RIVOT Motors ने लॉन्च किया 300 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर | RIVOT NX100 Electric Scooter
भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर RIVOT NX100 को 23 अक्टूबर, 2023 को बेंगलुरु में एक लाइव इवेंट में किया गया लॉन्च ,आइए जानते है, पूरी अपडेट
RiVOT मोटर्स के फाउंडर अजीत पाटिल ने NX100 स्कूटर के लुक और डिज़ाइन को बेंगलुरु में सबके सामने रिवील किया।उन्होंने कहा कि RIVOT NX100 को मेक इन इंडिया के तहत भारतीय परिवहन में क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा की यह दुनिया का पहला अपग्रेडेबल रेंज पेश करने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है।इस scooter के बारे में और जानने के लिए हमारे आर्टिकल को आगे पढ़े….
Rivot NX100 Electric Scooter
Rivot NX100 दमदार अपग्रेडेबल Range के साथ कमाल की इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत की अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है।
इसकी वेरिएंट डिजाइन मॉड्यूलर और अपग्रेडेबल हैं। जो 100 KM मॉडल से शुरू होकर 300 KM की मॉडल तक हैं। जो तीन बैटरी पैक वेरिएंट में आता है।
और पढ़े : 192 KM रेंज वाला Vinfast Feliz S इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पहली बार लॉन्च
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार डिज़ाइन और लुक
Rivot NX100 अट्रैक्टिव लुक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है। सामने की तरफ हमें LED Headlight, Turn Indicator देखने को मिलता है। रिवोट एनएक्स 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे शानदार अपडेट इसका फ्रंट डैश कैम है।
जो आपकी जानकारी के बिना, स्कूटर के सामने हो रही सारी चीजों को रिकॉर्ड करती है। यह पांच वेरिएंट्स में आता है जैसे क्लासिक, प्रीमियम, एलीट, स्पोर्ट्स और ऑफलैंडर। साथ ही स्ट्रीट राइडर वैरिएंट क्लासिक, प्रीमियम और एलीट सहित तीन sub-variants के साथ आता है,
जो ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, मिनरल ग्रीन, पिस्ता, पिंक और पर्पल जैसे 7 रंगों में पाए जाते है। स्पोर्ट्स वैरिएंट सफेद और नारंगी दोहरे टोन और ऑफलैंडर, एक साहसी डेजर्ट रंग में आता है।
और पढ़े : Okaya Motofaast 110 किमी रेंज के साथ ₹1.37 लाख में हुआ लॉन्च
Rivot NX100 का Motor और Battery Capacity
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेल्ट-ड्राइव, 150nm के टॉर्क के साथ मीडियम साइज की 4 KWh इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है यह स्कूटर चार रिमूवेबल NMC (निकोल मैंगनीज कोबाल्ट) बैटरी से लैस है। हर एक बैटरी 70 KM तक जा सकती है।
/इसकी मोटर इन्वर्टर तकनीक 55-60 किमी प्रति किलोवाट-घंटे (kWh) के साथ कमाल का रेंज देता है। जब इसका टेस्ट ड्राइव किया गया था, तो एक बार चार्ज करने पर इस स्कूटर ने 545 KM की दूरी तय किया था।
इसके तीन बैटरी पैक वेरिएंट है जिसमे सबसे निचला वेरिएंट 2 KWh बैटरी पैक, दूसरा वैरिएंट 3.7 KWh बैटरी पैक और आखरी वेरिएंट 5.7 KWh बैटरी पैक है ।
हाई-पावर बाइक और ऑफ-रोडिंग की खोज करने वाले ग्राहकों की सेवा के लिए यह Specific वेरिएंट्स हैं।
Rivot NX100 Scooter Specification & Smart Features
Rivot NX100 में हैंडललेस बूट ओपनिंग सिस्टम है। जिसका मतलब है कि इस स्कूटर के साइड स्टैंड के बगल में एक सेंसर दिया गया है। इसे पैर से दबाने पर बूट हाइड्रॉलिक तरीके से खुल जाता है, जहां आप अपना निजी सामान रख सकते हैं।
इसके साथ एक स्मार्ट लॉक सिस्टम है जो आपको इसे पैटर्न या फेस लॉक के साथ अनलॉक करने की अनुमति देता है, इसमें प्रॉक्सिमिटी लॉक और अनलॉक सिस्टम भी है।
इसमें के कई सुविधाओं जैसे 7-इंच टच स्क्रीन डैशबोर्ड, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डीआरएल एलईडी लाइट्स, 7-इंच टच स्क्रीन, अलॉय व्हील्स शामिल है । और अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग टाइम की बात करे तो इसमें चार बैटरी पैक हैं जो बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की compare में चार्ज होने में सबसे ज्यादा समय लेती है।
कंपनी का दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसे चार्ज करने के लिए आपको अपने साथ चार्जर रखने की जरूरत नहीं है, इसके अंदर चार्जिंग डॉक दिया गया है, तो तार को खोलकर, फिर इसे सही सॉकेट में प्लग करके चार्ज कर सकते है।
Rivot NX100 की कीमत
NX100 की कीमत 89,000 रुपये से शुरू होकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार 1.39 लाख रुपये तक रखी गई है। इस स्कूटर की प्रीबुकिंग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Rivotmotors.com पर जाकर कर सकते है।
और पढ़े : 4 लाख रुपए में मिलेगी OLA की फ्यूचरिस्टिक बाइक, जानिए क्या है फीचर्स !