Ola के दांत खट्टे करने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 151KM की रेंज : Simple Dot One Electric Scooter

Simple Energy Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric Scooter : अगर आप किसी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में ही बेंगलुरु की एक कंपनी के द्वारा Simple Dot One Electric Scooter लॉन्च कर दी गई है। इस स्कूटर को इस कंपनी ने काफी जबरदस्त कलर और डिजाइन के साथ पेश किया है।

बहुत समय से इस स्कूटर के लांच होने का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार शुक्रवार को यह इंतजार समाप्त हो गया है। चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि Simple Energy Dot One Electric Scooter किस प्राइस में आपको मिल रही है। प्राइस के अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें क्या है,जो आपको जानी जरूरी है। आर्टिकल के माध्यम से इस बेहतरीन स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं।

Simple Energy Dot One Electric Scooter
Simple Energy Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric Scooter Details

Simple Dot One Electric Scooter मात्र एक लाख रुपए तक आपको मिलने वाली है। इस बेहतरीन स्कूटर में आपको शानदार बैटरी बैकअप भी दिया जा रहा है।

डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में आपको लगभग 8500 वाट की दमदार मोटर दी जा रही है।

अगर आप स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो तीन डिफरेंट कलर भी अवेलेबल है। ओवरऑल देखा जाए,तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के साथ-साथ मजबूती पर भी काफी ध्यान दिया गया है। पहली ही बार में आपको यह स्कूटी पसंद आ जाएगी।

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Simple Energy Dot One Electric Scooter Specifications

Scooter NameSimple Dot One Scooter
Motor TypePMSH
Motor Power8500 Watt
Battery TypeLi-on
Reverse AssistYes
Top Speed105 Km/hour
Range151 Km/Charge
Colour Available3
Break DiameterFront-200 mm Rear-190mm
Wheels Type
Boot SpaceYes
Width758 mm
Height1907
Saddle Height796 mm
Wheel Base1335 mm
Kerb Weight126 kg
Additional storage35 Litre
Bluetooth ConnectionYes
Call/Sms AlertYes

और पढ़े : इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कौन सा बेहतर है? ये हैं, Top Electric Scooter With High Range

Simple Dot One Electric Scooter Features

 डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स काफी शानदार दिए जा रहे हैं। चलिए एक-एक करके विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

  • डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पीडोमीटर, म्यूजिक कंट्रोल, ट्रिप मीटर और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट की सुविधा दी जा रही है।
  • बहुत स्कूटर ऐसी होती है,जिसमें सामान रखने के लिए कैरी हुक नहीं होता है। लेकिन इस स्कूटर में कैरी हुक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा भी कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
  • सेफ्टी के मामले में यह स्कूटर काफी ज्यादा शानदार है। काफी मजबूत बॉडी इस स्कूटर की बनाई गई हैl

 Simple Dot One Electric Scooter Top Speed

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है।

और पढ़े : HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरियंट्स, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स

Simple Energy Dot One Electric Scooter Colour 

सिंपल एनर्जी डॉट वन स्कूटर में आपको तीन कलर मिलने वाले हैं। जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Azure Blue (नीला)
  • Brazen Black (काला)
  • Grace White (सफेद) 
Simple Energy Dot One Electric Scooter
Simple Energy Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric Scooter Range  

सिंपल एनर्जी डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 151 किलोमीटर प्रति चार्ज है।

और पढ़े : Ujaas eGo T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरिएंट्स, कलर तथा फीचर्स

Simple Dot One Electric Scooter Price

Simple Dot One Electric Scooter का प्राइस भी काफी ज्यादा कम रखा गया है। देखा जाए तो इतने प्राइस में आपको पेट्रोल या डीजल से चलने वाली ही स्कूटर मिलती है। ऐसे में इस महंगाई के जमाने में इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते में मिल रही है। इससे ज्यादा आपको और क्या चाहिए। इस स्कूटर का Ex-Showroom Price लगभग 1,00,000 रुपये है।

इसके अलावा अन्य शहरों में ऑन रोड प्राइस थोड़ा बहुत अलग हो सकता है। जनवरी महीने से कस्टमर को यह शानदार स्कूटर मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर आपको इस स्कूटर को बुक करवाने के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो ऑफिशल वेबसाइट https://dot-one.simpleenergy.in/का विजिट कर सकते हैं या नजदीकी शोरूम में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

/

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने हाल ही में ही लॉन्च की गई डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी दि है। उम्मीद करते हैं कि आप को इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारी समझ में आ गई होगी। अगर इस स्कूटर को खरीदना चाहते है, तो जल्दी बुक करें और आप भी इस बेहतरीन स्कूटर से ट्रैवल करके मजा ले।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *