इस इलेक्ट्रिक बाइक पर मिल रहा है बंपर Diwali Offer, 20000 रुपये तक Discount, 180 KM की रेंज, Tork Kratos Electric Bike
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस दिवाली में Tork Motors की तरफ से दिए जाने वाला ऑफर Diwali Delight के बारे में जो भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली मोटरसाइकिल (Tork Kratos R) पेश कर रहा है । आपके जानकारी के लिए बता दे , ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, तो https://booking.torkmotors.com दिए गए लिंक पर क्लिक करके बुक कर सकते है।
पर उससे पहले इस ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी और टॉर्क मोटर्स अपने जिस इलेक्ट्रिक बाइक पर यह ऑफर दे रहा है , उसके फीचर्स के बारें में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
Tork Kratos Electric Bike Diwali Offer 2023
टॉर्क मोटर्स यह ऑफर अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Tork Kratos R पर दे रहा है । जो भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली मोटरसाइकिल है। और अगर आप इस दिवाली डिलाइट ऑफर में इसे खरीदते है , तो इस ऑफर में आप के 22,000 रुपए बचेंगे साथ ही आप को बजट फ्रेंडली रेट पर कमाल की मोटरसाइकिल मिलेगी।
Tork Kratos R की Design और Features
टॉर्क क्रेटोस काफी cool दिखता है। एंगुलर और फ्यूचरिस्टिक एलईडी हेडलाइट से लेकर तेज और एंगुलर फॉक्स रेडिएटर काफिन तक, क्रेटोस शानदार दिखता है।
स्पोर्टी स्टांस को स्प्लिट सीट, शार्प टेल सेक्शन और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, ज्वाइंट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सप्लीमेंट किया गया है. एलसीडी डिजिटल कंसोल मोशन, सिलेक्टेड राइडिंग मोड, ट्रिप मीटर और यहां तक कि मोटर और बैटरी टेंपरेचर इंक्लूडिंड सभी आवश्यक रीड-आउट प्रोवाइड करता है, जो काफी यूजफुल साबित होते हैं।
Tork kratos R का Engine और शानदार Performance
टॉर्क क्रेटोस आर एक एक्सियल फ्लक्स मोटर द्वारा ऑपरेटेड है जिसमें 4 किलोवाट की कांस्टेंट पावर के साथ 9 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 38 nm का मैक्सिमम मोटर टॉर्क है। बेस क्रेटोस की मैक्सिमम पावर 7.5 किलोवाट और टॉर्क 28 nm है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल के लिए 4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की गति का दावा किया गया है, जबकि क्रेटोस आर ने 0-40 किमी प्रति घंटे की गति का दावा किया है। क्रेटोस आर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। और यह 180 किलोमीटर की हाईएस्ट रेंज भी देता है ।
Tork Kratos R Ride और Handling
Tork kratos R की सवारी कमाल की है और यह टूटे-फूटे हिस्सों, गड्ढों पर भी चलेगी और सवार को सस्पेंशन से कोई असुविधा या हार्डनेस महसूस नहीं होगी। टोर्क क्रेटोस अपनी स्पोर्टी उपस्थिति को बरकरार रखता है, जोर से धक्का देने पर भी अपना कंट्रोल नहीं खोता है ।
इसमें एमआरएफ टायर हैं, और इन टायरों की एक बेहतर पैर के साथ दांव लगा सकते हैं, क्रेटोस फिक्स्ड रूप से बेहतर मोबिलिटी और जोर से धक्का देने के सेल्फ कॉन्फिडेंस का वादा करता है।
Tork Kratos R के specification और Features
क्रेटोस आर में एक साधारण एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो स्पीड, सिलेक्टेड मोड, रेंज, साथ ही बैटरी और मोटर टेंपरेचर जैसी जानकारी दिखाएगा। क्रेटोस आर में जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फंक्शन, मोटर वॉक असिस्ट , क्रैश अलर्ट, राइड एनालिटिक्स, स्मार्ट चॉइस जैसी सुविधाएं हैं।
इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी होंगे, जो कि पेश किए जाएंगे, साथ ही क्रेटोस के फ्यूचर इटरेशंस में सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए से और ज्यादा सुविधाएँ पेश की जाएंगी। कुल मिलाकर, क्रेटोस के स्पोर्टी स्टांस और प्रीमियम डिज़ाइन को पूरा करता है
Tork Kratos R Price
टॉर्क क्रेटोस की शुरुआती कीमत 1,67,499 रुपए है , जो इस दिवाली डिलाइट ऑफर में 20000 रुपए की बेनिफिट्स के साथ अवेलेबल है । यह ऑफर खत्म हो इससे पहले इस ले कर अपनी सेविंग्स बचाए ।
इसके अलावा इसके आसान ईएमआई ऑप्शंस के साथ क्रेटोस आर की सवारी कर सकते है ।जो आपको 4,999/- प्रति माह में 6.99% की ब्याज दर से मिलेगी ।
और पढ़े :
- Diwali Offer: Ola S1 Pro Electric Scooter, 30000 तक की बचत, सीमित समय के लिए, जल्दी करें
- Diwali Offer: Hero Vida V1 पर मिल रहा ₹21000 का बम्पर Discount, जानियें कैंसे
- Festival Offer: Ampere Magnus EX Electric पर 14000 Discount और ₹10000 Cashback
- Komaki की SE Dual electric scooter पर Festive offer, जानिए features, price सब कुछ
- Diwali Offer: Ather Electric Scooter पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ले आये घर !
- Diwali Offer: Hop Electric Scooter ने दिया बंपर Discount, जीरो डाउनपेमेंट के साथ घर लाये Scooter