Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक | प्राइस | माइलेज | टॉप स्पीड | फीचर्स

svitch csr 762 electric bike price

इस आर्टिकल में हम Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट, फीचर्स तथा कलर ( Svitch CSR 762 Electric Motorcycle, Price, Mileage, Top Speed, Launch date, Specification, Colour, Details in hindi ) के बारे में जानेंगे।

आज के युग में लोगो को स्पोर्ट्स बाइक, स्टाइलिश बाइक तथा शानदार लुक वाली बाइक चलाने का अधिक मन होता है। वर्तमान समय में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनो का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है तथा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ आकर्षित होते जा रहे है। इसलिए भविष्य को देखते हुए गुजरात की स्टार्टअप कंपनी Svitch MotoCorp ने भी अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को जुलाई-अगस्त 2022 में लॉन्च करने की संभावना है ऐसा कंपनी के द्वारा बताया गया है।

Svitch CSR 762

यह इलेक्ट्रिक बाइक लुक में काफी शानदार तथा स्टाइलिश बाइक है। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स, माइलेज, टॉप स्पीड, लॉन्च डेट, फीचर्स तथा प्राइस के बारे में जानेंगे।

Svitch CSR 762 Electric Bike Details ( डिटेल्स )

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना स्पोर्ट्स बाइक तथा स्टाइलिश बाइक के साथ किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में ग्राहकों के लिए 6 राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे से एक स्पोर्ट्स मोड, एक पार्किंग मोड, एक रिवर्स मोड तथा तीन ड्राइविंग मोड दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में मोटर पावर 3000 W का है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न सिग्नल लैंप तीनो में LED का उपयोग किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। कंपनी क बताये अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च करेगी। तथा कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने के साथ-साथ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन खोलने पर भी विचार कर रही है। भारत सरकार के बैटरी स्वैपिंग नीति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के द्वारा बताया की वह भारत सरकार की बैटरी स्वैपिंग नीतियों के तहत अपने स्वैपिंग स्टेशनो को शुरू करने के लिए तैयार है।

और पढ़े : Revolt RV 400 EV Specification, Features, Range, Price in hindi

Svitch CSR 762 Electric Bike Specification ( स्पेसिफिकेशन )

(1) Overview

Svitch CSR 762 Electric Bike
Fuel typeElectric
Top speed110 km/h
Range120 km/charge
Motor Power3000 W
Battery typeLithium-ion
Overview

(2) Engine and Transmission

Svitch CSR 762 Electric Bike
Motor typePMSM
Motor Power3000 W
Battery Capacity3.7 kWh
Battery typeLithium-ion
Engine and Transmission

(3) Fuel and Performance

Svitch CSR 762 Electric Bike
FuelElectric
Top Speed110 km/h
Range120 km/charge
Fuel and Performance

(4) Dimensions and Weights

Svitch CSR 762 Electric Bike
Load carrying capacity200 kg
Kerb weight155 kg
Seat Height780 mm
Wheelbase1430 mm
Dimensions and Weight

(5) Wheels, Tyres and Brake

Svitch CSR 762 Electric Bike
Wheels typeAlloy
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDisc.
Wheels, Tyres and Brake

(6) Electricals

Svitch CSR 762 Electric Bike
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपको स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो , तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Kabira Mobility KM 3000 & KM 4000 Electric Bike Details

Svitch CSR 762 Electric Bike Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6 राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे एक रिवर्स मोड, एक स्पोर्ट्स मोड, एक पार्किंग मोड तथा 3 नोर्मल ड्राइविंग मोड का समावेश होता है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक Anti-theft Alarm का भी उपयोग किया गया है। यदि कोई व्यक्ति गाड़ी लॉक होने के बाद गाड़ी को ले जाने की कोशिश करेगा, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में से अलार्म जोर से बजने लगेगा।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में साइड स्टैंड सेंसर भी लगा हुआ है। साइड स्टैंड सेंसर का मतलब यह होता है की यदि बाइक स्टैंड पर खड़ी है तथा स्टैंड पर बाइक को खड़ी करके कोई व्यक्ति बाइक चालू करने की कोशिश करेगा तो बाइक चालू नहीं होगी। बाइक चालू करने के लिए स्टैंड पर से बाइक को हटाना होगा तब बाइक चालू होगी।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर तथा डिजिटल ट्रिपमीटर लगा हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में सभी लाइटिंग LED की है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध है।
Svitch CSR 762 electric motorcycle

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Joy E-Bike Hurricane की माइलेज, प्राइस 2022, टॉप स्पीड, डिटेल्स

Svitch CSR 762 Electric Bike Mileage ( माइलेज )

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। मतलब कि सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी अधिक है।

Svitch CSR 762 Electric Bike Top Speed ( टॉप स्पीड )

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो की अन्य बाइक की तुलना में काफी अधिक है।

और पढ़े : Oben Rorr Electric Bike | प्राइस 2022 | टॉप स्पीड | माइलेज | फीचर्स

Svitch CSR 762 Electric Bike Price ( प्राइस )

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस कंपनी के द्वारा सब्सिडी के बिना 1.65 लाख रुपये तय किया गया है। भारत सरकार के द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक पर FAME-2 योजना के अनुसार ग्राहकों को 40000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी। सब्सिडी के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस 1.25 लाख रुपये है। यह प्राइस एक्स-शोरूम प्राइस है।

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्दियो को जरूर शेयर करे। जिससे यदि आपके दोस्त तथा सगे-सम्बन्दित लोग यह बाइक खरीदना चाहते हो तो उन्हें इस इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित जानकारी प्राप्त हो। आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों के जवाब दे सके।

FAQ

(1) Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होने वाली है ?

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक जुलाई-अगस्त 2022 में लॉन्च होगी।

(2) यह इलेक्ट्रिक बाइक कौन-सी कंपनी लॉन्च कर रही है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक को गुजरात की स्टार्ट-अप कंपनी Svitch MotoCorp लॉन्च करेगी।

(3) बैटरी स्वैपिंग नीति क्या है ?

बैटरी स्वैपिंग नीति यह ऐसी नीति है जिसमे समाप्त हो चुकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी से बदल दिया जाता है।

अन्य पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *