|

[Upcoming] Tata Avinya Electric Car, Price, Range, Design

Tata Avinya

Tata Avinya इलेक्ट्रिक कार की प्राइस (Price), रेंज (Range), बैटरी कैपेसिटी (Battery Capacity), डिज़ाइन डिटेल्स (Design Details), लॉन्च डेट (Launch Date) वगेरे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी।

Tata Avinya यह टाटा की तरफ से आने वाली एक conceptual car है। इस कार की जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम है क्यूंकि इस कार की डिज़ाइन तथा अन्य फीचर्स वास्तव में एकदम next generation की है।

तो चलिए इस कार को थोड़ा एक्स्प्लोर (Explore) करते है और जानते है सारी बातें।

Tata Avinya Electric Car Details

टाटा अविनय यह टाटा मोटर्स की एक कॉन्सेप्ट कार है जिस पर टाटा अभी भी काम कर रहा है। और जल्द से जल्द इस कार का actual version लॉन्च करेगा।

यह कार का नाम Avinya एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब Innovation (इनोवेशन) होता है। टाटा मोटर्स की यह सीरीज pure electric होने वाली है। मतलब की इस कार के पेट्रोल तथा डीजल वैरियंट नहीं होंगे। सिर्फ इलेक्ट्रिक वैरियंट ही होगा।

Tata Avinya
Image Credit: Tata Avinya

Tata अविनय के डिज़ाइन तथा फीचर्स, Tata मोटर्स के Next Generation 3 के Architecture (आर्किटेक्चर) पर आधारित है। जिसमे कार के roominess (रूमिनेस्स), comfort (कम्फर्ट), safety (सेफ्टी) तथा innovative Technology (इनोवेटिव टेक्नोलॉजी) पर खास ध्यान दिया है।

इस कार में बहुत से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) को include किया है। जैसे voice assistance वगेरे। जो की ड्राइविंग को काफी सरल तथा comfortable करेगी।

Tata Avinya Electric Car, Catamaran की डिज़ाइन से इंस्पायर्ड (inspired) है। यह कार एक तरह से हैचबैक, SUV, तथा MPV कारों का एक मिक्सचर होगी।

और अंत में इस कार को MPV प्रकार की कार की केटेगरी में रखेंगे क्युकी यह कार Multi Purpose के लिए डिज़ाइन की जा रही है। दिखने में यह Eartiga अथवा तो Innova जैसी लम्बी होगी।

चलिए अब इस कार की इंटीरियर तथा एक्सटेरियर डिज़ाइन के बारे में थोड़ी चर्चा करते है।

क्या आप जानते है? Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही है।

Tata Avinya Interior and Exterior Design

इस कार की डिज़ाइन की बात करे तो पहले ही Impression में यह कार बहुत Innovative तथा Futuristic लग रही है। Avinya कार को पैसंजर (Passengers) की कम्फर्ट तथा रूमीनेस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जा रहा है।

Exterior Design

इस कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन (Exterior Design) की बात करे तो फ्रंट की तरफ तरफ स्टाइलिश क्लोज्ड ग्रिल (Stylish Closed Grill) देखने को मिल रही है। जो की अब सभी इलेक्ट्रिक कारों में कॉमन हो रहा है। और क्यों न हो, क्यूंकि closed grill से इलेक्ट्रिक कार की रेंज और बेहतर होती है।

  • Tata Avinya Electric Car
  • Tata Avinya Exterior Design
  • Tata Avinya Exterior Sides Design

Closed Grill के ऊपर लम्बी सी लीनियर LED Taillight लगी हुयी है। जो की इस कार के डिज़ाइन में चार चाँद लगा रही है।

इस कार के साइड्स की बात करे तो साइड्स से देखने पर यह कार काफी लम्बी दिखती है। इसकी व्हील्स (Wheels) की डिज़ाइन बहुत ही impressive तथा futuristic है। इसमें Alloy Aluminium wheels देखने को मिल सकती है जिसमे काफी कट एड्जेस देखने को मिल रहे है।

और पढ़े: Mahindra XUV 400 electric car, Launch Date, Price, Features

इस कार के डोर (Door) की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें फ्रेमलेस डोर्स (Frameless Doors) देखने को मिल रहे है। जो की एक दूसरे के अपोजिट साइड्स (Opposite Sides) में खुलते है। जिसे टाटा मोटर, बटरफ्लाई डोर (Butterfly Door) का नाम दे रहा है। क्यूंकि यह डोर खुलने पर बटरफ्लाई के खुले पंखो की तरह दीखते है। Doors फ्रेमलेस होने के कारन यह कार एकदम प्रीमियम लगती है।

Tata Avinya Butterfly Door Design
Image Credit: Carwale

पीछे की तरफ देखे तो इस कार में Tata Nexon की तरह पीछे का भाग थोड़ा निकला हुआ है। पीछे की तरफ भी लम्बी से लीनियर Taillight देखने को मिलती है। Taillight की डिज़ाइन इस तरह की गयी है की उसमे ही टाटा का New logo दिख रहा हो ऐसा लगता है।

Interior Design

वही इस कार की इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो कार लम्बी होने की वजह से कार में अंदर काफी फ्री स्पेस (Free Space) देखने को मिलेगी।

इस कार में हमें किसी भी प्रकार की LED Infotainment Screen नहीं देखने को मिलेगी जो की distraction तथा stress free driving को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। हालाँकि एक छोटी सी डिस्प्ले ड्राइवर के लिए स्टीयरिंग पर देखने को मिलेगी।

  • Tata Avinya Exterior Design
  • tata avinya interior seats design
  • tata avinya interior design
  • tata avinya steering display

वही सीट्स की बात करे तो avinya में बहुत ही comfortable तथा moveable seats होगी जिसे शायद 360 डिग्री घुमा भी सकते है। ऊपर की तरफ बढ़ा सा सनरूफ (Sunroof) भी देखने को मिल रहा है।

और पढ़े : वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी

Tata Avinya Range

Tata Avinya इलेक्ट्रिक कार की संभावित रेंज की बात करे तो इसकी 500 Km/Charge की रेंज हो सकती है।

Tata Avinya EV Battery and Charging details

इस कार में हाई रेंज बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेगी जो की अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग (Ultra Fast Charging) कैपेबिलिटी के साथ होगी। इस कार की बैटरी कैपेसिटी कितनी होगी इसके बारे में अभी कुछ डिटेल्स नहीं है। परन्तु शायद इसमें बड़ी बैटरी का उपयोग हो सकता है। जो की अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

Tata Avinya Price

Tata Avinya इलेक्ट्रिक कार की संभवित प्राइस की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 30 से 40 लाख के आसपास होगी। हालाँकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है प्राइस से लेकर।

Tata Avinya Launch Date

इस इलेक्ट्रिक कार की लांच डेट की बात करे तो यह कार साल 2025 में लांच की जाएगी। यह कार 2025 के किस महीने में किस तारीख को launch होगी उसकी अभी कोई भी पुस्टि नहीं की गयी है कंपनी की तरफ से।

अंतिम शब्द

टाटा की यह Avinya कार वास्तव में एकदम अविश्वसनीय है। खास करके इसकी Passenger Oriented Interior तथा Futuristic Exterior Design. इस कार की रेंज को भी ध्यान दे तो 500 Km/Charge की रेंज होने वाली है जो की शायद 30 मिनट की चार्जिंग में मिल जाये। जो की शायद ही अभी तक किसी ने सोचा होगा। Overall यह कार बहुत शानदार है बस अब इसकी कार की प्राइस effective रही तो यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में बहुत बड़ा चेंज ला सकती है।

और पढ़े: Kia EV6 की सम्पूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *