Tata Ace EV Price – Specifications, सबकुछ जो जानना बेहद जरूरी।
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक व्हीकल (Tata Ace EV) से जुडी सभी जानकारी जैसे की टाटा ऐस प्राइज, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, पावर, चार्जिंग टाइम, वैरियंट्स, कलर, टेक्नोलॉजी, फीचर्स वगेरे से जुडी सभी जानकारी। (Tata EV Ace Price, Range, Top peed, Battery Capacity, Charging Time, Power, Features, etc.)
हाल ही में बीते Auto Expo 2023 में टाटा ने अपनी नई कमर्शियल व्हीकल Tata Ace EV को लॉन्च कर दिया है। यह व्हीकल टाटा की तरफ से आने वाली पहेली कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) है।
Tata ACE के पेट्रोल तथा डीज़ल वैरियंट मार्केट में पहले से ही उपलब्ध थे जिसकी काफी डिमांड थी माल समान ढोने में। इस गाडी को छोटा हाथी भी बोलते थे। टाटा ने इसका इलेक्ट्रिक वैरियंट लॉन्च करके रही बाकि कसर भी पूरी कर दी है।
चलिए जानते है की Tata Ace EV किस किमंत तथा स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च हुयी है। यह कितने पावर तथा वजन उठा सकने की छमता के साथ आयी है, इसकी रेंज कितनी है, टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, वगेरे।
तो यह आर्टिकल जरूर अंत तक पढ़े और अगर आपको कुछ उपयोगी जानकारी मिली हो तो प्लीज अप्पने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के संग शेयर करे।
Tata Ace EV Launch Details
मार्किट में छोटा हाथी के नाम से फेमस Tata Ace का इलेक्ट्रिक वैरियंट लांच हो गया है। टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 (13 से 18 जनुअरी) के दौरान इस कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया था। हालाँकि टाटा ने अपने और भी कमर्शियल इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट रिवील किये है परन्तु इस आर्टिकल में हम सिर्फ Tata Ace EV से जुडी सभी डिटेल्स को जानेगे।
टाटा के मुताबित Tata Ace EV व्हीकल की 39,000 बुकिंग लांच तक हो चुकी थी। जिसकी डेलिवरी अब लोगो तक मिलने शुरू हो गयी है।
इसकी सबसे खास बात यह है की टाटा ने सबसे पहले Tata Ace EV की डिलीवरी Amazon, Delhivery, DHL(Express & Supply Chain), FedEx, Flipkart, Johnson & Johnson Consumer Health, MoEVing, Safexpress और Trent Limited जैसे बड़े सामान डिलीवरी करने वाले प्लेयर्स को दी गई है। यह कदम sustainability को ध्यान में रखकर लिया गया है।
आईये आगे आपको टाटा ऐस इलेक्ट्रिक की प्राइस तथा पावर जैसे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते है।
और पड़े : भारत की पहली कमर्शियल व्हीकल फुल डिटेल
Tata Ace EV Specification and Features
टाटा के इस नए इलेक्ट्रिक वाहन Tata Ace EV में EVOGEN टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। जो की गाड़ी में बैटरी लिक्विड कूलिंग (Battery Liquid Cooling), Aerodynamically Efficient Design, Regenerative Braking तथा दमदार पावर जैसे फीचर्स प्रदान करता है।
Tata Ace EV सिंगल चार्ज पर 154 Km तक की रेंज देगा जो की सर्टिफाइड रेंज है। वही इस व्हीकल में 21.3 KWh कैपेसिटी की लिथियम आयन फॉस्फेट (LFP) बैटरी देखने को मिलती है जो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
यह बैटरी नार्मल तथा फ़ास्ट दोनों ही चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नार्मल यानि की घर पर 15A के सॉकेट से चार्ज करने पर 6-7 घंटे का समय लगता है। वही फ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर 10 से 80% चार्जिंग सिर्फ 105 मिनट में पूरी हो जाती है।
गाडी में महत्तम 27KW (36hp) की पावर देने वाली AC Induction मोटर का उपयोग किया गया है जो की 130 Nm का मैक्सिमम टार्क प्रदान करेगी। Tata Ace EV की acceleration की बात करे तो यह 0 – 30 Kmph की स्पीड सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ लेगी।
वही इस गाडी के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बताऊ तो इस गाडी के सभी पार्ट्स IP67 Rated है जो इसे वाटरप्रूफ तथा डस्ट प्रूफ बनाता है। मतलब अब पानी कर भी डर नहीं है। वही इस गाड़ी में हमे 22% की हाईएस्ट (Highest) Gradeability (ग्रेडेबिलिटी) देखने को मिलती है।
और पढ़े : गाड़ियों में Gradeability का मतलब क्या है।
इस गाडी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Tyre Pressure Monitoring System, 7 inch Infotainment system, Rear View Camera, Geo Fencing जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Tata Ace EV में 600 Kg तक वजन ढोने की छमता दी गयी है। वही इसमें 208 Cubic Feet की Inner Loading Space देखने को मिलती है।
तो ये थे Tata Ace EV के स्पेसिफिकेशन, चलिए अब इस गाड़ी की प्राइस तथा वारंटी से जुडी जानकारी के बारे में जानते है।
Tata Ace EV Price
टाटा की पहेली कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Ace EV की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये है। जो की वैरियंट तथा शहर के हिसाब से बदलती रहेगी।
Tata Ace EV से जुड़े सवाल जवाब
Tata Ace EV की माइलेज कितनी है?
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज माइलेज 154 Km तक की है।
Tata Ace EV गाड़ी कितना वजन ढो सकती है?
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक 600 किलोग्राम तक का वजन ढो सकती है।
Tata Ace EV में बैटरी कैपेसिटी कितनी है?
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 21.3 KWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी हुयी है।
Tata Ace EV की एक्स शोरूम किमंत कितनी है?
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक गाड़ी की संभावित एक्स शोरूम किमंत 9.99 लाख रुपये है।
और पढ़े :