|

Tata Altroz EV Car | प्राइस | माइलेज | टॉप स्पीड | लॉन्च डेट

Tata Altroz EV

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा भी बहुत स्कीम प्रदान किया जा रहा है तथा नई-नई नीतियाँ भी लागू किया जा रहा है। इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत सी कम्पनियाँ अपनी-अपनी इलेक्टिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी दरमियान टाटा कंपनी के द्वारा Tata Altroz EV Car को जून-2022 में लॉन्च करने की संभावना है।

Tata Altroz EV

Tata Altroz EV Specification ( स्पेसिफिकेशन )

Tata Altroz EV
Fuel TypeElectric
Transmission TypeAutomatic
Body TypeHatchback
Charging time ( 0-80% )60 Minutes
Range250-300 km
Length3988 mm
Width1754 mm
Height1505 mm
Seating Capacity5
Wheel Base2501 mm
Specification

और पढ़े : Pravaig Extinction MK 1 | प्राइस | माइलेज | टॉप स्पीड | फीचर्स

Tata Altroz EV Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग दिया जायेगा।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधा भी प्रदान किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्पीड अलर्ट तथा रीयर पार्किंग सेंसर्स जैसी सुविधा भी मौजूद होंगे।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में टाटा कंपनी के द्वारा ग्राहकों को टचस्क्रीन इन्फोटन्मेंट स्क्रीन मिलेगा।
Tata Altroz EV

अन्य पढ़े : New MG ZS EV Car Full Detail | MG ZS EV Price, Range

Tata Altroz EV Mileage ( माइलेज )

टाटा अल्ट्रोज की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 से 300 km तक आसानी से चलाया जा सकता है ऐसी संभावना है।

Tata Altroz EV Price ( प्राइस )

Tata Altroz EV कार की प्राइस की बात करे तो टाटा कंपनी के अनुसार 12 लाख से 15 लाख तक तय किया जायेगा ऐसी संभावना है।

Tata Altroz EV

और पढ़े :Tata Nexon EV XZ+ Price-Feature-mileage-Top speed in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *