Royal Enfield Himalayan electric version में मचाएगी धमाल
आप सभी जानते हैं की मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इलेक्ट्रिक बाइक चलन में चल रहे हैं. लोग इसी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोगों की ख्वाहिश है कि बुलेट बाइक भी इलेक्ट्रिक में आ जाए। इसके लिए ही Royal Enfield Himalayan Electric concept अपनी मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने जा रही है इसकी झलक उन्होंने एक एग्जीबिशन की शो में दिखाया तो चलिए आपको बताते हैं उसके बारे में.
Royal Enfield Himalayan Electric Concept
Royal Enfield ने इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA में अपने electric concept Himalaya को शोकेस किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसकी तस्वीर से इसके कुछ खुलासे होते हैं। हिमालय का यह इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ऑफ-रोड, यहां तक कि पहाड़ों की उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी चलने में सक्षम होगा।
Royal Enfield Himalayan Electric Concept का डिजाइन बिल्कुल नई हिमालयन 450 जैसा दिखता है। इसमें large windscreen, circular shaped hand lamp के साथ आकर्षक स्टाइल होगा ,जो एक पूरी LED handle lamp होगा। इसमें अनोखे डिजाइन का टैंक और सिंगल पीस सीट है जिसे शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Royal Enfield अपने शून्य उत्सर्जन इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है।
Royal Enfield Himalayan Electric Features
इसके सस्पेंशन कार्य के लिए, इसमें बड़े पैमाने पर upside-down forks और एक adjustable rear shock मिलेगा। वहीं इसके ब्रेकिंग सेटअप में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इसकी खास जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इसमें आपको फुली डिजिटल fully digital instrument cluster किए जाने की संभावना है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और स्मार्ट असिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की तस्वीर को देखने से पता चलता है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर में एक फ्रेम लगा हुआ है। और इसके ऊपर बैटरी पैक भी सही तरीके से लगाया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर और बैट्री पैक को अलग-अलग रंग से रंग गया है।
Royal Enfield Himalayan Electric Launch Date
इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालाँकि, कंपनी ने Himalayan Electric के लिए यह भी कहा है कि 2025 तक मोटरसाइकिल को भारत में उत्पादन में लाने की उम्मीद की जा सकती है। इसे Royal Enfield’ की पहली adventure motorcycle मोटरसाइकिल में शामिल किया जाएगा।
और पढ़े :