Royal Enfield Shotgun 650, मार्केट में मचाएगी धूम, देखें किस दिन होगी लॉन्च।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 : वैसे तो मार्केट में एक से एक शानदार बाइक मिल जाती है। लेकिन जब बात रॉयल एनफील्ड की बाइक की आती है,तो सब की नजर इस बाइक पर टिक जाती है। आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की एक शानदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं। यह बाइक जनवरी 2024 में लांच होने वाली है।

इसके फीचर्स देखकर आप इस बाइक को खरीदें बिना नहीं रह पाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बाइक का प्राइस तो बताएंगे ही इसके साथ-साथ सभी जानकारी देंगे। ताकि आप इस बाइक को खरीद सके। चलिए पूरी जानकारी जान लेते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Details

Royal Enfield Shotgun 650 में आपको पावरफुल फीचर्स तो मिलने ही वाले हैं। इसके अलावा इस बाइक का डिजाइन भी काफी बढ़िया है।

रॉयल एनफील्ड शॉट गन 650 में आपको लगभग 648 cc का इंजन मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में चैन ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह बाइक पेट्रोल से चलती है।

यह बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक की माइलेज 25 Kmpl तक है।

Shotgun 650 में डिस्क ब्रेक मिलने वाली है। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर मिलेंगे, जो आपकी बाइक की मजबूती को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

और पढ़े : 5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित

Royal Enfield Shotgun 650 Specifications

BodyPetrol Bike
Bike NameRoyal Enfield Shotgun 650
Fuel TypePetrol
Engine Type4 Stroke, Air Oil Cooled, SOHC Engine
Maximum Power47.65 PS @ 7250 rpm
Stroke67.8 mm
Tork52.3 Nm
Tall LightLED
Length2122 mm
Kerb Weight240 Kg
Wheel TypeSpoke
Drive Type  Chain Drive
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Compression Ratio9.5:1

और पढ़े : Nammi 01 EV हुयी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देती है 430 KM की रेंज, जानें फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 Features

Royal Enfield Shotgun 650 Bike आपको शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। चलिए एक-एक करके सभी फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं।

  • Royal Enfield Shotgun मे बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ आपको इस बाइक में काफी बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। इसीलिए इस बाइक का सफर करते हुए आपको रॉयल फीलिंग आएगी।
  • Royal Enfield Shotgun 650 में आपको LED Tails Light सिस्टम दिया गया है ।
  • बाइक देखने में जितनी स्ट्रांग लग रही है, इतनी ही ज्यादा स्ट्रांग बाइक यह मजबूती के मामले में भी है।
  • यह बाइक में 13.8 का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
  • यह बाइक में डिजिटल ट्रिपमीटर तथा स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह बाइक में सेल्फ स्टार्ट का बटन दिया गया है जिससे सेल्फ से भी स्टार्ट किया जा सकता है।
Royal Enfield Shotgun 650

और पढ़े : HDFC EV Car Loan दे रहा, कम ब्याज पर मिल रहा, मनपसंद इलेक्ट्रिक गाड़ी आज ही ले आए

Royal Enfield Shotgun 650 Variants

Royal Enfield Shotgun 650 एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में 648 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जो काफी ज्यादा हैवी है।

और पढ़े : Renault की नई इलेक्ट्रिक कार, कम किमंत में देगी अच्छी रेंज, जानें डिटेल्स

Royal Enfield Shotgun 650 Colour

रॉयल एनफील्ड का यह मॉडल दो कलर कॉन्बिनेशन में उपलब्ध है। स्काई ब्लू कलर में यह बाइक काफी ज्यादा शानदार लग रही है। इसके अलावा यह ब्लैक और सिल्वर कलर के कॉन्बिनेशन में भी मिलेगी।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Price

Royal Enfield Shotgun 650 का Ex-Showroom Price लगभग 3 लाख है। यह इलेक्ट्रिक बाइक का On Road Price 350000 रुपए तक पड़ेगा। अभी यह बाइक मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है।‌

जनवरी 2024 में यह बाइक लॉन्च की जाएगी। बाकी इस बाइक के प्राइस में अन्य जानकारी के लिए आप नजदीकी रॉयल एनफील्ड के शोरूम में भी विजिट कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी टीम के द्वारा आपको Royal Enfield Shotgun 650 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। उम्मीद करते हैं कि आपको बाइक का रिव्यू पसंद आया होगा। बाकी अन्य जानकारी के लिए अभी इस बाइक के लांच होने का इंतजार करना होगा। जैसे ही कोई हमें अन्य बेहतरीन जानकारी मिलेगी, हमारे द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *