|

Tata Nexon और Tata Tiago में से कौन सी Electric Car बढ़िया रहेगी? जाने कम रेट पर ज्यादा फीचर वाली गाड़ी।

tata nexon vs tata tiago

Tata Nexon Electric Car Vs Tata Tiago Electric Car : टाटा कंपनी के द्वारा हर साल कोई ना कोई नया मॉडल लॉन्च किया ही जाता है। अगर आप टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार लेने का मन बना रहे हैं,तो आप Tata Nexon और Tata Tiago में से कोई भी इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी कार खरीद सकते हैं।

लेकिन अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि दोनों में से बेस्ट कार कौन सी है। जब भी किसी को गाड़ी खरीदनी होती है, तो दो गाड़ियों में कन्फ्यूजन होता ही है। चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह जानकारी देंगे की Tata Nexon Electric Car और Tata Tiago Electric Car में से कौन सी कार आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। जो कम प्राइस में आपको ज्यादा फीचर के साथ मिले।

Tata Nexon Electric Car Vs Tata Tiago Electric Car

Tata Nexon Electric Car Vs Tata Tiago Electric Car

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Nexon Electric Car और Tata Tiago Electric Car के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे और अंत में हम आपको यह भी बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। चलिए एक-एक करके सभी फीचर्स जान लेते हैं।

Range

दोनों गाड़ियों की तुलना की जाए, तो Tata Nexon की रेंज टाटा टियागो से ज्यादा बेहतर है।

Tata NexonTata Tiago
325-465 km250-315 km

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

Top Speed

अगर आप स्पीड पसंद करते हैं, तो Tata Nexon और Tata Tiago दोनों ही आपकी उम्मीद पर खरी उतर सकती हैंl लेकिन टाटा नेक्सन की स्पीड ज्यादा हैl

Tata NexonTata Tiago
140 kmph119.19 kmph
Tata Nexon

Battery Details

Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार की बैटरी Tata Tiago की तुलना में ज्यादा दमदार है। Tata Nexon में आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

SpecificationsTata NexonTata Tiago
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity30 kwh19.2 kwh
Charging Time10.5 hour3.6 Hour
Fast ChargingYesNo

और पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Acceleration & Torque

SpecificationsTata NexonTata Tigao
Torque215 Nm110 Nm

Design Details

Tata Nexon Electric Car और Tata Tiago Electric Car दोनों के ही डिजाइन को काफी ज्यादा शानदार बनाया गया है। देखा जाए तो दोनों का डिजाइन थोड़ा-थोड़ा एक जैसा ही लगता है, लेकिन लुक वाइस Tata Nexon ज्यादा दमदार लगती है।

Tata Nexon में आपको लाइट ग्रे, डार्क ग्रे नेवी ब्लू, मेहरूम, स्काई ब्लू और कुल मिलाकर 7 कलर ऑप्शन मिल जाएंगेl लेकिन Tata Tiago में आपको स्काई ब्लू, ब्लैक, लाइट ग्रे, व्हाइट और ग्रीन कलर मिलाकर पांच कलर ही मिल पाएंगे।

और पढ़े : Tata Altroz EV Car | प्राइस | माइलेज | टॉप स्पीड | लॉन्च डेट

देखा जाए तो Tata Nexon की इलेक्ट्रिक कार में ऑप्शन ज्यादा अवेलेबल है। Tata Nexon Suv बॉडी और Tata Tiago  Hatchback बॉडी की बनी हुई है।

Tata Tiago

Features

FeaturesTata NexonTata Tigao
Company NameTataTata
Seating Capacity55
Engine TypePermanent Magnet Synchronous MotorPermanent Magnet Synchronous Motor
Emission NormZero Talilpipe EmissionBs VI
Adjustable SteeringNot availableAvailable
Keyless entryYesNo
Power SteeringYesYes
Number Of Airbags62
Length39943769
Kerb Weight14001235
Boot Space350 liters240 liters
Wheels sizeR16R14
Motor Power30 kwh19.2 kwh
Android AutoYesNo
Fast ChargingYesNo

Pricing

Tata Tiago का प्राइस Tata Nexon से कम है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपए तक का है, तो आपके लिए टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार काफी बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है।

Tata NexonTata Tigao
15.69 Lakh9.11 Lakh

और पढ़े : CNG कार और इलेक्ट्रिक कार में कोनसी बेहतर | Electric Car Vs CNG Car

Warranty details

Tata NexonTata Tigao
3 Years/125000 kms3 Years/125000 kms

User Experience

अगर हम Tata Nexon Suv बॉडी और Tata Tiago  Hatchback में से बेस्ट एक्सपीरियंस गाड़ी की बात करें,तो दोनों गाड़ियों को Same रेटिंग दी गई है। जिस हिसाब से दोनों गाड़ियों का प्राइस है,अपने प्राइस के अकॉर्डिंग दोनों ही गाड़ियां बेस्ट हैं।

और पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स तथा फीचर्स

Tata Nexon Suv बॉडी और Tata Tiago में से कौन सी कार खरीदें

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों इलेक्ट्रिक कार के रेट के बारे में जानकारी दी है। Tata Nexon का प्राइस टाटा टियागो से लगभग 6,00,000 ज्यादा है।  फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो के कंपैरिजन में Tata Nexon के फीचर्स ज्यादा अच्छे हैं। अगर आपका बजट 10 लाख रुपए तक का है,तो आपको टाटा टियागो खरीदी लेनी चाहिएl

क्योंकि 10 लाख रुपए के बजट में दूसरी कंपनियों के कंपैरिजन में टाटा टियागो काफी अच्छी गाड़ी है। यदि आप ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं, तो Tata Nexon आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ में आ गई होगी।

अब आप अपने बजट और चॉइस के आधार पर कोई भी इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी इन दोनों गाड़ी में से सही गाड़ी चुनने में आसानी हो सके।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *