geo Fencing
Digital Speedometer
Fast Charging
Digital Tripmeter
Storage
Combine Braking System
Operating System

प्राइसिंग (Pricing)

चलिए दोनों ही बाइक की प्राइसिंग की बात करते है। Revolt Rv 400 की ex-showroom इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस 90799 Rs से शुरुआत होती है। जो की विभिन्न शहरों में बदलती रहती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 19999 Rs देकर बुक कर सकते है जिसके लिए Revolt की official website ,https://www.revoltmotors.com/ पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।

वही Oben rorr electric bike की बात करे तो इसकी Ex-showroom प्राइस की शुरुआत 99,999 रुपये से होती है। जो की विभिन्न राज्यों में बदलती रहती है। Oben Electric कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.obenev.com/पर जाकर ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को 999 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें।

वारंटी डिटेल्स (Warranty Details)

यह दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक की वारंटी डिटेल्स की बात करे तो Revolt Rv 400 की बैटरी पर 6 साल की अथवा तो 100000kms, दोनों में जो पहले कम्पलीट हो तब तक मिलती है वही इसके चार्जर पर 2 साल की वारंटी मिलती है।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 3 साल की अथवा तो 60000Kms, दोनों में जो पहले कम्पलीट होगा तब तक की वारंटी मिलती है। वही बाइक के बाकि सभी भागों पर 2 साल तक की वारंटी मिलती है।

यूजर एक्सपेरिएंस (User Experience)

यूजर एक्सपेरिएंस की बात करे तो लोगो को दोनों ही बाइक पसंद आ रही है। परन्तु इन दोनों में सबसे ज्यादा लोगो रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ जा रहे है। लोगो को रिवोल्ट Rv 400 की तरफ से काफी अच्छी ससटिस्फैक्शन देखने को मिल रही है। ग्राउंड पर Revolt Rv 400 काफी अच्छा परफॉरमेंस दे रही है भले ही यह महंगी हो तथा रेंज भी कम हो पर अभी तक ज्यादातर लोग रिवोल्ट को ही पसंद कर रहे है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *