आ रही इलेक्ट्रिक छोटा हाथी, सिंगल चार्ज में देगी 200 KM की रेंज | Tata Intra EV
कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो छोटा हाथी सबसे ज्यादा पॉपुलर और डिमांडिंग व्हीकल है। लेकिन वह पेट्रोल अथवा तो डीज़ल पर चलता है। वही अगर इलेक्ट्रिक LCV की बात करें तो बहुत कम ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां है जिसका उपयोग मालसामान को लाने ले जाने के लिए होता है।
Tata Intra EV जल्द होगी लॉन्च
परन्तु हाल ही में टाटा मोटर्स ने एक नई इलेक्ट्रिक गाडी का इंटीरियर डिज़ाइन पेटेंट किया है। जो की टाटा की Upcoming LCV Tata Intra EV हो सकती है। इससे पहले टाटा ने Tata Ace EV को लॉन्च किया था जो की LCV है जिसका उपयोग मालसामान लाने ले जाने के लिए होता है।
Tata Intra की पावर तथा स्पेसिफिकेशन Tata Ace की तुलना में काफी अच्छा होता है। मतलब Tata Intra ज्यादा पावरफुल कमर्शियल व्हीकल है।
इसलिए Tata Intra EV भी अच्छे स्पेसिफिकेशन तथा पॉवरफुल इंजन के साथ आने की संभावना है। अगर Tata Intra के Petrol और diesel वाले वैरियंट की बात करें तो ये चार मॉडल में आता है। V10, V20, V30 और V50 जिसमे V10, V30 और V50 सिर्फ डीजल वाले वैरियंट है वही V20 मॉडल CNG + Petrol वैरिएंट पर है जो की एक eco friendly सलूशन है।
अगर आप Tata Intra के मॉडल सीरीज पर ध्यान देंगे तो आपको पता लगेगा की इसकी Odd नंबर की सीरीज जैसे की V10, V30 और V50 डीजल अथवा तो पेट्रोल बेस्ड है वही Even नंबर की सीरीज एक eco friendly सलूशन होता है उसकी को ध्यान में रखते हुए सायद Tata Intra EV यह V40 सीरीज में आये।
Tata Intra EV की इंटीरियर डिज़ाइन ऐसी हो सकती है।
यही नही टाटा द्वारा पेटेंट किये इंटीरियर डिज़ाइन से पता चलता है की यह गाडी इलेक्ट्रिक ही होने वाली है क्युकी इसमें आटोमेटिक गियर सिलेक्टर तथा Battery, Power तथा entertainment से जुडी चीज वास्तु के लिए टचस्क्रीन डिस्प्ले दिक् रही है जिससे ये अंदाज लगाया जा सकता है की Tata की Upcoming Intra EV इलेक्ट्रिक ही होगी।
Tata Intra EV का दमदार Specification तथा Power
Tata Intra EV की बात करें तो यह नई कमर्शियल LCV सिंगल चार्ज पर 200 KM तक की रेंज दे सकती है वही इसमें 50 Hp की पावर देखने को मिल सकती है। वही इस गाडी में Tata Ace EV की तुलना में थोड़ी ज्यादा भार वहन छमता (Load Carrying Capacity) देखने को मिले।
और पढ़े :